/mayapuri/media/media_files/2026/01/17/dostana-2-2026-01-17-15-48-27.jpg)
Dostana 2: प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी फिल्म ‘दोस्ताना 2’ (Dostana 2) के लिए विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और लक्ष्य (Lakshya) को फाइनल कर लिया है. इस नई कास्टिंग की खबर सामने आते ही फैंस बड़े पर्दे पर दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने को लेकर उत्साहित हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रांत मैसी और लक्ष्य जल्द ही‘दोस्ताना 2’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं, जिससे फिल्म से जुड़ा इंतज़ार और भी बढ़ गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं ‘दोस्ताना 2’ की शूटिंग कब शुरु होगी.
Dostana 2: दोस्ताना 2 में विक्रांत मैसी संग स्क्रीन शेयर करेंगे लक्ष्य
कब शुरु होगी दोस्ताना 2 की शूटिंग? (When will the shooting of Dostana 2 start?)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/17/dostana-2-2026-01-17-15-51-51.jpg)
दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, "विक्रांत मैसी और लक्ष्य फरवरी में दोस्ताना 2 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. हालांकि आगे की डिटेल्स अभी भी कॉन्फिडेंशियल हैं, लेकिन उनकी पार्टनरशिप काफी रोमांचक होने की उम्मीद है."
विक्रांत मैसी ने दोस्ताना 2 को लेकर दिया था ये बयान
वहीं दोस्ताना 2 में अपने शामिल होने के बारे में बात करते हुए, विक्रांत मैसी ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मुझे लगता है कि यह जानकारी पहले से ही पब्लिक है. मुझे नहीं पता कि मैं क्यों चुप हूँ. मैं दोस्ताना 2 का हिस्सा हूँ. यह धर्मा के साथ मेरी पहली फिल्म है." बता दें कि लक्ष्य पहले दोस्ताना 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे. हालांकि, उन्होंने आखिरकार किल से एक्टिंग में डेब्यू किया, जिसमें वह राघव जुयाल के साथ दिखे.
कब हुआ था फिल्म 'दोस्ताना 2' का एलान (When was the film 'Dostana 2' announced?)
आपकी जानकारी के लिए बता दें साल 2021 में धर्मा प्रोडक्शंस ने एक आधिकारिक बयान शेयर करते हुए कहा था कि वे क्रिएटिव डिफरेंस के चलते दोस्ताना 2 को रोक रहे हैं. इसके बाद कार्तिक और करण जौहर के बीच विवाद की खबरें आईं. हालांकि, समय के साथ अब यह विवाद खत्म हो चुका है और दोनों फिल्म नागजीला में साथ काम कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर-फिल्ममेकर ने अपने नए सफर का एक पोस्टर शेयर कर फिल्म के बारे में जानकारी दी. नागजिला अगले साल अगस्त 2026 में रिलीज होगी.
Madhu Mantena: मधु मंटेना और पत्नी इरा त्रिवेदी जल्द बनने वाले हैं माता-पिता
कब रिलीज हुई थी फिल्म 'दोस्ताना'? (When was the film 'Dostana' released?)
दोस्ताना 2008 की भारतीय हिंदी भाषा की रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म है, जिसे तरुण मनसुखानी ने लिखा और निर्देशित किया है तथा धर्मा प्रोडक्शंस के तहत हीरू यश जौहर और करण जौहर द्वारा निर्मित किया गया है. फ़िल्म में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Happy Patel Khatarnak Jasoos: वीर दास की ‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ ने दर्शकों को किया निराश
विक्रांत मैसी और लक्ष्य का वर्कफ्रंट
अपकमिंगप्रोजेक्ट्स की बात करें तो, विक्रांत मैसी अगली बार विशाल भारद्वाज की फिल्म ओ'रोमियो में दिखाई देंगे. शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के लीड रोल वाली यह फिल्म 13 फरवरी, 2026 को थिएटर में रिलीज होने वाली है. वहीं लक्ष्य को आखिरी बार आर्यन खान की डायरेक्ट की हुई सीरीज़, द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में देखा गया था. एक्टर अब अनन्या पांडे के साथ 'चांद मेरा दिल' में नजर आएंगे.
Frequently Asked Questions (FAQ
Q1. दोस्ताना 2 को लेकर हाल ही में क्या अपडेट आया है? (What is the latest update on Dostana 2?)
A1. करण जौहर ने फिल्म दोस्ताना 2 के लिए विक्रांत मैसी और लक्ष्य को फाइनल कर लिया है.
Q2. दोस्ताना 2 के निर्माता और निर्देशक कौन हैं? (Who is producing Dostana 2?)
A2. दोस्ताना 2 को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और यह धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है.
Q3. दोस्ताना 2 में मुख्य कलाकार कौन हैं? (Who are the lead actors in Dostana 2?)
A3. फिल्म में विक्रांत मैसी और लक्ष्य मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
Q4. फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी? (When will the shooting of Dostana 2 begin?)
A4. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोस्ताना 2 की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने वाली है.
Q5. फैंस इस फिल्म को लेकर क्यों उत्साहित हैं? (Why are fans excited about the film?)
A5. फैंस विक्रांत मैसी और लक्ष्य की फ्रेश ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं.
Tags : dostana 2 update
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/cover-2676-2026-01-16-18-38-43.png)