Advertisment

Gaurav Khanna Father: फरहाना भट्ट के ‘सुपरस्टार’ ताने पर भड़के गौरव खन्ना के पिता

ताजा खबर: बिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना ने न सिर्फ ट्रॉफी अपने नाम की, बल्कि लाखों दर्शकों का दिल भी जीत लिया। टीवी इंडस्ट्री में अपनी सादगी, संयम और...

New Update
Gaurav Khanna Father
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बिग बॉस 19 के विजेता (Bigg Boss 19 winner) गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने न सिर्फ ट्रॉफी अपने नाम की, बल्कि लाखों दर्शकों का दिल भी जीत लिया. टीवी इंडस्ट्री में अपनी सादगी, संयम और मेहनत के लिए पहचाने जाने वाले गौरव की इस जीत पर उनके माता-पिता (gaurav khanna parents) बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं. हालांकि, शो के दौरान हुए कुछ विवादों और झगड़ों को लेकर उनके पिता की भावनाएं भी सामने आई हैं.

Advertisment

Gaurav Khanna's Father 'Angry' Over Farrhana Bhatt's TV Comment: 'I Might  Have Slapped Her' | Television News - News18

आईएएनएस से बातचीत में गौरव खन्ना के पिता  (Gaurav Khanna father) ने शो के दौरान उनके झगड़ों और रणनीति पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर में कई ऐसे कंटेस्टेंट थे जो काफी आक्रामक थे. खासतौर पर ज़ीशान क़ादरी और अभिषेक बजाज का नाम लेते हुए उन्होंने बताया कि इन दोनों के साथ गौरव की कई बार तीखी बहस हुई.गौरव के पिता ने कहा,“मुझे पता था कि गौरव खुद को संभाल लेगा. बिग बॉस के घर के अंदर कोई किसी की मदद नहीं कर सकता. वहां आपको अपने लिए खुद खड़ा होना पड़ता है, और गौरव ने वही किया.”

Read More: 50+ एक्टर्स की रेस, लंबी बहसें… Dhurandhar में Rehman Dakait बनना Akshaye Khanna के लिए कैसे हुआ मुमकिन?

फरहाना भट्ट पर पिता का गुस्सा (Farrhana Bhatt controversy)

मैं होता तो थप्पड़ मार देता' गौरव खन्ना के पिता ने फरहाना भट्ट के लिए कही  ये बात, एक्ट्रेस पर फूट गुस्सा

जब उनसे पूछा गया कि क्या किसी मौके पर उन्हें अपने बेटे को टारगेट होते देखकर गुस्सा आया, तो उन्होंने बिना झिझक हामी भरी. उन्होंने कहा कि फरहाना भट्ट द्वारा गौरव (Gaurav Khanna fight Bigg Boss 19) का मज़ाक उड़ाना और उन्हें ‘सुपरस्टार’ कहकर ताना मारना उन्हें बेहद बुरा लगा.गौरव के पिता ने कहा,“फरहाना ने जिस तरह उनके काम और टीवी करियर पर सवाल उठाए, उससे मुझे बहुत गुस्सा आया. एक पिता होने के नाते यह देखना आसान नहीं था.”उन्होंने आगे बताया कि उस वक्त खुद गौरव का गुस्सा भी साफ नजर आ रहा था.“उस पल गौरव की नसें तक उभर आई थीं. अगर मैं वहां होता तो शायद खुद को रोक नहीं पाता, हो सकता है मैं फरहाना को थप्पड़ तक मार देता,” उन्होंने भावुक अंदाज़ में कहा.

Read More: Shyam Benegal को क्यों माना जाता है भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा कथाकार

बेटे के सफर पर गर्व(Bigg Boss 19 controversy)

Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna's Father Claims He Would Have Slapped  Farrhana Bhatt | Television News | Zee News

गौरव खन्ना के पिता ने यह भी स्वीकार किया कि शुरुआत में उन्हें अपने बेटे का खेल समझ नहीं आ रहा था.उन्होंने कहा,“शुरुआत में मुझे अच्छा नहीं लगा. बहुत झगड़े हो रहे थे और समझ नहीं आ रहा था कि गौरव उनमें क्यों पड़ रहा है.”लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, उनका नजरिया बदलता गया.“जब मैंने देखा कि वह शांत दिमाग से हालात को संभाल रहा है और दूसरों के खिलाफ खड़ा होकर जीत भी रहा है, तब मुझे समझ आया कि वह सही तरीके से खेल रहा है. लड़ाई करना उसकी फितरत नहीं है, लेकिन संयम बनाए रखना उसकी ताकत है.”

मास्टरशेफ से बिग बॉस तक

Bigg Boss 19: Gaurav Khanna says 'I'm here to win not to cook' after the  kitchen clash

उन्होंने गौरव की मेहनत और दृढ़ निश्चय की भी तारीफ की.“वह बहुत दृढ़ निश्चयी है. जब वह कुछ ठान लेता है तो उसे हासिल करके ही दम लेता है. मास्टरशेफ के दौरान भी मैंने यही देखा था. मुझे पूरा भरोसा था कि वह बिग बॉस में भी ऐसा ही करेगा.”गौरव खन्ना की जीत न सिर्फ एक ट्रॉफी की जीत है, बल्कि उनके व्यक्तित्व, धैर्य और संघर्ष की भी जीत है—जिस पर उनका परिवार और फैंस समान रूप से गर्व महसूस कर रहे हैं.

Read More: धुरंधर की टेंशनभरी शूटिंग में कैंडी क्रश खेल रहे थे Aditya Dhar? Madhavan ने किया खुलासा

FAQ

Q1. बिग बॉस 19 के विजेता कौन बने हैं?

Ans: बिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना बने हैं.

Q2. क्या बिग बॉस 19 के दौरान गौरव खन्ना की कई कंटेस्टेंट्स से लड़ाई हुई थी?

Ans: हां, शो के दौरान ज़ीशान क़ादरी और अभिषेक बजाज समेत कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ गौरव खन्ना की तीखी बहसें हुई थीं.

Q3. गौरव खन्ना के पिता को शो में किस बात पर सबसे ज्यादा गुस्सा आया?

Ans: जब फरहाना भट्ट ने गौरव खन्ना के करियर और उनके काम पर तंज कसा, तब उनके पिता को सबसे ज्यादा गुस्सा आया.

Q4. फरहाना भट्ट की टिप्पणी पर गौरव खन्ना के पिता ने क्या कहा?

Ans: उन्होंने कहा कि फरहाना की बातों से उन्हें बहुत बुरा लगा और अगर वह वहां होते तो खुद को रोक पाना मुश्किल हो जाता.

Q5. क्या गौरव खन्ना के पिता को शुरू में उनका खेल पसंद आया था?

Ans: नहीं, शुरुआत में उन्हें गौरव का खेल पसंद नहीं आया क्योंकि शो में बहुत झगड़े हो रहे थे.

Read More: ‘Single Papa’ में कुणाल खेमू चमके—कॉमेडी और इमोशन का परफेक्ट मेल

'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 Big Fight | anupamaa Actor Gaurav Khanna

Advertisment
Latest Stories