/mayapuri/media/media_files/2025/05/15/zYlv3RBtJrEsOaZBzGkI.jpg)
ताजा खबर:family film :परिवार हमारे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी होता है. जब साथ में परिवार होता है, तो मुश्किल से मुश्किल घड़ी भी आसान लगने लगती है. भारतीय संस्कृति में परिवार की अहमियत को हमेशा सर्वोपरि माना गया है और यही भावनाएं हमारे सिनेमा में भी बखूबी देखने को मिलती हैं. इंटरनेशनल फैमिली डे के खास मौके पर आइए जानते हैं कुछ ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जो परिवार के प्यार, साथ और बलिदान की भावना को बड़े ही खूबसूरत अंदाज में दर्शाती हैं.
1. Hum Saath - Saath Hain
/mayapuri/media/post_attachments/assets/SHEMAROOME/MOVIE/647832f959fcb666645f6423/images/medium_4_3_1734603909-138950.jpg)
सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक आदर्श संयुक्त परिवार की कहानी है, जिसमें तीन भाइयों का अटूट रिश्ता, माता-पिता का मार्गदर्शन और एकजुटता की भावना दिखाई गई है. सलमान खान, सैफ अली खान, मोहनीश बहल, तब्बू, करिश्मा कपूर और सोनाली बेंद्रे जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने हर उम्र के दर्शकों का दिल जीत लिया था. यह फिल्म परिवार की एकता और गलतफहमियों के बावजूद साथ बने रहने के महत्व को दर्शाती है.
2. Khosla Ka Ghosla
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNWI1M2YxZWMtN2JiZi00MmJjLWE4NjgtODc2ODg2M2M5YWRiXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-325296.jpg)
कॉमेडी के तड़के के साथ यह फिल्म एक मध्यम वर्गीय परिवार की जमीन को कब्जा करने वाले बिल्डर से बचाने की संघर्षपूर्ण कहानी है. अनुपम खेर, बोमन ईरानी, विनय पाठक और रणवीर शौरी जैसे कलाकारों ने फिल्म को वास्तविकता से जोड़ा है. फिल्म में परिवार की एकजुटता, सूझबूझ और सामूहिक प्रयास को मजेदार लेकिन प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है.
3. Kabhi Khushi Kabhie Gham
/mayapuri/media/post_attachments/images/default-source/Movies/K3G/kabhi-khushi-kabhie-gham_767x430-742577.jpg?sfvrsn=1b3fcfcc_0)
करण जौहर की इस मल्टीस्टारर फिल्म में परिवार में आए भावनात्मक उतार-चढ़ाव और दूरियों के बावजूद प्यार और अपनापन कैसे सबकुछ ठीक कर सकता है, यह बखूबी दिखाया गया है. शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, काजोल और करीना कपूर की शानदार परफॉर्मेंस इस फिल्म को यादगार बना देती है. इस फिल्म का डायलॉग "कभी अलविदा ना कहना" आज भी लोगों के दिल में बसता है.
4. Hum Aapke Hain Koun
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BOWFmZDQ5N2EtZDIzZC00NDRlLTkwNjktN2Q5NDQ2YjE5MDQyXkEyXkFqcGc@._V1_-363044.jpg)
एक और सूरज बड़जात्या क्लासिक, यह फिल्म परिवार की पारंपरिक भावनाओं, रिश्तों और त्याग की गहराई को छूती है. सलमान खान और माधुरी दीक्षित की केमिस्ट्री के साथ यह फिल्म विवाह, जिम्मेदारी और स्नेह जैसे भावों को बखूबी दर्शाती है. इसके गाने और दृश्य आज भी हर शादी समारोह की शान बने हुए हैं.
5. Prem Ratan Dhan Payo
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYTM4YTMzOGEtZTdhZS00YTYwLWE3NGMtOTZiMDViNGZiMjE1XkEyXkFqcGc@._V1_-426716.jpg)
यह फिल्म एक टूटे हुए राजघराने को जोड़ने की कहानी है. सलमान खान द्वारा निभाया गया प्रेम का किरदार न केवल एक भाई की भूमिका निभाता है, बल्कि परिवार में प्यार और समझदारी का पुल भी बनता है. सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और नील नितिन मुकेश जैसे कलाकारों ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई.
Read More
Salman Khan की पार्टी में पानी जैसा बहता है वोडका, डायरेक्टर ने किया खुलासा
Urfi Javed की टूटी उम्मीदें, Cannes में नहीं मिल पाया मौका, पोस्ट में छलका दर्द
Deepika Padukone का बड़ा बयान: "अब एक्ट्रेसेज सिर्फ सजावट का सामान नहीं रहीं"
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)