Advertisment

एक्ट्रेस Divya Seth Shah की बेटी Mihika Shah का हुआ निधन

ताजा खबर: दिव्या सेठ शाह की इकलौती बेटी मिहिका शाह का महज 24 साल की उम्र में  निधन हो गया है. बेटी के निधन की जानकारी खुद दिव्या ने सोशल मीडिया पर दी है.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Divya Seth Shah
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Divya Seth Shah: टीवी इंडस्ट्री से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह की इकलौती बेटी मिहिका शाह का महज 24 साल की उम्र में  निधन हो गया है. कहा जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार थी. बेटी के निधन की जानकारी खुद मिहिका शाह की मां दिव्या सेठ ने सोशल मीडिया पर दी है.

अचानक हुआ मिहिका शाह का निधन

आपको बता दें एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह की बेटी मिहिका शाह का सोमवार, 5 अगस्त को मुंबई में अचानक निधन हो गया. परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, मिहिका शाह को पहले बुखार हुआ, जिसके बाद उन्हें दौरा पड़ा. परिवार इस अप्रत्याशित नुकसान से हैरान है और उन्होंने 8 अगस्त को 4 से 6 बजे तक प्रार्थना सभा का आयोजन किया है. इस दुख की घड़ी में कई फैंस दिव्या सेठ को उनके पोस्ट पर संवेदनाएं भेज रहे हैं और मिहिका को भी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

कुछ दिनों पहले ही दिव्या सेठ ने की थी पोस्ट शेयर


आपको बता दें कि दिव्या ने पिछले हफ्ते एक दिल छू लेने वाली पोस्ट शेयर की थी. इस फोटो में माहिका अपनी मां दिव्या और नानी सुषमा के साथ नजर आ रही हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'डीएनए ही एकमात्र वास्तविकता है. बाकी सब बहुत मेहनत है. मदरशिप का शुक्रिया.' तस्वीर में उनके बीच गहरे प्यार और मज़बूत रिश्ते को खूबसूरती से दर्शाया गया था.

कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं दिव्या सेठ

दिव्या सेठ की बात करें तो उन्हें जब वी मेट, दिल धड़कने दो, आर्टिकल 370 जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. इसके अलावा वह बनेगी अपनी बात और देख भाई देख जैसे पॉपुलर शो का हिस्सा रह चुकी हैं. 

ReadMore:

जब स्कूल में Vikrant Massey के गुस्से से चली जाती एक बच्चे की जान

सुभाष घई ने दिलीप कुमार, बिग बी और शाहरुख संग काम करने पर कहीं ये बात

Ali Asgar ने कॉमेडी शो में 'दादी' का किरदार निभाने पर दिया रिएक्शन!

सलमान- संजय दत्त और एपी ढिल्लों का सॉन्ग 'ओल्ड मनी' इस दिन होगा रिलीज

Advertisment
Latest Stories