Advertisment

CBFC द्वारा सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म इमरजेंसी का रनटाइम आया सामने

ताजा खबर: एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' एक बार फिर चर्चा में आ चुके हैं. इसी बीच अब फिल्म 'इमरजेंसी' का रनटाइम भी सामने आ चुका हैं.

Emergency Runtime Revealed After CBFC Clears Film With Cuts
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

कंगना रनौत द्वारा अभिनीत और निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' एक बार फिर चर्चा में आ चुके हैं. वहीं फिल्म 'इमरजेंसी' को आधिकारिक तौर पर अपना सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है. इसी बीच अब फिल्म 'इमरजेंसी' का रनटाइम भी सामने आ चुका हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं फिल्म 'इमरजेंसी' कितने घंटे की होगी. 

इतने घंटे की होगी फिल्म 'इंमरजेंसी'

सेंसर सर्टिफिकेट न मिलने की वजह से टली Emergency, कंगना रनौत जल्द बताएंगी  नई रिलीज डेट | Kangana Ranaut movie Emergency film release postponed  actress tweet still awaiting censor certificate

आपको बता दें निर्माताओं ने कोर्ट का रुख किया और बोर्ड ने आखिरकार इमरजेंसी के लिए सर्टिफिकेशन जारी किया, जिसमें इसे रिलीज करने के लिए उपयुक्त माना गया, लेकिन केवल आवश्यक संशोधनों के साथ. फिल्म का CBFC सर्टिफिकेशन जिसमें रनटाइम दिखाया गया है, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. CBFC ने इमरजेंसी में 17 कट और संशोधनों का निर्देश दिया है. हालांकि, कोर्ट में बोलते हुए CBFC के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने बेंच को बताया कि कट एक मिनट भी नहीं लगेंगे और इससे फिल्म की लंबाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अब वायरल हुए फिल्म के सर्टिफिकेट में कंगना रनौत अभिनीत फिल्म का कुल रनटाइम 146 मिनट (2 घंटे और 26 मिनट) दिखाया गया है. राजनीतिक ड्रामा को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है.

इमरजेंसी को CBFC से मिला सर्टिफिकेट 

17 अक्टूबर को, कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि CBFC ने उनकी फिल्म इमरजेंसी को रिलीज करने की अनुमति दे दी है. सोशल मीडिया पर खबर शेयर करते हुए कंगना रनौत ने ट्वीट किया, "हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमें अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है. हम जल्द ही रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे. आपके धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद".फिल्म की टीम, कंगना रनौत के साथ, अब फिल्म की रिलीज की तैयारी कर रही है और जल्द ही आधिकारिक तारीख की घोषणा करेगी.

सिख संगठनों ने इमरजेंसी की रिलीज पर जताई थी आपत्ति

फिल्म 'इमरजेंसी' को बॉम्बे हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, कंगना रनौत ने कहा-  'मैं टारगेट पर हूं'

बता दें इस महीने की शुरुआत में सिख संगठनों ने इसकी रिलीज पर आपत्ति जताई थी. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) और अकाल तख्त ने भी फिल्म पर तत्काल बैन लगाने की मांग की है. उनका दावा है कि यह सिखों के खिलाफ एक कहानी बनाकर उनके चरित्र पर हमला करने की कोशिश करती है. इसके बाद CBFC ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी और कहा कि अगर इसे रिलीज किया गया तो इससे सांप्रदायिक अशांति पैदा होगीइसलिए, फिल्म को सर्टिफिकेट देने से पहले एक समीक्षा समिति गठित की गई. समिति ने कंगना रनौत अभिनीत फिल्म में कट और उचित संशोधन का सुझाव दिया. 30 सितंबर को सुनवाई के दौरान ज़ी एंटरटेनमेंट का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता शरण जगतियानी ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि कंगना रनौत ने उन्हें उन संशोधित बदलावों के बारे में सूचित किया है जो सीबीएफसी फिल्म में करना चाहता था. उन्होंने कहा कि इस मामले पर कंगना और सीबीएफसी के बीच सहमति और चर्चा हो चुकी है.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी कंगना

When will the emergency film be released? these Actors in historical  characters From Atal Bihari Vajpayee to Sanjay Gandhi | Jansatta

कंगना रनौत द्वारा लिखित और निर्देशित ‘इमरजेंसी’ में उनके अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स द्वारा निर्मित, फ़िल्म का संगीत संचित बलहारा और जी वी प्रकाश कुमार ने तैयार किया है, जबकि पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं. फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म पहले 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी.

Read More:

करण जौहर की अनटाइटल फिल्म में नजर आएंगे अक्षय कुमार,अनन्या और आर माधवन

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने तमन्ना भाटिया से गुवाहाटी में की पूछताछ

Aasif Sheikh ने Salman Khan को लेकर शेयर किया पुराना किस्सा

Shah Rukh Khan ने कॉमेडी फिल्में करने की जताई इच्छा

#Kangana Ranaut #emergency movie cast #Emergency film #Emergency #Emergency Kangana Ranaut #EMERGENCY Movie
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe