Advertisment

Farah Khan Birthday: बॉलीवुड की पावरफुल वुमन फराह खान: जिन्होंने हर स्टेज पर कमाल किया

ताजा खबर: फराह खान कुंदर एक भारतीय फिल्म निर्देशक, कोरियोग्राफर, नृत्यांगना, लेखिका, निर्माता और अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में काम करती हैं.

New Update
Farah Khan Birthday
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: फराह खान कुंदर एक भारतीय फिल्म निर्देशक, कोरियोग्राफर, नृत्यांगना, लेखिका, निर्माता और अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में काम करती हैं. उन्होंने 80 से अधिक फिल्मों में सौ से ज़्यादा गीतों की कोरियोग्राफी की है और इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित सात फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं.

Advertisment

 फराह खान ने तमिल सिनेमा और कई अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है, जिनमें मॉनसून वेडिंग (2001), बॉम्बे ड्रीम्स (2002), वैनिटी फेयर (2004), मैरीगोल्ड: एन एडवेंचर इन इंडिया (2007), चीनी फिल्म परहैप्स लव (2005) और कुंग फू योगा (2017) शामिल हैं. उनके काम के लिए उन्हें टोनी अवॉर्ड और गोल्डन हॉर्स अवॉर्ड में भी नामांकन मिल चुका है.

Monsoon Wedding (2001)

Shakalaka Baby | Bombay Dreams

फिल्म निर्देशक के रूप में फराह खान ने 2004 में सुपरहिट फिल्म मैं हूं ना से डेब्यू किया. इसके बाद ओम शांति ओम (2007) आई, जिसने उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डायरेक्टर के लिए नामांकन दिलाया. बाद में उन्होंने तीस मार खान (2010) और मल्टीस्टारर म्यूजिकल हाइस्ट फिल्म हैप्पी न्यू ईयर (2014) का निर्देशन किया.

Om Shanti Om (2007) - IMDb

Read More: रीना रॉय के जन्मदिन पर Shatrughan Sinha का इमोशनल मैसेज, फिर चर्चा में आई 70s की लव स्टोरी

Tees Maar Khan (2010) - IMDb

Happy New Year (2014) - IMDb

निजी जीवन

Farah Khan's Mother, Menaka Irani's Story: Sold Jewellery, Left Husband,  Raised Kids With Her Sister

फराह खान का जन्म 9 जनवरी 1965 को हुआ था. उनके पिता कमरान खान एक स्टंटमैन से फिल्ममेकर बने थे. उनकी मां मेनका ईरानी, मशहूर बाल कलाकार हनी ईरानी और डेज़ी ईरानी की बहन हैं. इस तरह फराह, फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों फरहान अख्तर और जोया अख्तर की कज़िन हैं.

When Mr. Editor Fell For Ms. Director: The Crazy Love Story Of Farah Khan  and Shirish Kunder

उनका एक भाई साजिद खान है, जो कॉमेडियन, अभिनेता और फिल्म निर्देशक हैं.फराह खान ने 9 दिसंबर 2004 को मैं हूं ना के एडिटर शिरीष कुंदर से शादी की. दोनों ने बाद में जान-ए-मन (2006), ओम शांति ओम (2007) और तीस मार खान (2010) जैसी फिल्मों में साथ काम किया.2008 में फराह खान ने आईवीएफ तकनीक के ज़रिये तीन बच्चों को जन्म दिया — एक बेटा और दो बेटियां.

करियर

Complaint filed against Farah Khan for remark against Holi festival - The  Hindu

फराह खान सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, बॉम्बे में समाजशास्त्र की पढ़ाई कर रही थीं, तभी माइकल जैक्सन का मशहूर म्यूजिक वीडियो “थ्रिलर” रिलीज़ हुआ. फराह के अनुसार, इस गाने से वह इतनी प्रेरित हुईं कि उन्होंने नृत्य को ही अपना करियर बना लिया, जबकि इससे पहले उन्होंने कभी प्रोफेशनली डांस नहीं किया था. उन्होंने खुद से डांस सीखा और अपनी एक डांस ग्रुप बनाई.जब कोरियोग्राफर सरोज खान ने फिल्म जो जीता वही सिकंदर (1992) छोड़ दी, तब फराह को यह मौका मिला. इसके बाद उन्होंने कई यादगार और आइकॉनिक डांस नंबर्स को कोरियोग्राफ किया.

Legendary choreographer Saroj Khan passes away at 71

फिल्म कभी हां कभी ना (1994) के सेट पर उनकी मुलाकात शाहरुख खान से हुई और तभी से दोनों के बीच गहरी दोस्ती और प्रोफेशनल साझेदारी शुरू हो गई. फराह खान को सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के लिए अब तक सात फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं.2013 में उन्होंने आईपीएल का ऑफिशियल एंथम “जंपिंग झपाक” भी कोरियोग्राफ किया.उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स में भी काम किया, जैसे मॉनसून वेडिंग, बॉम्बे ड्रीम्स और वैनिटी फेयर. बॉम्बे ड्रीम्स के लिए उन्हें टोनी अवॉर्ड फॉर बेस्ट कोरियोग्राफी का नामांकन मिला, जिसमें उन्होंने एंथनी वैन लास्ट के साथ काम किया.

Shah Rukh Khan and Farah Khan to reunite again after Happy New Year? :  Bollywood News - Bollywood Hungama

Read More: ‘The Raja Saab’ के प्रमोशन के दौरान Nidhhi Agerwal ने तोड़ी चुप्पी, मॉबिंग पर दिया बयान

फराह खान ने 31 अगस्त 2006 को एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स के लिए कोलंबियाई पॉप स्टार शकीरा को उनके गाने “हिप्स डोंट लाइ” के बॉलीवुड वर्ज़न की ट्रेनिंग दी.उन्होंने काइली मिनोग के साथ भी फिल्म ब्लू (2009) के गाने “चिगी विगी” में कोरियोग्राफी की.

Happy 51st Birthday, Farah Khan - Here Are Some Interesting Facts About Her  | Bollywood Bubble

टेलीविज़न और प्रोडक्शन करियर

फराह खान ने सेलिब्रिटी चैट शो तेरे मेरे बीच में को होस्ट किया और कई रियलिटी शोज़ में जज रहीं, जैसे –इंडियन आइडल (सीजन 1 और 2),
जो जीता वही सुपर स्टार,एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा,डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स.वह जस्ट डांस शो में ऋतिक रोशन और वैभवी मर्चेंट के साथ जज भी रहीं.2015 में फराह खान ने सलमान खान की जगह लेकर बिग बॉस हल्ला बोल (बिग बॉस सीजन 8 का स्पिन-ऑफ) को होस्ट किया.

प्रोडक्शन कंपनी

Farah Khan Birthday: How Did She Get Break In Bollywood? 10 Lesser-Known  Facts | Movies News - News18

फराह खान और उनके पति शिरीष कुंदर ने मिलकर एक प्रोडक्शन कंपनी शुरू की है, जिसका नाम है “थ्रीज़ कंपनी”, जो उनके तीन बच्चों के सम्मान में रखा गया है.

Read More: Border 2 सॉन्ग में एक्टिंग पर तंज कसने वाले को Varun Dhawan का करारा जवाब

Youtube पर भी मचा रही हैं धमाल

फराह खान की व्लॉगिंग उनके करियर का एक नया और बेहद दिलचस्प अध्याय है, जिसमें वह फिल्मों और टीवी से हटकर सीधे अपने दर्शकों से जुड़ती नजर आती हैं. अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए फराह खान दर्शकों को बॉलीवुड की दुनिया की अनदेखी झलक दिखाती हैं, जहां कभी फिल्म सेट्स की मस्ती होती है तो कभी बड़े सितारों के साथ हल्की-फुल्की बातचीत. इन व्लॉग्स में उनका बेबाक अंदाज़, मज़ेदार ह्यूमर और सहज व्यक्तित्व साफ झलकता है, जो उन्हें आम लोगों के और भी करीब ले आता है. फैमिली मोमेंट्स से लेकर सेलिब्रिटी गेस्ट्स तक, फराह खान की व्लॉगिंग इस बात का सबूत है कि वह सिर्फ एक बेहतरीन निर्देशक और कोरियोग्राफर ही नहीं, बल्कि डिजिटल दौर की एक सफल कंटेंट क्रिएटर भी हैं.

अपकमिंग प्रोजेक्ट

The 50 premiere date announced, Farah Khan features on new reality show -  India Today

फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर Farah Khan एक यूनिक कॉन्सेप्ट लेकर आ रही हैं.फराह खान (Farah Khan new reality show) जल्द ही अपना नया रियलिटी शो The 50 लेकर आ रही हैं, जिसे 1 फरवरी 2026 से JioHotstar और Colors TV पर स्ट्रीम किया जाएगा. फराह ने खुद इस शो की घोषणा करते हुए कहा है कि भारतीय रियलिटी शोज़ सालों से एक ही पैटर्न पर चल रहे हैं और The 50 उस पैटर्न को तोड़ने आ रहा है. उनके मुताबिक इस शो का स्केल अब तक के किसी भी रियलिटी शो से बड़ा है, इसमें लोगों की संख्या अभूतपूर्व होगी और लगातार दबाव ऐसा होगा कि कंटेस्टेंट्स के लिए कम्फर्ट ज़ोन जैसी कोई चीज़ मौजूद ही नहीं रहेगी.

गाने

<p>

<p>

FAQ

Q1. फराह खान का जन्म कब हुआ था?

A. फराह खान का जन्म 9 जनवरी 1965 को हुआ था.

Q2. फराह खान किन-किन क्षेत्रों में काम करती हैं?

A. वह फिल्म निर्देशक, कोरियोग्राफर, डांसर, लेखिका, निर्माता और अभिनेत्री हैं.

Q3. फराह खान ने अब तक कितने गानों की कोरियोग्राफी की है?

A. उन्होंने 80 से अधिक फिल्मों में 100 से ज्यादा गानों की कोरियोग्राफी की है.

Q4. फराह खान को कौन-कौन से बड़े पुरस्कार मिले हैं?

A. उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं.

Q5. फराह खान की पहली निर्देशित फिल्म कौन-सी थी?

A. उनकी पहली निर्देशित फिल्म मैं हूं ना (2004) थी.

Read More: पिता बने Vicky Kaushal बोले—"अब फोन खोने का डर लगता है" और वजह है बेहद खास

Choreographer Farah Khan

Advertisment
Latest Stories