/mayapuri/media/media_files/2025/04/17/tXYrA7sqSvla3FGNvOdq.jpg)
ताजा खबर: इमरान हाशमी ( Emraan Hashmi movies), जिनका नाम सुनते ही रोमांटिक और बोल्ड फिल्मों की एक लंबी फेहरिस्त सामने आ जाती है, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भले ही किसिंग सीन और रोमांटिक हीरो की छवि से की हो, लेकिन समय के साथ उन्होंने अपने अभिनय में गहराई और विविधता लाई है. बहुत कम लोगों को पता है कि कुछ चुनिंदा फिल्मों में अभिनय से पहले इमरान ने बाकायदा एक्टिंग ट्रेनिंग भी ली थी, जिससे उनके किरदार और भी अधिक दमदार और यथार्थपरक बन सके.
"शंघाई" (2012) – रियलिज़्म की ओर पहला बड़ा कदम
‘सीरियल किसर’ की छवि से हटकर जब इमरान ने दिबाकर बनर्जी (Dibakar Banerjee)की फिल्म 'शंघाई' साइन की, तो यह उनके करियर का एक टर्निंग पॉइंट था. फिल्म में उनका किरदार एक दस्तावेज़ बनाने वाले स्थानीय वीडियोग्राफर का था, जो बहुत ही जमीनी और सामान्य व्यक्ति था. इस रोल को निभाने से पहले इमरान ने डायरेक्टर के साथ बैठकर वर्कशॉप्स कीं और अलग-अलग लोकेशनों पर जाकर आम लोगों की बॉडी लैंग्वेज और बोलचाल का अध्ययन किया. यह उनके अभिनय की गंभीरता को दर्शाता है.
Tigers (2014) – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया गया किरदार
इस फिल्म में इमरान ने एक पाकिस्तानी फार्मा सेल्समैन का किरदार निभाया था जो बेबी फॉर्मूला की सच्चाई उजागर करता है. यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में दिखायी गई और इसके लिए इमरान को एक सपल मेथड एक्टिंग ट्रेनिंग दी गई थी, जिसमें उन्हें अलग-अलग एक्सेंट, हाव-भाव और संस्कृति को आत्मसात करने की सलाह दी गई.
"डिब्बुक" और "हरामी" – सस्पेंस और इमोशनल डेप्थ के लिए खास तैयारी
इन फिल्मों में इमरान का किरदार जटिल मानसिक अवस्था और सस्पेंस से भरा था. इसके लिए उन्होंने साइकोलॉजिकल एक्टिंग की ट्रेनिंग ली, साथ ही किरदार की बैकस्टोरी को समझते हुए संवादों पर विशेष ध्यान दिया. इमरान ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि "हरामी" जैसी फिल्मों के लिए उन्हें अपने पुराने अभिनय स्टाइल को तोड़कर, कुछ नया सीखना पड़ा.
Ground Zero
इस फिल्म में एक्टर ने BSF जवान की भूमिका निभायी है इसके लिए एक्टर ने ट्रेनिंग ली थी.
इमरान का कहना है...
इमरान हाशमी ने एक बार कहा था –“मैं हमेशा अपने किरदारों में नया कुछ लाने की कोशिश करता हूं. अगर किरदार की मांग हो, तो ट्रेनिंग लेने में मुझे कोई शर्म नहीं..”
Read More
Wamiqa Gabbi ने पहना ₹1.77 लाख का बटरफ्लाई हेडगियर, गॉथिक लुक में बिखेरा जादू
छोटी शेफ ‘Raha’ ने मम्मी Alia Bhatt के लिए बनाया 7 कोर्स मील, पोस्ट देख फैंस बोले- So Adorable!
Tamannaah Bhatia: ग्लैमर से परे, इन नेक कामों में भी दिखती है तमन्ना की चमक