Advertisment

Sardaar ji 3 Controversy: FWICE ने PM Modi से लगाई गुहार, बोले रद्द किए जाए Diljit Dosanjh और ‘सरदार जी 3’ के मेकर्स के पासपोर्ट

ताजा खबर: Sardaarji 3 Controversy: FWICE ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से Diljit Dosanjh और टीम के पासपोर्ट रद्द करने और भारतीय नागरिकता रद्द करने की भी मांग की है.

New Update
Diljit Dosanjh and pm modi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sardaarji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' (Sardaar Ji) को लेकर लगातार विवाद और भी गंभीर होता जा रहा है, जहां फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दिलजीत दोसांझ को पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) के साथ काम करने पर ट्रोल किया जा रहा है। कई लोगों ने फिल्म को बायकॉट करने की मांग की है. वहीं अब FWICE ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिलजीत दोसांझ के खिलाफ सख्त और तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया.  इसके साथ उन्होंने फिल्म के स्टार और टीम के पासपोर्ट रद्द करने और भारतीय नागरिकता रद्द करने की भी मांग की है.

FWICE ने की दिलजीत दोसांझ और सरदार जी 3 की टीम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

Diljit Dosanjh

दरअसल, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने "गहरी नाराजगी" व्यक्त की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिल्म के स्टार दिलजीत दोसांझ के खिलाफ सख्त और तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया.  पीएम मोदी के अलावा, FWICE ने गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी दिलजीत, गुनबीर, मनमोर्ड और अमर के खिलाफ सख्त और तत्काल कार्रवाई करने की सीधी और तत्काल अपील की. ​​इसमें कहा गया है कि फिल्म के लिए हानिया  आमिर को काम पर रखना "न केवल हमारे देश के कानूनों और निर्देशों की अवहेलना करता है बल्कि हमारे राष्ट्र की आत्मा का अपमान करता है".

FWICE ने की दिलजीत, हानिया आमिर की आलोचना

Diljit Dosanjh

वहीं एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, एफडब्ल्यूआईसीई द्वारा पीएम मोदी को लिखे गए पत्र के एक हिस्से में कहा गया है, "दलजीत दोसांझ, गुनबीर सिंह सिद्धू, मनमोर्ड सिद्धू और निर्देशक अमर हुंदल, भारतीय नागरिकता के विशेषाधिकारों का आनंद लेने वाले सार्वजनिक व्यक्तित्वों ने अपनी आगामी फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सुश्री हनिया आमिर को काम पर रखकर एक अनुचित कार्य किया है. यह निर्णय केवल एक रचनात्मक विकल्प नहीं है. यह भारत की संप्रभुता, गरिमा और सुरक्षा का एक जानबूझकर किया गया अपमान है".

सिर्फ विदेशों में रिलीज होगी 'सरदारजी 3' 

दिलजीत दोसांझ और  हनिया आमिर के अलावा 'सरदारजी 3' में पाकिस्तानी एक्टर डेनियल खावर, नासिर चिन्योती और सलीम अलबेला और पंजाबी सुपरस्टार नीरू बाजवा भी हैं. फिल्म की कहानी एक टीम के इर्द-गिर्द घूमती है जो सशस्त्र सैनिकों के साथ यूके में एक प्रेतवाधित महल में जाती है. एक अदृश्य आत्मा द्वारा उन्हें पराजित करने के बाद, मालिक मदद के लिए दोसांझ को बुलाने का फैसला करता है. फिल्म का निर्देशन अमर हुंदल ने किया है और यह फिल्म 27 जून को सिर्फ विदेशों के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Tags : Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 | Hania Aamir Sardaar Ji 3 | Sardaar Ji 3 teaser | Diljit Dosanjh news | diljit dosanjh news today | Diljit Dosanjh net worth | diljit dosanjh new controversy | Diljit Dosanjh New Song | Pakistani actress Hania Aamir | About FWICE | FWICE warns indian singers | FWICE members | FWICE President BN Tiwari | FWICE Latest Notice on Pakistani Artists 

Read More

Saiyaara Song Humsafar Out: Ahaan Panday और Aneet Padda की फिल्म ‘सैय्यारा’ का नया सॉन्ग हमसफर आउट

अपने मां- बाबूजी द्वारा दिए संस्कारों को याद करते हुए इमोशनल हुए Amitabh Bachchan, बोले- 'जिस तरह से हमारा पालन-पोषण हुआ...'

Jaideep Ahlawat opens up on rejecting Ramayana: Ranbir Kapoor की 'रामायण' में नहीं नजर आएंगे जयदीप अहलावत, एक्टर ने ऑफर ठुकराने की बताई वजह

पैपराजी के साथ बदसलूकी करने पर Kajol ने पेश की सफाई, बोली- 'अगर मैं डरावनी लगती हूं....'

Advertisment
Latest Stories