Advertisment

Ground Zero: 'सीरियल किसर' टैग से परेशान हैं Emraan Hashmi, बोले- 'मैं चिल्लाता था'

ताजा खबर: Emraan Hashmi Latest News: इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं अब इमरान हाशमी ने 'सीरियल किसर' टैग के बारे में खुलकर बात की.ज

New Update
Emraan Hashmi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Emraan Hashmi Latest News:  इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की अपकमिंग फिल्म 'ग्राउंड जीरो' (Ground Zero) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म रिलीज से पहले एक्टर कॉमेडियन रणवीर इल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर नजर आए. वहीं पॉडकास्ट में इमरान हाशमी ने 'सीरियल किसर' टैग के बारे में खुलकर बात की.

सीरियल किसर टैग को लेकर बोले इमरान हाशमी

Emraan Hashmi

आपको बता दें कि इमरान हाशमी ने रणवीर इल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर कहा कि, "एक समय था जब मैं थोड़ा परेशान हो जाता था.मैं चाहता था कि लोग मुझे थोड़ा और गंभीरता से लें.2003 से 2012 तक मेरी यह इमेज मेरे लिए एक लेबल बन गई.इसका इस्तेमाल मार्केटिंग के लिए किया गया, फिल्मों में बिना वजह चीजें जोड़ी गईं.मीडिया भी मेरे नाम के आगे 'सीरियल किसर' टैग का इस्तेमाल करता था.ऐसा मैंने जो किया, उसकी वजह से हुआ.मैं इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहरा रहा हूं". एक्टर ने कहा  'सीरियल किसर' टैग का इस्तेमाल हर कोई मार्केटिंग के लिए करता था और फिल्मों में किसिंग सीन तब भी जोड़े जाते थे, जब उनकी जरूरत नहीं होती थी.

"मैं कुछ नया पेश करने की कोशिश कर रहा हूं"- इमरान हाशमी

Emraan Hashmi

अपनी बात को जारी रखते हुए इमरान हाशमी ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने सीरियल किसर की इमेज से दूर होने की बहुत कोशिश की. एक्टर ने कहा, "दर्शक भी उन्हें कुछ और करते हुए नहीं देखना चाहते थे."लेकिन जब आप उस चरण को पार कर लेते हैं, तो आप कुछ और करना चाहते हैं.आप एक एक्टर के रूप में गंभीरता से लिए जाना चाहते हैं.आप अलग-अलग फिल्में करने की कोशिश करते हैं.लेकिन फिर, लोग कहते थे, 'अच्छा, इसमें तो यह नहीं था'.मैं कुछ नया पेश कर रहा हूं.मैं एक एक्टर हूं. अलग-अलग किरदार निभाना मेरा काम है.आप फिर से वही क्यों देखना चाहते हैं? इस वजह से, मैं थोड़ा परेशान हो जाता था.लेकिन अन्यथा, मैं इसे लेकर शांत हूं. मुझे इससे कोई खास परेशानी नहीं है". 

25 अप्रैल को रिलीज होगी 'ग्राउंड जीरो'

Ground Zero film

इमरान हाशमी करण जौहर की वेब सीरीज शोटाइम के बाद ग्राउंड जीरो में नजर आएंगे. नरेंद्र नाथ दुबे ने उस ऑपरेशन का नेतृत्व किया जिसमें आतंकवादी मास्टरमाइंड गाजी बाबा मारा गया था. उन्हें 2005 में कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था. फिल्म में साईं तम्हाणकर, मुकेश तिवारी और जोया हुसैन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज (Ground Zero Release) होने वाली है. इमरान हाशमी बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका निभा रहे हैं, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे की दो साल की जांच का नेतृत्व करते हैं. एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा समर्थित यह फिल्म भावनात्मक रूप से मनोरंजक कहानी के साथ-साथ तीव्र, उच्च-ऑक्टेन एक्शन प्रदान करती है. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित, ग्राउंड जीरो में साईं तम्हाणकर भी सहायक भूमिका में हैं. एक्टर जल्द ही दो तेलुगु फिल्मों, ओजी और जी2 में नजर आएंगे.

Tags : Emraan Hashmi Films | Emraan Hashmi interviews | Emraan Hashmi interview | Emraan Hashmi NEWS | GROUND ZERO Movie trailer | Ground Zero Trailer | Ground Zero Teaser | Ground Zero Release Date not 

Read More

Box Office Report: Sunny Deol की 'Jaat' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, फिल्म ने पहले दिन किया कितना कलेक्शन

Emraan Hashmi News: 'सीरियल किसर' टैग से परेशान हैं इमरान हाशमी, बोले- 'मैं चिल्लाता था'

Good Bad Ugly Twitter Review: अजीत कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' को लेकर सामने आया दर्शकों का रिएक्शन

Jaat Release: Sunny Deol के लिए BSF जवानों ने गाया गाना, एक्टर ने 'मैं निकला गड्डी लेके' गाने पर किया डांस

 

Advertisment
Latest Stories