/mayapuri/media/media_files/2025/04/24/bHWL7tLgXE1MiLFIQofL.jpg)
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) ने तनाव को फिर से बढ़ा दिया है. जिसके बाद पाकिस्तानी कलाकारों और फिल्मों के बहिष्कार की मांग की है. इस विरोध के बीच पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan Pakistani Actor) की भारतीय सिनेमा में वापसी के लिए बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अबीर गुलाल' (Abir gulaal) फंस गई है. फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. वहीं अब खबरें आ रही है कि फिल्म 'अबीर गुलाल' को पोस्टपोन (Abir Gulaal Delayed) कर दिया गया हैं.
फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल हुई पोस्टपोन (Abir Gulaal Delayed)
दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, "मेकर्स अबीर गुलाल की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का विचार कर रहे हैं. जब तक चीजें ठीक नहीं हो जातीं, तब तक फिल्म की रिलीज को टाला जा सकता है. लेकिन यह कब होगा, यह अनिश्चित है क्योंकि थिएटर अभी पाकिस्तानी एक्टर वाली फिल्म नहीं लेना चाहते हैं". पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद फिल्म अबीर गुलाल वर्चुअल दुनिया में आलोचनाओं का सामना कर रही है और फिल्म के बहिष्कार की मांग की जा रही है
FWICE ने पाकिस्तानी कलाकारों का किया पूर्ण बहिष्कार
पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने एक बार फिर भारतीय फिल्म उद्योग में सभी पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों के पूर्ण बहिष्कार के अपने निर्देश को दोहराया है. FWICE ने कहा, "पहलगाम में हाल ही में हुए हमले के मद्देनजर, FWICE एक बार फिर किसी भी भारतीय फिल्म या मनोरंजन परियोजनाओं में भाग लेने वाले सभी पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों का पूर्ण बहिष्कार करने के लिए बाध्य है. हम अबीर गुलाल को भारत में रिलीज नहीं होने देंगे. अगर वे फिल्म रिलीज करते हैं तो निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी".
फवाद खान ने जताया दुख
वहीं फवाद खान ने भी आतंकी हमले में जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और इसकी निंदा की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं और हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए शक्ति और उपचार की प्रार्थना करते हैं".
9 मई 2025 को रिलीज होगी 'अबीर गुलाल'
'अबीर गुलाल' में फवाद खान (Fawad Khan) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) मुख्य भूमिका में हैं. इंडियन स्टोरीज लिमिटेड और ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, आरजय पिक्चर्स के सहयोग से, यह फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. अमित त्रिवेदी ने इसके संगीत पर काम किया है. अबीर गुलाल का निर्देशन आरती एस. बागड़ी ने किया है और इसमें रिधि डोगरा भी अहम भूमिका में हैं. यह राजकुमार राव की 'भूल चुक माफ' से टकराने वाली है. हालांकि, रिलीज से पहले फिल्म को प्रमुख राजनीतिक हस्तियों और उद्योग जगत के नेताओं से कड़े विरोध का सामना करना पड़ा है,खासकर महाराष्ट्र में जो इसके बहिष्कार का आह्वान कर रहे हैं.
Tags : Celebs ANGRY REACTION On Pahalgam Terror Attack | Abir Gulaal teaser | Actress Vaani Kapoor
Read More
Sukesh Chandrashekhar ने Jacqueline Fernandez की मां को किया याद, एक्ट्रेस को गिफ्ट किया बाली द्वीप
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर Kangana Ranaut समेत कई स्टार्स का फूटा गुस्सा