Advertisment

Eetha: Shraddha Kapoor ने दोबारा शुरू की 'ईथा' की शूटिंग

ताजा खबर: श्रद्धा कपूर लक्ष्मण उटेकर की फिल्म 'ईथा' के सेट पर वापस लौट आई हैं. उन्होंने तमाशा आर्टिस्ट विथाबाई नारायणगांवकर की बायोपिक ईथा की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है.

New Update
Eetha
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Eetha: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) नवंबर 2025 में अपनी अपकमिंग फिल्म 'ईथा' (Eetha) की शूटिंग के दौरान घायल हो गई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक फोक डांस फॉर्म लावणी की परफॉर्मेंस कर रही थीं, तभी उनका बैलेंस बिगड़ गया और उनके बाएं पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया. अब कुछ हफ्तों के आराम के बाद श्रद्धा कपूर लक्ष्मण उटेकर (Laxman Utekar) की फिल्म के सेट पर वापस लौट आई हैं और उन्होंने तमाशा आर्टिस्ट विथाबाई नारायणगांवकर की बायोपिक ईथा की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है.

Advertisment
Shraddha Kapoor Injured: ईथा के सेट पर घायल हुई श्रद्धा कपूर, मेकर्स ने रोकी शूटिंग

श्रद्धा कपूर ने कब शुरु की ईथा की शूटिंग? (When did Shraddha Kapoor start shooting for Eetha?)

मिड-डे के मुताबिक, ईथा की टीम मुंबई में मलाड के पास मार्वे बीच पर शूटिंग कर रही है. प्रोडक्शन डिज़ाइन टीम ने वहां एक गांव का सेट बनाया है. एक सोर्स ने बताया, “नवंबर में साइट पर जो कुछ सेट बनाए गए थे, उनमें से एक में घर का इंटीरियर था, और दूसरे में हलचल भरा गांव. लक्ष्मण ने श्रद्धा कपूर के ठीक होने तक सेट को खड़ा रखा. अब, उन्होंने एक डांस नंबर की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है जिसमें श्रद्धा का कैरेक्टर मेले के बीच एक स्टेज पर परफॉर्म करता हुआ दिखेगा. 800 से ज़्यादा बैकग्राउंड आर्टिस्ट, जो मेले में घूमते-फिरते लोगों के तौर पर दिखेंगे, हर दिन सेट पर रिपोर्ट करते हैं. वैभवी मर्चेंट इस तेज़-तर्रार नंबर को कोरियोग्राफ कर रही हैं.”

Shraddha Kapoor

कब खत्म होगी फिल्म ईथा की शूटिंग?  

वहीं फरवरी में यह शेड्यूल खत्म होने के बाद, श्रद्धा कथित तौर पर 10 दिन का ब्रेक लेंगी, जिसमें वह वजन कम करेंगी. इसके तुरंत बाद, वह उन हिस्सों की शूटिंग करेंगी जिनमें हीरोइन 20 और 30 की शुरुआत में दिखेंगी. पहले यह प्रोजेक्ट फरवरी तक खत्म होने वाला था, लेकिन अब डायरेक्टर इसे अप्रैल तक खत्म करने का टारगेट बना रहे हैं. इस बीच, रणदीप हुड्डा मेल लीड रोल में होंगे, जो श्रद्धा के किरदार के साथ कहानी के इमोशनल पहलू को भी दिखाएंगे. 

Palki Sharma: पलकी शर्मा ने 'फर्स्टपोस्ट' से दिया इस्तीफा

श्रद्धा कपूर को क्या हुआ? (How did Shraddha Kapoor get injured?)

आपको बता दें श्रद्धा कपूर को ईथा की शूटिंग के दौरान पैर में चोट लग गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, "श्रद्धा कपूर एक फोक डांस फॉर्म, लावणी, कर रही थीं जिसके लिए नारायणगांवकर मशहूर थीं और डांस करते समय उनका बैलेंस बिगड़ गया और उनके बाएं पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया.(Shraddha Kapoor injured During Eetha Shoot) लावणी म्यूज़िक में खास तौर पर तेज़ बीट्स और तेज टेम्पो होता है.अजय-अतुल के बनाए इस गाने में, श्रद्धा कपूर को ढोलकी की बीट्स पर एक के बाद एक कई स्टेप्स करने थे.जवान विथाबाई का रोल करने के लिए, एक्ट्रेस ने 15 किलो से ज़्यादा वज़न बढ़ाया है.एक स्टेप में, उन्होंने गलती से अपना सारा वजन अपने बाएं पैर पर डाल दिया और इस वजह से उसका बैलेंस बिगड़ गया.बता दें श्रद्धा कपूर जिसने एक चटक नौवारी साड़ी, भारी ज्वेलरी और कमरपट्टा पहना हुआ था”.

1 नवंबर को शुरु हुई थी फिल्म की शूटिंग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लक्ष्मण उटेकर डायरेक्टेड फिल्म की अभी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शूटिंग 1 नवंबर को औधेवाड़ी में शुरू हो गई है. शूटिंग सोलापुर, सतारा और कोल्हापुर में भी होनी है. फिल्म 'ईथा' विथाबाई नारायणगांवकर के शानदार सफर पर आधारित है जिन्हें महाराष्ट्र की सबसे मशहूर तमाशा कलाकारों में से एक माना जाता है.जुलाई 1935 में सोलापुर जिले के पंढरपुर में जन्मी विथाबाई एक ऐसे परिवार से थीं जो पारंपरिक लोक कला में बहुत डूबा हुआ था.

Sarvam Maya OTT: कब और कौन से OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई सर्वम माया?

विथाबाई नारायणगांवकर पर आधारित होगी फिल्म (The film will be based on Vithabai Narayangaonkar)

फिल्म 'ईथा' विथाबाई नारायणगांवकर के शानदार सफर पर आधारित है, जिन्हें महाराष्ट्र की सबसे मशहूर तमाशा कलाकारों में से एक माना जाता है.जुलाई 1935 में सोलापुर जिले के पंढरपुर में जन्मी विथाबाई एक ऐसे परिवार से थीं जो पारंपरिक लोक कला में बहुत डूबा हुआ था.उन्होंने बचपन में ही अपना करियर शुरू कर दिया था और आखिरकार लावणी और तमाशा थिएटर की दुनिया में एक आइकॉनिक मुकाम हासिल किया.विथाबाई नारायणगांवकर अपनी दमदार स्टेज प्रेजेंस, एक्सप्रेसिव आवाज और हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं. इंडियन फोक कल्चर में उनके योगदान के लिए उन्हें पहला 1957 में और दूसरा 1990 में दो प्रेसिडेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

श्रद्धा कपूर का वर्फ्रफ्रंट

श्रद्धा कपूर आखिरी बार राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी के साथ स्त्री 2 में नजर आई थीं. फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की, दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन किया.एक्ट्रेस स्त्री 3 में वापसी करने वाली हैं. श्रद्धा बड़ी फैंटेसी ट्रिलॉजी नागिन में भी शामिल हैं, जिसमें वह लीड कैरेक्टर निभाएंगी.

Beyond the Kerala Story: ‘द केरला स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड’ का टीजर आउट

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. ‘ईथा’ क्या है? (What is Eetha?)

‘ईथा’ एक अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म है, जो मशहूर तमाशा आर्टिस्ट विथाबाई नारायणगांवकर की बायोपिक पर आधारित है.

Q2. फिल्म ‘ईथा’ में मुख्य भूमिका कौन निभा रहा है? (Who is playing the lead role in Eetha?)

फिल्म में श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगी.

Q3. ‘ईथा’ का निर्देशन कौन कर रहा है? (Who is directing Eetha?)

इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर कर रहे हैं.

Q4. फिल्म की कहानी किसके जीवन पर आधारित है? (What is Eetha based on?)

‘ईथा’ महाराष्ट्र की प्रसिद्ध लोक कलाकार और तमाशा परफॉर्मर विथाबाई नारायणगांवकर की ज़िंदगी से प्रेरित है.

Q5. क्या शूटिंग के दौरान श्रद्धा कपूर घायल हुई थीं? (Did Shraddha Kapoor get injured during the shoot?)

हां, नवंबर 2025 में लावणी डांस सीन की शूटिंग के दौरान श्रद्धा कपूर के बाएं पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था.

Tags : Shraddha Kapoor | Shraddha Kapoor Movie | Shraddha Kapoor movies 

Advertisment
Latest Stories