/mayapuri/media/media_files/2024/12/25/0puyYFTYE4bEywhCYEV6.png)
20 दिसंबर को सिनेमाघरों में निर्देशक अनिल शर्मा की रिलीज हुई फिल्म ‘वनवास’ को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. इसी सिलसिले में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. जहाँ उन्होंने फिल्म की कहानी, दर्शकों से मिल रहे प्यार, फिल्म की प्रेरणा और नाना पाटेकर इस फिल्म से कैसे जुड़े, फिल्म को टैक्स फ्री करना सहित कई मुद्दों पर बात की.
अनिल शर्मा ने दर्शकों से मिल रहे प्यार के बारे में बताते हुए कहा कि लोग बहुत सारे कमेंट्स कर रहे हैं. वे फिल्म देखकर भाव-विभोर हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने अपना एक अनुभव भी साझा किया, जहाँ उन्होंने बताया कि वह एक थिएटर में गए थे, असल में वह पब्लिक का रिएक्शन देखना चाहते थे. फिल्म खत्म होने के बाद जब पब्लिक को पता चला कि मैं (अनिल शर्मा) भी वहां मौजूद हूँ, तो पब्लिक में से एक बुजुर्ग आदमी मेरे पास आया और आकर मुझसे लिपटकर रोने लगा. यकीनन उसे यह फिल्म बहुत पसंद आई है. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह फिल्म लोगों के मन को छू रही है. 20-22 साल में कभी-कभी ऐसी फिल्म आती है. मुझे फिल्म के लिए बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनिल शर्मा ने यह भी कहा कि फिल्म को लेकर मुझे बहुत सारे मैसेज और फोन आ रहे हैं कि क्या कहूं, मैं लोगों के प्यार का शुक्रगुजार हूँ. मेरी फिल्म से दर्शक एक्शन की उम्मीद करते हैं लेकिन ये एक्शन फिल्म नहीं है, यह पारिवारिक फिल्म है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने सोचा था कि हम एक ऐसी फिल्म बनाएं, जिससे लोगों को सुख मिले. हम चाहते हैं कि लोग अपने घर और माता-पिता की अहमियत सीखें. यही कारण है कि मैंने ये फिल्म बनाई.
मीडिया के सवाल-जवाब में उन्होंने कहा कि लोग ‘बागवान’ फिल्म की तारीफ करते हैं. यह सब मुझे भी अच्छा लगता है. अवतार भी ऐसी ही कहानी है. एक निर्देशक के तौर पर हमारी जो नैतिक जिम्मेदारी बनती है, उसे ही हमने निभाया है.
टैक्स-फ्री हो फिल्म
टैक्स-फ्री के प्रश्न पर ‘वनवास’ के निर्देशक ने कहा कि वह जल्द ही इसे लेकर सरकार से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि फिल्म को टैक्स-फ्री होना चाहिए, क्योंकि यह समाज में एक बड़ा बदलाव लाने की क्षमता रखती है. यह फिल्म न केवल एक मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह समाज में माता-पिता के प्रति जिम्मेदारी और प्यार को फिर से जगाने का काम करती है. इसे टैक्स-फ्री होना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें और इसका संदेश समाज तक पहुँच सके.
नाना पाटेकर के साथ अनुभव
इस प्रेस कांफ्रेस में अनिल शर्मा ने नाना पाटेकर के साथ काम करने के अपने अनुभव को भी साझा किया. उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें केवल कहानी सुनाई और वह तुरंत इसके लिए तैयार हो गए. उनका काम बहुत मेहनत और समर्पण से किया गया है. वह शूटिंग के दौरान सभी को प्यार से खाते-पीते हैं और यूनिट के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं. उनके साथ काम करना मेरे लिए एक सीखने का अनुभव था.
फिल्म का संदेश
फिल्म के संदेश के बारे में उन्होंने कहा कि फिल्म के अंत में मैंने संदेश दिया है – “Go and hug your parents” . हमें यह याद रखना चाहिए कि हमारे माता-पिता का स्थान हमारे जीवन में सबसे ऊपर है. मैं चाहता हूँ कि लोग इस फिल्म को देखकर अपने परिवार और खासकर अपने माता-पिता के प्रति अपनी जिम्मेदारी और प्यार को समझें और उसे निभाएं.
आपको बता दें कि फिल्म ‘वनवास’ एक पारिवारिक फिल्म है. जिसमें एक बुजुर्ग बाप को उसकी औलाद दूसरे शहर में छोड़ आते है. यह फिल्म बेहद भावुक है.
By Priyanka Yadav
Read More
Vijay ने Varun Dhawan द्वारा थेरी के रीमेक Baby John पर तोड़ी चुप्पी
कॉमेडी किंग Raju Srivastav की लाइफ के कुछ अनसुने किस्से
Baby John Review: वरुण धवन के एक्शन और इमोशन ने जीता फैंस का दिल
पीएम मोदी समेत इन स्टार्स ने Shyam Benegal को दी श्रद्धांजलि