/mayapuri/media/media_files/2025/04/23/0VrBgV79wKiaUon4YtwF.jpg)
Pahalgam Terror Attack: टेलीविजन कलाकार दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) हाल ही में अपने बेटे रुहान संग जम्मू- कश्मीर (Jammu and Kashmir) में छुट्टियां मना रहे थे. वहीं 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला (Pahalgam Terror Attack) हुआ.आतंकियों ने पर्यटकों के एक समूह को निशाना बनाया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई. आतंकी खबर के बाद फैंस के बीच चिंता पैदा कर दी. इस बीच अब शोएब इब्राहिम ने इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया हैं.
शोएब इब्राहिम ने बताया हाल
दरअसल, दीपिका कक्कड़ ने आतंकी हमले से ठीक दो दिन पहले पहलगाम में टहलते हुए खुद का एक वीडियो शेयर किया था. आतंकी हमले के बाद उनके फैंस चिंतित हो गए. शोएब ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपडेट शेयर करते हुए कहा, 'हाय दोस्तों, आप सभी हमारी सलामती को लेकर चिंतित थे. हम सभी सुरक्षित हैं, ठीक हैं, हम आज सुबह कश्मीर से निकले और सुरक्षित दिल्ली पहुंच गए. आपकी चिंता के लिए शुक्रिया'.
शोएब इब्राहिम पर भड़के यूजर्स
वहीं शोएब इब्राहिम द्वारा व्लॉग का जिक्र किए जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए. एक यूजर ने आलोचना करते हुए लिखा, 'नया व्लॉग जल्द ही आने वाला है.' सच में, आप आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए कुछ नहीं कहेंगे. इसमें भी सिर्फ व्लॉग की बात है. शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो आपका चैनल सब्सक्राइब करते हैं और आपको देखते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, आपको शर्म नहीं आती. 25 से ज्यादा हिंदुओं को पॉइंट ब्लैंक रेंज में मार दिया गया और आपका संदेश और लोगों के लिए चिंता सिर्फ आपके व्लॉग तक ही सीमित है. आप आतंकियों के देश, खाने, ड्रामा और संस्कृति की तारीफ करते हैं और भारत से कमाते हैं.
पहलगाम आतंकी हमले में बारे गए 26 पर्यटक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 हुए हमले में कम से कम 26 पर्यटक आतंकवादियों द्वारा गोली मार दिए गए. जबकि 20 अन्य घायल हो गए. यह घटना दोपहर करीब 3 बजे हुई जब आतंकवादी बैसरन घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और उन पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी जो इस जगह पर अक्सर आते हैं. इस जगह को अक्सर अपने लंबे, हरे-भरे घास के मैदानों के कारण 'मिनी स्विटजरलैंड' कहा जाता है. इलाके में गोलियों की आवाज़ें सुनी गईं, जिसके बाद सुरक्षा बल वहां पहुंचे. इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए हैं और उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और एलजी मनोज सिन्हा सहित शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा मीटिंग की.
Tags : Dipika Kakar Ibrahim | Dipika Kakar Instagram | Dipika Kakar latest news | Dipika Kakar latest vlog | Dipika Kakar news | Shoaib Ibrahim Dipika Kakkar | shoaib ibrahim instagram
Read More
Aamir Khan On Mahabharat: आमिर खान ने महाभारत को लेकर दी बड़ी अपडेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म