/mayapuri/media/media_files/2026/01/17/happy-patel-khatarnak-jasoos-2026-01-17-13-33-07.jpg)
Happy Patel Khatarnak Jasoos: कॉमेडी फिल्म ‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ (Happy Patel: Khatarnak Jasoos ) आखिरकार 16 जनवरी, शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का को-डायरेक्शन वीर दास और कवि शास्त्री ने किया है, जबकि इसका स्क्रीनप्ले वीर दास (Vir Das)और अमोघ रणदिवे ने लिखा है. फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन रिलीज के बाद इसे क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स (Happy Patel Khatarnak Jasoos Review)मिला. इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिला और पहले दिन फिल्म की ओपनिंग अपेक्षाकृत कमजोर रही. ऐसे में चलिए जानते हैं कि ‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ने कितना कलेक्शन किया हैं.
Happy Patel Review: दर्शक को हंसाने में नाकाम रही ‘हैप्पी पटेल’
‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस ने किया इतना कलेक्शन (Happy Patel Khatarnak Jasoos Collected this much)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/happy-patel-2025-12-19-17-41-37.jpg)
दरअसल, इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस ने पहले दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 1.25 करोड़ नेट कलेक्शन किया.
हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस की स्टारकास्ट कौन सी है?
वीर दास हैप्पी पटेल के रुप में
एली फ्लोरी फॉसेट जॉनसन के रुप में
अभिषेक भालेराव रॉक्सी के पिता के रुप में
अमित भंडारी रिक्सन के रुप में
जेमिमा डन मैरी विल्किंस के रुप में
साइमन फील्डर सेबेस्टियन पैस्ले के रुप में
आमिर खान स्पेशल अपीयरेंस के रुप में
Sunita Ahuja ने Govinda के अफेयर पर दिया रिएक्शन
हैप्पी पटेल की कहानी क्या हैं? (Happy Patel: Khatarnak Jasoos Plot)
हैप्पी पटेल की कहानी 90 के दशक के गोवा से शुरू होती है, जहां गैंगस्टर जिम्मी (आमिर खान) और दो इंटरनेशनल एजेंट्स के बीच खतरनाक मुठभेड़ होती है. इस टकराव में जिम्मी मारा जाता है और एक मासूम बच्चा अनाथ हो जाता है, जिसकी मां भी इस हिंसा का शिकार बनती है. कहानी 30 साल बाद वर्तमान में पहुंचती है, जहां वही बच्चा हैप्पी (वीर दास) बड़ा होकर अपने एजेंट पिता के नक्शे-कदम पर चलना चाहता है, लेकिन MI7 (यूके एजेंसी का मज़ेदार स्पूफ) की परीक्षा में वह सात बार फेल हो चुका है. डांस और कुकिंग में माहिर हैप्पी को भारत और हिंदी की ट्रेनिंग बॉलीवुड फिल्मों के जरिए दी जाती है, जिसके बाद उसे गोवा में एक गोरी साइंटिस्ट को ढूंढने का मिशन सौंपा जाता है. गोवा पहुंचते ही उसकी मुलाकात लोकल कोऑर्डिनेटर गीत (शारिब हाशमी), उसकी जूनियर रॉक्सी (सृष्टि तावड़े), डांसर रूपा (मिथिला पालकर) और मामा (मोना सिंह) से होती है. मामा दरअसल इलाके की खतरनाक डॉन और जिम्मी की बेटी है, जो कटलेट खिलाते-खिलाते आतंक फैलाती है और देसी फेयरनेस क्रीम लॉन्च करने के लिए अंग्रेज साइंटिस्ट को कैद किए हुए है.
Sunjay Kapur Estate Row: संजय कपूर की बहन ने करिश्मा के तलाक रिकॉर्ड पर दी प्रतिक्रिया
फिल्म में कौन सा म्यूज़िक है?
फिल्म का म्यूज़िक भी बिल्कुल वैसा ही मज़ेदार और मज़ेदार है जिसमें “अल्फा मेल” से लेकर “चांटा तेरा” और फिर “आज बंदा तेरे लिए नाचेगा” तक शामिल हैं.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. ‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ कब रिलीज हुई है? (When was Happy Patel Khatarnak Jasoos released?)
A1. यह फिल्म 16 जनवरी, शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
Q2. ‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ के निर्देशक कौन हैं? (Who directed Happy Patel Khatarnak Jasoos?)
A2. फिल्म का को-डायरेक्शन वीर दास और कवि शास्त्री ने किया है.
Q3. फिल्म की कहानी किस जॉनर की है? (What genre does the film belong to?)
A3. ‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें हास्य के साथ जासूसी का तड़का लगाया गया है.
Q4. फिल्म का स्क्रीनप्ले किसने लिखा है? (Who wrote the screenplay of the film?)
A4. फिल्म का स्क्रीनप्ले वीर दास और अमोघ रणदिवे ने लिखा है.
Q5. रिलीज के बाद फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिला है? (How has the film been received by critics and audiences?)
A5. रिलीज के बाद फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है.
Tags : Happy Patel Khatarnak Jasoos Trailer | imran khan happy patel | Vir Das news
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/cover-2676-2026-01-16-18-38-43.png)