Advertisment

Ram Kapoor Weight Loss:राम कपूर ने क्यों घटाया वजन? रिवील की वजह

ताजा खबर: टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता राम कपूर अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ हाल ही में हुए जबरदस्त वजन घटाने की वजह से भी सुर्खियों में हैं.

New Update
Ram Kapoor Weight Loss
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता राम कपूर (Ram Kapoor) अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ हाल ही में हुए जबरदस्त वजन घटाने की वजह से भी सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज़ (Ram Kapoor Transformation Photo) वायरल हो चुकी हैं और लोग यह जानने को उत्सुक थे कि क्या उन्होंने वज़न घटाने (Ram Kapoor Weight Loss) के लिए किसी मेडिकेशन जैसे Ozempic का सहारा लिया है? लेकिन अब खुद राम कपूर ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

फराह खान पहुँचीं राम कपूर के घर (Farah Khan Vlog)

farah khan ram kapoor

हाल ही में फिल्म डायरेक्टर फराह खान ने एक व्लॉग के जरिए राम कपूर और उनकी पत्नी गौतमी कपूर के घर का दौरा किया. इस दौरान फराह के साथ उनके कुक दिलीप भी मौजूद थे. जैसे ही फराह और दिलीप घर में दाखिल हुए, दिलीप ने राम कपूर को देखकर उन्हें "टाइगर श्रॉफ" कहा और गौतमी कपूर को "दीपिका पादुकोण" बुला दिया. यह सुनकर गौतमी खुशी से खिल उठीं.

फराह खान ने पूछा- "क्या अब ज्यादा काम मिल रहा है?" 

घर में बातचीत के दौरान फराह खान ने राम कपूर से पूछा कि क्या वज़न घटाने के बाद उन्हें ज़्यादा काम मिलने लगा है? इस पर राम कपूर ने बिल्कुल साफ शब्दों में कहा,"कुछ लोग एक स्तर पर पहुंच जाते हैं, जहां उन्हें काम उनके टैलेंट की वजह से मिलता है. मैं कोई स्टार नहीं हूं, मेरा नाम खान नहीं है. मैं चाहे मोटा हूं या पतला, मुझे काम मिलता है. मैंने ये ट्रांसफॉर्मेशन किसी करियर के लिए नहीं, बल्कि अपने लिए किया है. मैंने खुद से वादा किया था कि 50 साल की उम्र में खुद को बदलूंगा."

फराह ने किया विरोध- "तुम बड़े स्टार हो"

Ram Kapoor

राम कपूर के 'मैं स्टार नहीं हूं' वाले बयान पर फराह खान तुरंत प्रतिक्रिया देती हैं और कहती हैं,"तुम बड़े स्टार हो."उनकी बात पर सब हंस पड़ते हैं और माहौल हल्का-फुल्का हो जाता है.'मिस्ट्री' में राम का दमदार किरदार.वर्कफ्रंट की बात करें तो राम कपूर इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज़ 'मिस्ट्री' में नजर आ रहे हैं, जो अमेरिकन शो 'Monk' की हिंदी रीमेक है. इस शो में वह एक पूर्व मुंबई पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जो गंभीर OCD से जूझते हुए भी जटिल केस सुलझाते हैं. इस सीरीज़ में उनके साथ मोना सिंह (ACP सेहमत सिद्दीकी), शिखा तलसानिया, क्षितिज डेटे और नमंतर राजेंद्र जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. शो JioHotstar पर स्ट्रीम हो रहा है.

खुद के लिए किया ट्रांसफॉर्मेशन

Ram Kapoor

राम कपूर का यह बयान एक प्रेरणा है उन सभी के लिए जो सिर्फ समाजिक दबाव या करियर की मजबूरी में बदलाव लाने की सोचते हैं. उन्होंने यह साबित किया कि स्वस्थ शरीर और आत्मसंतोष के लिए किया गया बदलाव सबसे सच्चा और टिकाऊ होता है.

Ram Kapoor Weight Loss | Ram Kapoor Controversy | ram kapoor series | bollywood update farah khan | farah khan vlog | farah khan news 

Read More

Shweta Tiwari ex-husband:Raja Chaudhary का बड़ा खुलासा: "श्वेता तिवारी का Cezanne Khan से था अफेयर, तलाक 2003 में ..."

25 Years Of Kareena Kapoor: करीना कपूर खान ने पूरे किए बॉलीवुड में 25 साल,गीत से पू तक, जानिए उनके 5 सबसे यादगार किरदार

Incomplete love stories of bollywood:बॉलीवुड की सबसे चर्चित अधूरी प्रेम कहानियां, जिनका अंजाम नहीं हुआ हैप्पी एंडिंग

Shefali Jariwala Death:शेफाली जरीवाला की मौत से उठे सवाल: एंटी-एजिंग इंजेक्शन बना कारण?

Advertisment
Latest Stories