/mayapuri/media/media_files/2025/04/10/h9V8Y6SxQtKe8mP2AXal.jpg)
ताजा खबर: वैसे तो इंडस्ट्री से आए दिन तलाक की खबरें आती रहती हैं. लेकिन एक ऐसी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि मशहूर टेलीविजन अभिनेत्री बरखा बिष्ट अपने पति इंद्रनील सेन से अलग हो गई हैं. इस बात की जानकारी खुद अभिनेत्री ने दी है. आपको बता दें कि उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि मैं अपने पति इंद्रनील से अलग हो गई हूं और पिछले दो सालों से अपनी बेटी की परवरिश अकेले ही कर रही हूं. बरखा बिष्ट ने बताया कि सिंगल पैरेंट के तौर पर बच्चों की देखभाल करना आसान नहीं है. आगे कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अपनी बेटी की परवरिश करना है. आपको बता दें कि बरखा के अलावा ये अभिनेत्रियां सिंगल मदर हैं और अपने बच्चों की अकेले ही परवरिश कर रही हैं. यहां देखें उन अभिनेत्रियों के नाम
Shweta tiwari
टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं.अब एक सिंगल मदर अपने दो बच्चों की परवरिश कर रही हैं और आलीशान जिंदगी जी रही हैं. आपको बता दें कि अभिनेत्री ने तलाक का दर्द एक बार नहीं बल्कि दो बार झेला है.
Urvashi Dholakia
'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का किरदार निभाकर मशहूर हुईं उर्वशी ढोलकिया शादी के 2 साल बाद अपने पति अनुज सचदेवा से अलग हो गईं. एक्ट्रेस के दो बच्चे हैं, जुड़वा बच्चे क्षितिज और सागर. वो अपने बच्चों की अकेले ही परवरिश कर रही हैं.
Juhi Parmar
'कुमकुम' फेम एक्ट्रेस जूही परमार पति सचिन श्रॉफ से तलाक के बाद अपनी बेटी की अकेले ही परवरिश कर रही हैं. आपको बता दें कि जूही शादी के 9 साल बाद साल 2018 में अपने पति से अलग हो गई थीं. साल 1998 में एक्ट्रेस ने सीरियल जी साहब से टेलीविजन पर डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2007 में उन्होंने अमूल स्टार वॉयस ऑफ इंडिया और अंताक्षरी- द ग्रेट चैलेंज को होस्ट किया.
Kamya Punjabi
टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक काम्या पंजाबी आमतौर पर हिंदी सीरियल में निगेटिव किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं. स्टैंड अप कॉमेडी के लिए भी मशहूर हैं. उन्होंने पहली शादी साल 2003 में बंटी नेगी से की थी, जो 10 साल तक चली और बाद में तलाक हो गया. अब वह अपनी एक बेटी आरा के साथ रहती हैं.
Daljeet Kaur
शालीन भनोट से तलाक के बाद दलजीत कौर अपने बच्चे के साथ अकेली रहती हैं. हालांकि, उन्होंने साल 2023 में केन्याई बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की. लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही वे अलग हो गए.
Read More
ड्रास्टिक वेट लॉस के बाद Kapil Sharma की हेल्थ को लेकर उठे सवाल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
जब लाइव शो के दौरान Jaya Bachchan को गोद में उठाकर छा गए थे Amitabh Bachchan
ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस में Krystle D'Souza ने दिखाया बोल्ड अवतार, तस्वीरें हो रहीं वायरल
Sushmita Sen का बड़ा बयान: ‘गलती कर बैठती अगर शादी कर लेती’, बताया कैसे बचाई खुद की जिंदगी