Advertisment

Palki Sharma: पलकी शर्मा ने 'फर्स्टपोस्ट' से दिया इस्तीफा

ताजा खबर: Palki Sharma: न्यूज़ एंकर पलकी शर्मा उपाध्याय ने फर्स्टपोस्ट छोड़ दिया है. रिपोर्ट से पता चलता है कि वह अपना खुद का प्लेटफ़ॉर्म शुरू करेंगी.

New Update
Palki Sharma
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Palki Sharma: न्यूज़ एंकर पलकी शर्मा उपाध्याय (Palki Sharma Upadhyay) ने न्यूज़ पोर्टल के मैनेजिंग एडिटर के पद से इस्तीफ़ा देने के बाद फर्स्टपोस्ट (Firstpost) छोड़ दिया है. रिपोर्ट से पता चलता है कि वह अपना खुद का प्लेटफ़ॉर्म शुरू करेंगी. पलकी शर्मा उपाध्याय ने प्लेटफॉर्म के एडिटोरियल टोन को बनाने में अहम भूमिका निभाई और इसके प्राइम-टाइम शो, वैंटेज को लॉन्च करने में अहम भूमिका निभाई.(Palki Sharma Upadhyay Quitting Firstpost)  एंकरिंग के अलावा, वह एडिटोरियल टीम बनाने और न्यूज़रूम प्रोसेस को मजबूत करने में भी शामिल थीं. ऐसे में सबके मन में सवाल उठ रहा हैं कि उनकी जगह कौन ये पद संभालेगा.

Advertisment

King: Shah Rukh Khan के साथ स्क्रीन शेयर पर बोले Abhay Verma

क्या पलकी शर्मा उपाध्याय ने फर्स्टपोस्ट छोड़ने की बात कन्फर्म की? (Has Palki Sharma Upadhyay confirmed leaving Firstpost?)

Exchange4Media की पत्रकार के हालिया ट्वीट के मुताबिक, पलकी शर्मा उपाध्याय ने फर्स्टपोस्ट की मैनेजिंग एडिटर का पद छोड़ दिया है. यह उनके कार्यकाल का अंत है, जहां उन्होंने इसके फ्लैगशिप शो, Vantage को लॉन्च करने और एंकर करने में अहम भूमिका निभाई थी. पलकी ने प्लेटफॉर्म की एडिटोरियल दिशा को आकार दिया था और फर्स्टपोस्ट की ग्लोबल न्यूज़ मौजूदगी और एडिटोरियल टीम बनाने में अहम योगदान दिया था.

पलकी शर्मा उपाध्याय ने क्यो छोड़ा फर्स्टपोस्ट? (Why did Palki Sharma Upadhyay leave Firstpost?)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित तौर पर पलकी शर्मा उपाध्याय अपना खुद का वेंचर शुरू करने के लिए फर्स्टपोस्ट छोड़ रही हैं.

क्या पलकी शर्मा मार्च 2026 के बाद फर्स्टपोस्ट छोड़ देंगी?

संतोष मेनन नेटवर्क18 में चीफ कंटेंट ऑफिसर हैं और न्यूज़लॉन्ड्री की एक रिपोर्ट के मुताबिक पलकी मार्च 2026 तक फर्स्टपोस्ट के साथ रहेंगी. 

Mardaani 3: रानी मुखर्जी ने शेयर किया मिसकैरिज का दर्दनाक अनुभव

क्या बिनॉय प्रभाकर पलकी शर्मा उपाध्याय का रोल संभालेंगे? (Will Binoy Prabhakar take over the role of Palki Sharma Upadhyay?)

Binoy Prabhakar

संतोष मेनन नेटवर्क18 में चीफ कंटेंट ऑफिसर हैं और न्यूज़लॉन्ड्री की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पलकी मार्च 2026 तक फर्स्टपोस्ट के साथ रहेंगी. संतोष ने कथित तौर पर नेटवर्क18 के स्टाफ को बताया कि हिंदुस्तान टाइम्स के पूर्व चीफ कंटेंट ऑफिसर बिनॉय प्रभाकर, फर्स्टपोस्ट में चीफ कंटेंट ऑफिसर का पद संभालेंगे. संतोष मेनन ने उन्हें एक बहुत अनुभवी एडिटर बताया और द इकोनॉमिक टाइम्स, द इंडियन एक्सप्रेस और यहाँ तक कि मनीकंट्रोल में भी उनका अच्छा रिकॉर्ड था.

Kohrra Season 2 Trailer: Mona Singh और Barun Sobti की सीरीज 'कोहरा 2' का ट्रेलर आउट

कौन हैं बिनॉय प्रभाकर? (Who is Binoy Prabhakar?)

बिनॉय प्रभाकर ने हिंदुस्तान टाइम्स, द इकोनॉमिक टाइम्स, द इंडियन एक्सप्रेस, मनीकंट्रोल और सीएनबीसी-टीवी18 जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संगठनों में काम किया है.

कब फर्स्टपोस्ट में शामिल हुईं थी पलकी शर्मा उपाध्याय? (When did Palki Sharma Upadhyay join Firstpost?)

पलकी शर्मा उपाध्याय साल  2023 में फर्स्टपोस्ट में शामिल हुईं. WION छोड़ने के बाद, जहाँ उन्होंने मशहूर शो, ग्रेविटास बनाया था. फर्स्टपोस्ट में, उन्होंने वैंटेज नाम का अपना इंटरनेशनल न्यूज़ प्रोग्राम एंकर किया और बनाया था जो भारतीय घरों में सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले डेली ग्लोबल न्यूज़ शो में से एक बन गया. पालकी ने ज़ी मीडिया, ITV नेटवर्क, दूरदर्शन न्यूज़ और द हिंदुस्तान टाइम्स के साथ भी काम किया है.

क्या पलकी शर्मा एंटरप्रेन्योरशिप में वापसी करेंगी? (Will Palki Sharma return to entrepreneurship?)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित तौर पर पलकी शर्मा उपाध्याय अपना खुद का वेंचर शुरू करने वाली हैं. वहीं  पलकी शर्मा का बिज़नेस की दुनिया में यह पहला कदम नहीं है. 2016 और 2019 के बीच, उन्होंने रेवा नाम का एक डिज़ाइनर साड़ी लेबल सफलतापूर्वक मैनेज किया, जो पारंपरिक भारतीय बुनाई पर फोकस करता था. नया वेंचर शुरू करने के लिए फर्स्टपोस्ट छोड़ने का उनका फैसला इस एंटरप्रेन्योरियल स्पिरिट की ओर वापसी का संकेत देता है, हालांकि उनके आने वाले मीडिया या बिज़नेस प्रोजेक्ट के बारे में खास जानकारी अभी तक नहीं दी गई है.

पलकी शर्मा इतनी मशहूर क्यों हैं? (Why is Palki Sharma Upadhyay so famous?)

पलकी शर्मा अपनी खास, एनालिटिकल और तीखी पत्रकारिता के स्टाइल के लिए मशहूर हैं. वे ग्लोबल न्यूज़ पर अपनी साफ़, फैक्ट-बेस्ड रिपोर्टिंग के लिए एक पॉपुलर यूथ आइकन बन गई हैं, खासकर उनके शो Gravitas (WION पर) और Vantage (Firstpost पर), जहाँ वे इंटरनेशनल मुद्दों पर एक मज़बूत भारतीय नज़रिया पेश करती हैं, अक्सर मेनस्ट्रीम कहानियों को चुनौती देती हैं और सनसनी फैलाने से बचती हैं, जिससे उन्हें बहुत सम्मान और एक डेडिकेटेड फॉलोइंग मिली है.

पलकी की नेट वर्थ कितनी है? (How much is Palki Sharma Upadhyay net worth?

पलकी शर्मा उपाध्याय की नेट वर्थ ऑफिशियली कन्फर्म नहीं है क्योंकि वह एक प्राइवेट हस्ती हैं, लेकिन अंदाज़ा है कि यह लगभग $4 मिलियन (लगभग ₹350 करोड़) है, जो एक मशहूर इंडियन जर्नलिस्ट, न्यूज़ एंकर और डिज़ाइनर के तौर पर उनके सफल करियर से आई है, जिसमें फर्स्ट पोस्ट जैसी जगहों पर उनके काम और एंडोर्समेंट से इनकम भी शामिल है.

Sameer Wankhede: दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े की याचिका को किया खारिज

पलकी शर्मा उपाध्याय कहां- कहां कर चुकी हैं काम? (Where has Palki Sharma Upadhyay worked?)

इससे पहले पलकी शर्मा उपाध्याय ने मनीकंट्रोल और CNBCTV18.com में एडिटर के तौर पर काम किया, और द इकोनॉमिक टाइम्स में सीनियर एडिटोरियल रोल में एक दशक से ज़्यादा समय बिताया. उनके करियर में नेटवर्क18, द इंडियन एक्सप्रेस और द टाइम्स ऑफ़ इंडिया में लीडरशिप पोजीशन भी शामिल हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. पलकी शर्मा कौन हैं? (Who is Palki Sharma?)

पलकी शर्मा एक जानी-मानी भारतीय पत्रकार और न्यूज़ एंकर हैं, जिन्हें उनकी बेबाक राय और विश्लेषणात्मक पत्रकारिता के लिए जाना जाता है.

Q2. पलकी शर्मा किस तरह की पत्रकारिता के लिए मशहूर हैं? (What is Palki Sharma known for?)

वह खासतौर पर इंटरनेशनल अफेयर्स, राजनीति और ग्लोबल मुद्दों पर गहराई से विश्लेषण करने के लिए पहचानी जाती हैं.

Q3. पलकी शर्मा किन टीवी शोज़ से जुड़ी रही हैं? (Which type of shows has Palki Sharma anchored?)

पलकी शर्मा लंबे समय तक प्राइम टाइम न्यूज़ शोज़ की एंकर रही हैं, जहां उन्होंने वैश्विक और राष्ट्रीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाया.

Q4. पलकी शर्मा की पहचान क्या है? (What makes Palki Sharma stand out as a journalist?)

उनकी पहचान स्पष्ट भाषा, आत्मविश्वासी प्रस्तुति और तथ्यों के साथ अपनी बात रखने के अंदाज़ से है.

Q5. सोशल मीडिया पर पलकी शर्मा को क्यों फॉलो किया जाता है? (Why does Palki Sharma have a strong following on social media?)

लोग उन्हें उनके स्पष्ट विचार, इंटरनेशनल पॉलिटिक्स पर समझ और न्यूज़ एनालिसिस के लिए फॉलो करते हैं.

Tags : palki sharma news18 rising india

Advertisment
Latest Stories