Film 120 Bahadur
ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेता और फिल्ममेकर फरहान अख्तर इन दिनों अपनी आगामी देशभक्ति युद्ध ड्रामा फिल्म ‘120 बहादुर’ को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म इंडो-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई ‘रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई’ पर आधारित है और इसे इस साल नवंबर 2025 में रिलीज़ किया जाना है. अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है – फिल्म में एक अहम भूमिका के लिए अभिनेत्री राशी खन्ना को कास्ट कर लिया गया है.
राशी खन्ना बनेंगी फिल्म का हिस्सा
मीडिया की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की टीम लंबे समय से एक मजबूत महिला किरदार के लिए सही चेहरा खोज रही थी, जो अब जाकर राशी खन्ना के रूप में मिल गया है. एक सूत्र ने बताया –“राशी ने हाल ही में 'द साबरमती रिपोर्ट' और 'योद्धा' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से यह साबित कर दिया है कि वह विविध किरदारों को बखूबी निभा सकती हैं. '120 बहादुर' जैसी भावनात्मक और देशभक्ति से ओत-प्रोत कहानी के लिए उनके भीतर आवश्यक गंभीरता और गहराई है.”फिल्म में राशी किस भूमिका में होंगी, इस बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि उनका किरदार कहानी को एक खास भावनात्मक मजबूती देगा.
रेजांग ला की लड़ाई: 120 बहादुरों की वीरगाथा
फिल्म ‘120 बहादुर’ 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है, जिसमें 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 वीर जवानों ने चीन की विशाल सेना से मोर्चा लिया था.इस लड़ाई का नेतृत्व कर रहे थे मेजर शैतान सिंह, जिन्हें उनकी वीरता और सर्वोच्च बलिदान के लिए परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था. फिल्म में फरहान अख्तर इस वीर सैनिक मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभा रहे हैं.
20 साल बाद फिर लद्दाख लौटे फरहान
फरहान अख्तर ने इस फिल्म की शूटिंग के अनुभव को बेहद खास बताया. उन्होंने HT City से बातचीत में कहा:“20 साल पहले मैंने ‘लक्ष्य’ फिल्म के लिए लद्दाख में शूटिंग की थी और अब दो दशक बाद फिर एक बार वहां जाना और एक और युद्ध आधारित फिल्म करना मेरे लिए बेहद भावनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव रहा.”
फिल्म से जुड़ी टीम और मेकिंग
'120 बहादुर' को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है, खासतौर पर इसलिए क्योंकि ये फिल्म न सिर्फ एक ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है बल्कि इसमें देशभक्ति, बलिदान और वीरता की भावना को बड़े परदे पर दर्शाया जाएगा.फिल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर इस प्रोजेक्ट को बेहद संजीदगी से ले रहे हैं और इसे रियल लोकेशन्स पर शूट किया जा रहा है, ताकि दर्शकों को एक प्रामाणिक और भावनात्मक अनुभव दिया जा सके.
Farhan Akhtar,120 Bahadur,Raashii Khanna