Diljit Dosanjh पर भड़कीं Kangana Ranaut, Hania Aamir संग काम पर बोलीं-'कुछ का अपना एजेंडा है'
ताजा खबर: Kangana Ranaut ने फिल्म 'सरदार जी 3' और Diljit Dosanjh पर प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने कहा कि "कुछ लोगों का हकीकत में अपना अलग एजेंडा होता है".
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के सेट से कुछ बिहाइंड द सीन्स (BTS) तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उनकी को-स्टार नीरू बाजवा और अन्य कलाकारों की झलक देखने को मिली. लेकिन इन तस्वीरों में एक और नाम चुपचाप सुर्खियों में आ गया—पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर.
इन तस्वीरों में दिलजीत ने भले ही हानिया आमिर का नाम नहीं लिया और न ही उन्हें सीधे तौर पर फ्रेम में दिखाया, लेकिन फैंस की नज़रें कुछ और ही कह रही हैं. पहली तस्वीर में नीरू बाजवा के पीछे खड़ी एक महिला के छोटे बाल और आंखें दिखीं, जिसे फैंस ने हानिया आमिर के रूप में पहचाना. वहीं, एक अन्य फोटो में दिलजीत एक महिला को काले रंग की साड़ी में अपने पास पकड़े नजर आए, जिसे लेकर लोगों का मानना है कि वह हानिया ही हैं.इतना ही नहीं, कुछ यूज़र्स ने दावा किया कि दिलजीत की काली टी-शर्ट पर भी हानिया का चेहरा रिफ्लेक्ट हो रहा है. हालांकि, अभी तक फिल्म की टीम या किसी आधिकारिक सूत्र की तरफ से हानिया के फिल्म में शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है.
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी. इसके बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर तनाव गहराया और ऐसी खबरें सामने आईं कि हानिया आमिर को फिल्म से हटा दिया जा सकता है. लेकिन अब जब बीटीएस फोटोज़ में उनकी झलक दिखी है, तो चर्चाओं का बाजार फिर से गर्म हो गया है.
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए दिलजीत ने कैप्शन में लिखा, "जग्गी खूबसूरत चुड़ैलों के साथ. सरदार जी 3, 27 जून को रिलीज हो रही है. टीजर जल्द ही आ रहा है." इससे ये भी स्पष्ट हो गया है कि फिल्म की रिलीज डेट अब नज़दीक है और दर्शकों को हंसी, मस्ती और सस्पेंस से भरपूर मनोरंजन मिलने वाला है.
‘सरदार जी 3’ एक रहस्यमयी डिटेक्टिव की कहानी है, जो असामान्य घटनाओं और प्रेतात्माओं से जुड़ी एक केस को सुलझाता है. यह फिल्म सस्पेंस, कॉमेडी और फैंटेसी का जबरदस्त मिश्रण है. दिलजीत दोसांझ इस बार भी ‘जग्गी’ के रोल में नजर आएंगे. उनके साथ फिल्म में डायना पेंटी, नीरू बाजवा, बोमन ईरानी, चंकी पांडे, रत्ना पाठक शाह, बनिता संधू और सुमीत व्यास जैसे दमदार कलाकार भी होंगे.
फिल्म 27 जून को Zee5 पर रिलीज होगी, और इसका टीज़र जल्द ही सामने आने वाला है.BTS तस्वीरों में हानिया आमिर की मौजूदगी ने एक बार फिर दिलजीत और उनके बीच के कनेक्शन को लेकर अटकलें तेज कर दी हैं. क्या वाकई हानिया 'सरदार जी 3' का हिस्सा हैं या ये महज एक कैमरा ट्रिक है? इसका जवाब तो समय ही देगा, लेकिन फैंस की एक्साइटमेंट अब नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुकी है.
Hania Aamir,Hania Aamir age,Diljit Dosanjh,Hania Aamir Sardaar Ji 3,Sardaar Ji 3,Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3,Sardaar Ji 3 teaser,Diljit Dosanjh age,Diljit Dosanjh net worth,Diljit Dosanjh wife,Hania Aamir shows
Malaika Arora Photos:मलाइका अरोड़ा का ग्लैमरस अवतार, हंगामा अवॉर्ड्स में छाई एक्ट्रेस ने बिखेरा जलवा
Kamal Haasan rajya sabha nomination:कमल हासन की राज्यसभा में एंट्री तय? तमिलनाडु से किया नामांकन
ताजा खबर: Kangana Ranaut ने फिल्म 'सरदार जी 3' और Diljit Dosanjh पर प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने कहा कि "कुछ लोगों का हकीकत में अपना अलग एजेंडा होता है".
ताजा खबर: फिल्म निर्माता Ashoke Pandit ने Diljit Dosanjh के खिलाफ चल रहे विवाद के बीच Naseeruddin Shah द्वारा दिलजीत दोसांझ का समर्थन करने की निंदा की.
ताजा खबर: सरदार जी 3 विवाद के बाद Naseeruddin Shah दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में आए हैं. दिग्गज एक्टर ने कहा कि सरदारजी की कास्टिंग के लिए दिलजीत दोसांझ जिम्मेदार नहीं थे.
Web Stories: Neeru Bajwa wipes 'Sardaar Ji 3' from her Instagram: Neeru Bajwa ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म सरदार जी 3 से जुड़े सभी प्रमोशनल पोस्ट हटा दिए हैं.
ताजा खबर: Javed Akhtar ने Diljit Dosanjh और पाकिस्तानी अदाकारा Hania Aamir अभिनीत उनकी नई फिल्म सरदार जी 3 को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय व्यक्त की है.
ताजा खबर: Diljit Dosanjh को Sardaar Ji 3 विवाद के बीच बॉर्डर 2 से बाहर कर दिया गया है. इस खबर को सुनने के बाद Rupali Ganguly ने दिलजीत दोसांझ की आलोचना की है.
ताजा खबर: Neeru Bajwa wipes 'Sardaar Ji 3' from her Instagram: Neeru Bajwa ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म सरदार जी 3 से जुड़े सभी प्रमोशनल पोस्ट हटा दिए हैं.
ताजा खबर: बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 को लेकर सुर्खियों में हैं. 24 जून को फिल्म का ट्रेलर