/mayapuri/media/media_files/ornx3L9AU7UU5JRixRuo.png)
सुभाष घई 80 और 90 के दशक में हिंदी सिनेमा के सबसे प्रमुख और सफल फिल्म निर्माताओं में से एक थे. यही नहीं सुभाष घई बॉलीवुड के कुछ मशहूर कलाकारों के बारे में अपनी ईमानदार राय साझा करने से पीछे नहीं हटते हैं. इस बीच सुभाष घई ने हाल ही में बॉलीवुड के कई दिग्गजों के साथ काम करने के बारे में बात की. फिल्म निर्माता ने दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन को महान अभिनेता बताया.
स्टार्स को लेकर सुभाष घई ने शेयर किए अपने विचार
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/12/Subhash-Ghai.jpg)
दरअसल, हाल में सुभाष घई ने स्टार्स पर अपने स्पष्ट विचार शेयर किए. फिल्म निर्माता ने हीरो में जैकी श्रॉफ को पेश करने वाले, ऋषि कपूर के साथ कर्ज़, दिलीप कुमार और राजकुमार के साथ सौदागर और शाहरुख खान के साथ परदेस जैसी अविस्मरणीय फिल्में बनाने वाले एक्टर को लगातार आश्वासन की तलाश करने वाले “बच्चे” के रूप में वर्णित किया.
शाहरुख खान हैं अच्छे एक्टर
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/subhash.jpg)
वहीं सुभाष घई ने शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए उन्हें एक अच्छा एक्टर बताया. उन्होंने कहा, “एक अच्छा अभिनेता वह व्यक्ति होता है जो सीन्स को समझता है और उससे बेहतर प्रदर्शन करता है, इस तरह कि निर्देशक को भी लगता है कि उसने दृश्य को लिखित स्क्रिप्ट से परे ले लिया है. मैंने ऐसे अभिनेताओं के साथ काम किया है जो उस समय स्टार नहीं थे, लेकिन उनके अपने गुण थे. उदाहरण के लिए, मैंने शाहरुख के साथ परदेस में काम किया है और कभी-कभी मुझे ऐसा लगता था कि उन्होंने स्क्रिप्ट में जो लिखा था, उससे सीन्स चुरा लिए हैं. हालांकि हमारे बीच मतभेद थे और हम बहस करते थे,लेकिन अगर वह वास्तव में प्रदर्शन कर रहा है, तो वह एक दृश्य को उठाकर उसे ऊपर उठा सकता है”.
शाहरुख खान संग मनमुटाव को लेकर सुभाष घई ने कही ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/eb21f902c360385ab07cac9f933177f24c16d4f16903986603150e61f5150858.jpeg)
दरअसल, सुभाष घई ने हालिया चैट शो के दौरान शाहरुख खान के साथ फिल्म 'परदेस' में काम करने के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "जैसे मैंने परदेस में शाहरुख के साथ काम किया. उनका और मेरा मन-मुताव चलता रहता था, तू-तू मैं -मैं चलती रहती थी फिर कर्ज (1980) के बाद मैंने सोचा जितने भी वर्तमान सितारे हैं उनके साथ पिक्चर नहीं बनती है अगर पिक्चर असली बनानी है".
जैकी श्रॉफ और शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर बोले निर्देशक
/mayapuri/media/post_attachments/d92042d297fbd8dea506b22d19b6c9197f6a6f9ad14659748c72aeaad19044ac.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
सुभाष घई ने चैट शो के दौरान जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में बात करते हुए कहा, "पांच किस्म के एक्टर होते हैं सर. एक होता है नॉन-एक्टर, और एक होता है खराब एक्टर. बुरे एक्टर थे जैकी श्रॉफ. एक्टर हैं अनिल कपूर... जो ओवरकॉन्फिडेंट थे उनमें हमेशा शत्रुघ्न सिन्हा थे. शत्रुघ्न का सबसे बड़ा प्रॉब्लम था कि वो टाइम पे कभी नहीं पहुंचता था”.
दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन हैं महान एक्टर
/mayapuri/media/post_attachments/d3803b2e9b7cd75f8cb250fe055fb49e678d9dbaabc0cca96662257ebea125d1.jpg)
सुभाष घई ने दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन को लेकर कि "अन्य महान अभिनेता हैं और उनमें दिलीप कुमार साहब भी हैं. वे एक खराब लिखे गए दृश्य को इस तरह से निभाते थे कि लोगों को लगता था कि यह एक महान सीन्स है. वे एक सीन्स से बहुत ऊपर उठ जाते हैं. अमिताभ बच्चन ऐसे ही हैं और कभी-कभी ऋषि कपूर भी उसी तरह से अभिनय करते थे. उनकी फिल्में खराब हो सकती हैं लेकिन उनका अभिनय नहीं".
Read More:
Ali Asgar ने कॉमेडी शो में 'दादी' का किरदार निभाने पर दिया रिएक्शन!
सलमान- संजय दत्त और एपी ढिल्लों का सॉन्ग 'ओल्ड मनी' इस दिन होगा रिलीज
भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम न करने पर Sanam Saeed ने दिया बयान
'Son of Sardaar 2' का हिस्सा नहीं होंगे Sanjay Dutt, जानिए वजह!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)