/mayapuri/media/media_files/2025/01/28/YMRDrs8r4mVTkNOtNCF2.jpg)
आमिर खान की हीरोइन फातिमा सना शेख ने कई फिल्मों में काम किया है.वहीं एक्ट्रेस ने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक प्रमुख महिला के रूप में अपनी किस्मत आजमाई थी. यही नहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में 'दंगल' फेम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने साउथ इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का राज खोला है.उन्होंने खुलासा किया कि साउथ फिल्मों के ऑडिशन के दौरान उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था.
कास्टिंग काउच को लेकर बोली फातिमा सना शेख
/mayapuri/media/post_attachments/healthshots/en/uploads/2024/11/05184443/Fatima-Sana-Shaikh.jpg)
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में फातिमा सना शेख ने एक कास्टिंग एजेंट के साथ हुई असहज बातचीत को याद किया. एक्ट्रेस ने शेयर किया कि, "उसने मुझसे पूछा, 'तुम सब कुछ करने के लिए तैयार रहोगी, है न?' मैंने उससे कहा कि मैं कड़ी मेहनत करूंगी और भूमिका के लिए जो भी ज़रूरी होगा, वो करूंगी, लेकिन वह यही कहता रहा और मैं बेवकूफ़ बनी रही क्योंकि मैं देखना चाहती थी कि वह कितना नीचे गिर सकता है".
फातिमा सना शेख ने कही ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/mashable_in/photo/default/fss-cvr_a5bk.png)
फातिमा सना शेख ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे शेयर किया, "निर्माता इस बारे में बहुत खुलकर बात करते थे, 'तुम्हें पता है, यहाँ तुम्हें लोगों से मिलना है'.वे सीधे तौर पर कुछ नहीं कहते थे, लेकिन अजीब तरीके से उनका मतलब निकालते थे.बेशक, वे इसे अप्रत्यक्ष रूप से कहते थे, लेकिन अपने इरादे स्पष्ट करते थे.वे ऐसी बातें कहते थे, 'तुम्हें लोगों से मिलना है', या 'तुम्हें यह और वह करना है".
फातिमा सना शेख का वर्कफ्रंट
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202310/fatima-sana-shaikh-will-be-seen-playing-indira-gandhi-in-sam-bahadur-074013434-16x9_0.jpg?VersionId=cN.znGgicpTwF3Tu58oPtV2B1t90yFvn?size=647:363)
वहीं फातिमा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी. 'दंगल' के बाद फातिमा ने 'लूडो', 'अजीब दास्तान' और 'सैम बहादुर' में भी अहम भूमिकाएं निभाईं.फातिमा सना शेख जल्द ही अनुराग बसु की रोमांटिक ड्रामा 'मेट्रो...इन डिनो' में नजर आएंगी जो 2007 की हिट लाइफ इन ए...मेट्रो का आध्यात्मिक सीक्वल है.अनुराग बसु द्वारा निर्देशित, अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा और अली फज़ल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
Read More
Salman Khan के साथ दोबारा काम करने पर Sooraj Barjatya ने दी प्रतिक्रिया
Saif Ali Khan हमले के मामले में पुलिस ने बंगाल की एक महिला को किया गिरफ्तार
Rashmika Mandanna ने की रिलेशनशिप में होने की पुष्टि
Khushi Kapoor ने नाक की सर्जरी और होंठों पर फिलर को लेकर तोड़ी चुप्पी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)