/mayapuri/media/media_files/2026/01/08/vicky-kaushal-2026-01-08-16-04-45.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड के पसंदीदा कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal and Katrina Kaif) इन दिनों अपनी ज़िंदगी के सबसे खूबसूरत दौर—पेरेंटहुड—को पूरी तरह एंजॉय कर रहे हैं. पिछले साल 7 नवंबर को इस स्टार कपल के घर नन्हे मेहमान ने दस्तक दी थी और तभी से दोनों की दुनिया पूरी तरह बदल गई है. बेटे के जन्म के बाद से ही फैंस इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि आखिर कपल अपने लाडले का नाम क्या रखेगा. अब 7 जनवरी को विक्की और कैटरीना ने यह इंतजार खत्म करते हुए अपने बेटे का नाम विहान कौशल (vicky kaushal baby name) रिवील कर दिया.
Read More: ‘Toxic’ में ‘नेवर-बिफोर-सीन’ एक्ट के लिए Kiara Advani ने की इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स संग ट्रेनिंग?
बेटे की फोटो के साथ शेयर की खुशी (katrina kaif baby photo)
/mayapuri/media/post_attachments/images/2026/01/08/article/image/Vicky-(16)-1767862173515-331471.jpg)
सोशल मीडिया पर कपल ने अपने बेटे की बेहद प्यारी सी झलक साझा की. नन्हे हाथों की तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि उनकी जिंदगी की नई रोशनी का नाम विहान है. जैसे ही यह पोस्ट सामने आई, फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों का तांता लग गया. हर कोई इस खूबसूरत खबर पर प्यार और दुआएं बरसाता नजर आया.
पिता बनने पर विक्की का इमोशनल रिएक्शन (vicky kaushal son)
बेटे के नाम के खुलासे के साथ ही विक्की कौशल का एक पुराना इंटरव्यू भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह फादरहुड को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर करते नजर आते हैं. ‘जस्ट टू फिल्मी’ से बातचीत में विक्की ने कहा था कि पिता बनना उनके लिए किसी मैजिकल एक्सपीरियंस से कम नहीं है. उन्होंने बताया कि वह अब भी इस नए रोल को पूरी तरह समझने की कोशिश कर रहे हैं.
विक्की ने कहा,“मैं आपको बता सकता हूं कि यह सबसे जादुई एहसास है. कई बार आप इन भावनाओं को शब्दों में बयां ही नहीं कर पाते. यह खुशी, जिम्मेदारी और थोड़ा डर—सब कुछ एक साथ होता है.”
Read More: विजय की आखिरी फिल्म को टक्कर! ‘परासक्थी’ के ट्रेलर ने रचा इतिहास
जिम्मेदारी का एहसास और नई सोच (vicky katrina news)
बातचीत के दौरान विक्की ने यह भी स्वीकार किया कि पिता बनने के बाद उनकी सोच में बड़ा बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि अब वह अपने हर कदम को ज्यादा सावधानी से रखने लगे हैं, क्योंकि अब उन्हें सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि अपने बच्चे के लिए भी एक रोल मॉडल बनना है.उन्होंने मुस्कुराते हुए एक दिलचस्प बात भी साझा की—“पहली बार मुझे अपना फोन खोने का डर लगने लगा है. पहले मुझे इसकी कोई परवाह नहीं थी, लेकिन अब मेरे फोन में मेरे बच्चे की इतनी सारी तस्वीरें और वीडियो हैं कि मैं सोचता रहता हूं, बस फोन न खो जाए.”
हर पल को संजोने की चाह
विक्की ने बताया कि अब उनकी जिंदगी का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन पूरी तरह बदल चुका है. शूटिंग और काम के बीच भी उनका मन बार-बार घर की ओर भागता है. उन्होंने कहा कि बच्चे के साथ बिताया गया हर पल उनके लिए बेहद कीमती है और वह चाहते हैं कि इस दौर की हर याद को दिल में संजो कर रखें.
Read More: 18 साल की करीना क्यूबिल्यूट कौन हैं? कार्तिक आर्यन से जुड़े नाम ने मचाई हलचल
FAQ
Q1. विक्की कौशल को फोन खोने का डर क्यों लगने लगा है?
क्योंकि उनके फोन में अब उनके बेटे की अनमोल तस्वीरें और वीडियो भरे हुए हैं, जिन्हें खो देने का ख्याल भी उन्हें परेशान करता है.
Q2. विक्की कौशल ने यह बात कहां कही?
उन्होंने यह बात एक इंटरव्यू के दौरान कही थी, जहां उन्होंने फादरहुड के अनुभव को साझा किया.
Q3. पिता बनने के बाद विक्की की जिंदगी में क्या बदला है?
पिता बनने के बाद विक्की की प्राथमिकताएं बदल गई हैं. अब उनका पूरा ध्यान अपने बेटे और परिवार पर है.
Q4. विक्की कौशल ने फादरहुड को कैसे बताया?
उन्होंने इसे मैजिकल और सबसे बड़ा आशीर्वाद कहा है.
Q5. क्या यह डर किसी आम पिता जैसी भावना है?
हां, ज्यादातर नए माता-पिता को अपने बच्चों से जुड़ी यादों को खो देने का डर सताता है, और विक्की का अनुभव भी बिल्कुल ऐसा ही है.
Read More: Katrina-Vicky के बेटे के नाम पर Aditya Dhar का रिएक्शन, ‘Uri’ से जुड़ा खास कनेक्शन
Tags : Vicky Kaushal | vicky kaushal news | Katrina Kaif | Katrina Kaif Baby News not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)