120 Bahadur: पंजाब-हरियाणा HC ने की ‘120 बहादुर’ नाम बदलने की याचिका खारिज
ताजा खबर: 120 Bahadur: पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' का नाम बदलने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है.
ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेता और फिल्ममेकर फरहान अख्तर इन दिनों अपनी आगामी देशभक्ति युद्ध ड्रामा फिल्म ‘120 बहादुर’ को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म इंडो-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई ‘रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई’ पर आधारित है और इसे इस साल नवंबर 2025 में रिलीज़ किया जाना है. अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है – फिल्म में एक अहम भूमिका के लिए अभिनेत्री राशी खन्ना को कास्ट कर लिया गया है.
मीडिया की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की टीम लंबे समय से एक मजबूत महिला किरदार के लिए सही चेहरा खोज रही थी, जो अब जाकर राशी खन्ना के रूप में मिल गया है. एक सूत्र ने बताया –“राशी ने हाल ही में 'द साबरमती रिपोर्ट' और 'योद्धा' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से यह साबित कर दिया है कि वह विविध किरदारों को बखूबी निभा सकती हैं. '120 बहादुर' जैसी भावनात्मक और देशभक्ति से ओत-प्रोत कहानी के लिए उनके भीतर आवश्यक गंभीरता और गहराई है.”फिल्म में राशी किस भूमिका में होंगी, इस बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि उनका किरदार कहानी को एक खास भावनात्मक मजबूती देगा.
फिल्म ‘120 बहादुर’ 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है, जिसमें 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 वीर जवानों ने चीन की विशाल सेना से मोर्चा लिया था.इस लड़ाई का नेतृत्व कर रहे थे मेजर शैतान सिंह, जिन्हें उनकी वीरता और सर्वोच्च बलिदान के लिए परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था. फिल्म में फरहान अख्तर इस वीर सैनिक मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभा रहे हैं.
फरहान अख्तर ने इस फिल्म की शूटिंग के अनुभव को बेहद खास बताया. उन्होंने HT City से बातचीत में कहा:“20 साल पहले मैंने ‘लक्ष्य’ फिल्म के लिए लद्दाख में शूटिंग की थी और अब दो दशक बाद फिर एक बार वहां जाना और एक और युद्ध आधारित फिल्म करना मेरे लिए बेहद भावनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव रहा.”
'120 बहादुर' को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है, खासतौर पर इसलिए क्योंकि ये फिल्म न सिर्फ एक ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है बल्कि इसमें देशभक्ति, बलिदान और वीरता की भावना को बड़े परदे पर दर्शाया जाएगा.फिल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर इस प्रोजेक्ट को बेहद संजीदगी से ले रहे हैं और इसे रियल लोकेशन्स पर शूट किया जा रहा है, ताकि दर्शकों को एक प्रामाणिक और भावनात्मक अनुभव दिया जा सके.
Farhan Akhtar,120 Bahadur,Raashii Khanna
ताजा खबर: 120 Bahadur: पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' का नाम बदलने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है.
ताजा खबर: 120 Bahadur: फरहान अख्तर की '120 बहादुर' पिक्चरटाइम के विस्तृत मोबाइल सिनेमा नेटवर्क के माध्यम से रक्षा सिनेमाघरों में दिखाई जाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनेगी.
ताजा खबर: भारतीय सिनेमा में युद्ध पर आधारित फिल्मों की परंपरा हमेशा से दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती आई है. अब इसी कड़ी में फरहान अख्तर अपनी नई फिल्म...
ताजा खबर: 120 Bahadur Trailer: फरहान अख्तर और राशि खन्ना '120 बहादुर' ट्रेलर लॉन्च के दिन जोधपुर जाएंगे और रेजांग ला के असली हीरो को श्रद्धांजलि देंगे.
रॉयल ओपेरा हाउस में फिल्म “120 बहादुर” के संगीत एल्बम का भव्य लॉन्च आयोजित किया गया, जिसमें फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, जावेद अख्तर, राशि खन्ना, सलीम-सुलेमान, सुखविंदर सिंह
फरहान अख्तर ने फिल्म 120 बहादुर के दादा किशन की जय के लॉन्च इवेंट में कहा कि यह गाना भारतीय सैनिकों की शौर्य गाथा और उनके बलिदान को समर्पित है ।इस भावनात्मक गीत के माध्यम से देश के वीर जवानों की अमर स्मृति को सम्मान दिया गया है।
रजनीश (राज़ी) घई द्वारा निर्देशित, सेलिब्रिटी लीड एक्टर-सिंगर-डायरेक्टर-सह-निर्माता फरहान अख्तर की आगामी देशभक्ति से भरपूर युद्ध महाकाव्य, 120 बहादुर, भारतीय सैन्य इतिहास...
ताजा खबर: Farhan Akhtar once planned a 1962 war film with Salman Khan: फरहान अख्तर ने फिल्म '120 बहादुर' के लिए सलमान खान को लेने की कोशिश की थी लेकिन बात नहीं बनी.