Advertisment

Tamannaah Bhatia: ग्लैमर से परे, इन नेक कामों में भी दिखती है तमन्ना की चमक

ताजा खबर: तमन्ना भाटिया की फिल्म 'ओडेला 2' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसको लेकर तमन्ना भाटिया सुर्खियों में हैं. उनकी यह फिल्म तेलुगु भाषा में

New Update
Tamannaah Bhatia: Beyond glamour, Tamannaah's shine is also seen in these noble deeds
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: तमन्ना भाटिया की फिल्म 'ओडेला 2' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसको लेकर तमन्ना भाटिया सुर्खियों में हैं. उनकी यह फिल्म तेलुगु भाषा में रिलीज होगी. साउथ की फिल्मों में काम करने के अलावा तमन्ना भाटिया ने 'बबली बाउंसर', 'एंटरटेनमेंट', 'हिम्मतवाला' और 'वेदा' जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. फिल्मों के अलावा तमन्ना ने कई टीवी सीरीज में भी काम किया है. इस खबर में हम जानेंगे कि तमन्ना भाटिया एक्टिंग के अलावा और क्या करती हैं?

साइड बिजनेस ब्रांड एंबेसडर 

tamanna Bhatia

कई कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर हैं तमन्ना भाटिया साउथ और बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उत्पादों की ब्रांड एंबेसडर हैं. वह कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी करती हैं. इससे उनकी अच्छी खासी कमाई (Tamannaah bhatia side businesses) होती है. वह कोल्ड ड्रिंक्स, साबुन, टीवी चैनल, ज्वैलरी और ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं. तमन्ना भाटिया साइड बिजनेस ब्रांड एंबेसडर फैंटा व्हाइट एंड गोल्ड

सामाजिक कार्यों में भागीदारी

Tamanna Bhatia'

तमन्ना भाटिया सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेती हैं., वह वर्ष 2016 में भारत सरकार के अभियान 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का हिस्सा बनीं. वह इस अभियान की ब्रांड एंबेसडर हैं. इस अभियान का हिस्सा बनने से पहले तमन्ना भाटिया ने सामाजिक कारणों से इसका समर्थन किया था. इस अभियान का उद्देश्य लड़कियों के कल्याण, शिक्षा और सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करना है.

तमन्ना भाटिया एक लेखिका भी हैं

Tamannaah Bhatia book
बहुमुखी प्रतिभा की धनी तमन्ना भाटिया ( Tamannaah Bhatia Book) 'बैक टू द रूट्स' पुस्तक की लेखिका हैं. यह पुस्तक स्वास्थ्य पर आधारित है. तमन्ना ने 31 अगस्त 2021 को इस किताब को लॉन्च किया था. यह किताब अमेज़न पर ट्रेंड कर रही थी.

सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स

Tamannaah Bhatia
तमन्ना भाटिया के साउथ के साथ-साथ नॉर्थ इंडिया में भी फैन्स हैं. अगस्त 2024 में तमन्ना भाटिया के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (tamannaah Bhatia instagram) पर काफी फॉलोअर्स हो गए थे. वह सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली तेलुगु एक्ट्रेस बन गई थीं.

वर्क फ्रंट

Tamannaah Bhatia

वर्कफ्रंट में आगामी तेलुगु फिल्म "ओडेला 2" (Odela 2) शामिल है, जो 17 अप्रैल, 2025 को रिलीज़ होने वाली है. वह डायना पेंटी के साथ वेब सीरीज़ "डेयरिंग पार्टनर्स" (tamannaah bhatia movies) में भी अभिनय कर रही हैं. इसके अलावा, वह हाल ही में नेटफ्लिक्स थ्रिलर-एक्शन फिल्म "सिकंदर का मुकद्दर" में भी नज़र आईं.

Read More

Muslim actress with hindu name: इन मुस्लिम अभिनेत्रियों ने बदला अपना नाम, अब पहचानते हैं सब हिंदू नाम से

जब बेटी के जन्म पर Mansoor Ali Khan Pataudi ने मचाया अस्पताल में हंगामा! Soha ने बताया वाकया

Arjun Kapoor: ये फिल्म थी अर्जुन कपूर की कमजोरी, बोले ‘जब तक देख न लूं, खाना नहीं खाता था'

क्या वाकई ड्रग्स लेती थीं Esha Deol? Hema Malini ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

Advertisment
Latest Stories