Advertisment

निर्देशक Anil Sharma ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दर्शकों का जताया आभार

ताजा खबर: निर्देशक अनिल शर्मा की रिलीज हुई फिल्म ‘वनवास’  को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. इसी सिलसिले में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया.

New Update
Director Anil Sharma
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

20 दिसंबर को सिनेमाघरों में निर्देशक अनिल शर्मा की रिलीज हुई फिल्म ‘वनवास’  को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. इसी सिलसिले में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. जहाँ उन्होंने फिल्म की कहानी, दर्शकों से मिल रहे प्यार, फिल्म की प्रेरणा और नाना पाटेकर इस फिल्म से कैसे जुड़े, फिल्म को टैक्स फ्री करना सहित कई मुद्दों पर बात की. 

Vanvaas: Gadar 2 Director Anil Sharma Announces New Film On Dussehra

अनिल शर्मा ने दर्शकों से मिल रहे प्यार के बारे में बताते हुए कहा कि लोग बहुत सारे कमेंट्स कर रहे हैं. वे फिल्म देखकर भाव-विभोर हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने अपना एक अनुभव भी साझा किया, जहाँ उन्होंने बताया कि वह एक थिएटर में गए थे, असल में वह पब्लिक का रिएक्शन देखना चाहते थे. फिल्म खत्म होने के बाद जब पब्लिक को पता चला कि मैं (अनिल शर्मा) भी वहां मौजूद हूँ, तो पब्लिक में से एक बुजुर्ग आदमी मेरे पास आया और आकर मुझसे लिपटकर रोने लगा. यकीनन उसे यह फिल्म बहुत पसंद आई है. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह फिल्म लोगों के मन को छू रही है. 20-22 साल में कभी-कभी ऐसी फिल्म आती है. मुझे फिल्म के लिए बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनिल शर्मा ने यह भी कहा कि फिल्म को लेकर मुझे बहुत सारे मैसेज और फोन आ रहे हैं कि क्या कहूं,  मैं लोगों के प्यार का शुक्रगुजार हूँ. मेरी फिल्म से दर्शक एक्शन की उम्मीद करते हैं लेकिन ये एक्शन फिल्म नहीं है, यह पारिवारिक फिल्म है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने सोचा था कि हम एक ऐसी फिल्म बनाएं, जिससे लोगों को सुख मिले. हम चाहते हैं कि लोग अपने घर और माता-पिता की अहमियत सीखें. यही कारण है कि मैंने ये फिल्म बनाई. 

Gadar 2' Director Anil Sharma Opens Up About 'Vanvaas' and His Creative  Journey | LatestLY

मीडिया के सवाल-जवाब में उन्होंने कहा कि लोग ‘बागवान’ फिल्म की तारीफ करते हैं. यह सब मुझे भी अच्छा लगता है. अवतार भी ऐसी ही कहानी है. एक निर्देशक के तौर पर हमारी जो नैतिक जिम्मेदारी बनती है, उसे ही हमने निभाया है. 

टैक्स-फ्री हो फिल्म 

Director Anil Sharma announces film Vanvaas featuring Utkarsh Sharma

टैक्स-फ्री के प्रश्न पर ‘वनवास’  के निर्देशक ने कहा कि वह जल्द ही इसे लेकर सरकार से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि फिल्म को टैक्स-फ्री होना चाहिए, क्योंकि यह समाज में एक बड़ा बदलाव लाने की क्षमता रखती है. यह फिल्म न केवल एक मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह समाज में माता-पिता के प्रति जिम्मेदारी और प्यार को फिर से जगाने का काम करती है. इसे टैक्स-फ्री होना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें और इसका संदेश समाज तक पहुँच सके.

नाना पाटेकर के साथ अनुभव 

Nana Patekar says 'Vanvaas' is one of his best films till date | Hindi  Movie News - Times of India
इस प्रेस कांफ्रेस में अनिल शर्मा ने नाना पाटेकर के साथ काम करने के अपने अनुभव को भी साझा किया. उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें केवल कहानी सुनाई और वह तुरंत इसके लिए तैयार हो गए. उनका काम बहुत मेहनत और समर्पण से किया गया है. वह शूटिंग के दौरान सभी को प्यार से खाते-पीते हैं और यूनिट के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं. उनके साथ काम करना मेरे लिए एक सीखने का अनुभव था.

फिल्म का संदेश

Nana Patekar And Utkarsh Sharma To Head To Banaras For Vanvaas Film  Promotions

फिल्म के संदेश के बारे में उन्होंने कहा कि फिल्म के अंत में मैंने संदेश दिया है – “Go and hug your parents” . हमें यह याद रखना चाहिए कि हमारे माता-पिता का स्थान हमारे जीवन में सबसे ऊपर है. मैं चाहता हूँ कि लोग इस फिल्म को देखकर अपने परिवार और खासकर अपने माता-पिता के प्रति अपनी जिम्मेदारी और प्यार को समझें और उसे निभाएं.

आपको बता दें कि  फिल्म ‘वनवास’ एक पारिवारिक फिल्म है. जिसमें एक बुजुर्ग बाप को उसकी औलाद दूसरे शहर में छोड़ आते है. यह फिल्म बेहद भावुक है. 

By Priyanka Yadav

Read More

Vijay ने Varun Dhawan द्वारा थेरी के रीमेक Baby John पर तोड़ी चुप्पी

कॉमेडी किंग Raju Srivastav की लाइफ के कुछ अनसुने किस्से

Baby John Review: वरुण धवन के एक्शन और इमोशन ने जीता फैंस का दिल

पीएम मोदी समेत इन स्टार्स ने Shyam Benegal को दी श्रद्धांजलि

Advertisment
Latest Stories