/mayapuri/media/media_files/2025/05/25/ut6i6xc4MsB3mvt2E6sp.png)
ताजा खबर: साउथ सुपरस्टार प्रभास और हिट निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'स्पिरिट' को लेकर एक बड़ा ऐलान सामने आया है. इस एक्शन ड्रामा फिल्म की फीमेल लीड के तौर पर अब तृप्ति डिमरी की एंट्री हो चुकी है. फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने इस खबर की आधिकारिक पुष्टि कर दी है, जिससे फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/Tripti-Dimri-joins-Prabhas-in-Sandeep-Reddy-620-483476.jpg)
तृप्ति डिमरी, जिन्हें हाल ही में फिल्म 'एनिमल' में उनके शानदार अभिनय के लिए खूब सराहा गया, अब पहली बार प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. इससे पहले उन्होंने 'बुलबुल', 'क़ला' और 'एनिमल' जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. अब 'स्पिरिट' में प्रभास के अपोजिट नजर आना उनके करियर के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है.फिल्म 'स्पिरिट' तृप्ति डिमरी के लिए भी एक खास प्रोजेक्ट है क्योंकि यह फिल्म उन्हें फिर से 'एनिमल' की टीम — निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा, निर्माता भूषण कुमार और सह-निर्माता प्रणय रेड्डी वांगा — के साथ जोड़ती है. सोशल मीडिया पर अपनी खुशी साझा करते हुए तृप्ति ने लिखा,"अब तक यकीन नहीं हो रहा... इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए शुक्रगुज़ार हूं. संदीप सर, आपके विजन का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है."
दीपिका पादुकोण को लीड रोल में लिया गया था
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/Ultra-expensive-things-worth-Crores-owned-by-Deepika-Padukone-199235.jpg)
दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के लिए पहले दीपिका पादुकोण को लीड रोल में लिया गया था, लेकिन शेड्यूल और कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी शर्तों के कारण उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी. सूत्रों के मुताबिक, दीपिका ने 6 घंटे से ज्यादा शूटिंग करने से इनकार कर दिया था और अगर शूटिंग 100 दिन से ज्यादा चलती तो अतिरिक्त भुगतान की मांग रखी थी. ये बातें निर्माता-निर्देशक को नागवार गुज़रीं और फिर दीपिका फिल्म से बाहर हो गईं.'स्पिरिट' को टी-सीरीज़ और भद्रकाली पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म को एक भव्य स्तर पर, पैन-वर्ल्ड रिलीज के लिए तैयार किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास इस फिल्म में एक सख्त और इमोशनल पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
फिल्म इस वक्त प्री-प्रोडक्शन फेज़ में है और 2025 में शूटिंग शुरू होने की संभावना है. इसके 1 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने की उम्मीद है. प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की जोड़ी पहले ही दर्शकों में उत्सुकता जगा चुकी है, और अब तृप्ति डिमरी की एंट्री ने फिल्म को और भी ज़्यादा चर्चित बना दिया है.फिल्म ‘स्पिरिट’ भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बनती जा रही है. अब देखना ये होगा कि प्रभास और तृप्ति की यह नई जोड़ी दर्शकों के दिलों में कितनी गहरी छाप छोड़ती है.
Spirit | tripti dimri | Sandeep Reddy Vanga
Read More
Metro In Dino First Look: Anurag Basu की फिल्म में रोमांस, इमोशन और रियलिटी का मिक्स
Mukul Dev death:जानिए उनके परिवार, पूर्व पत्नी, बेटी और भाई Rahul Dev के बारे में
Bigg Boss 19:नए सीजन के फिर लौटेंगे Salman Khan, रिपोर्ट में खुलासा – अब तक का सबसे बड़ा सीजन
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)