बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा के आज 1 अक्टूबर 2024 को पैर में गोली लग गई थी. जिसके चलते एक्टर को हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ा था. यही नहीं गोविंदा के चाहने वाले दिन रात उनके लिए प्रार्थना कर रहे थे. वहीं आज 4 अक्टूबर 2024 को गोविंदा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. हॉस्पिटल से बाहर आते ही गोविंदा ने नम आंखों से सभी का शुक्रिया अदा किया.
गोविंदा ने सभी का किया शुक्रिया अदा
आपको बता दें सोशल मीडिया पर पैपराजी ने गोविंदा के कई वीडियो और फोटो शेयर किए हैं. जिसमें एक्टर को व्हीलचेयर पर मुस्कुराते हुए अस्पताल से बाहर आते हुए देखा जा सकता हैं. गोविंदा के साथ उनकी पत्नी सुनीता और परिवार के अन्य सदस्य भी वहां मौजूद थे. वहीं गोविंदा ने प्रेस से बातचीत में कहा कि वह सभी मीडियाकर्मियों, फैंस, शिवसेना, प्रशासन और अस्पताल का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने उनका पूरा साथ दिया.
सुनीता आहूजा ने शेयर की थी गोविंदा की हेल्थ अपडेट
एक दिन पहले गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अभिनेता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी. मुंबई के जुहू में अस्पताल के बाहर मौजूद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि गोविंदा की हालत में सुधार हो रहा है और जल्द ही उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. उन्होंने पैपराजी को बताया, "सभी के आशीर्वाद से, सभी प्रशंसकों के आशीर्वाद से, वह पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. हम हर जगह उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. हर जगह उनके बहुत सारे फैंस हैं. हम हर जगह, मंदिर में, दरगाह में उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. सभी के आशीर्वाद से, वह पूरी तरह से ठीक हैं. मैं प्रशंसकों से कहना चाहूंगी कि घबराएं नहीं. वह पूरी तरह से ठीक हैं. कुछ महीनों के बाद, वह फिर से डांस करना शुरू कर देंगे. बहुत-बहुत धन्यवाद."
गोविंदा की फिजियोथेरेपी ने दी एक्टर को आराम करने की सलाह
#WATCH| Mumbai: Dr Ramesh Agarwal of Criticare Asia Hospital, says, "He (Govinda) has been asked to rest for 3-4 weeks now, his exercises, physiotherapy are continuing. He is fine. We are discharging him. He will rest at home..."
— ANI (@ANI) October 4, 2024
Actor and Shiv Sena leader Govinda was admitted… pic.twitter.com/eUDNuZJ5eH
इस बीच क्रिटिकल केयर एशिया अस्पताल के डॉ. रमेश अग्रवाल ने गोविंदा की सेहत के बारे में बताया कि एक्टर को तीन-चार हफ्ते आराम करने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा, 'गोविंदा जी अभी फिजियोथेरेपी और एक्सरसाइज करवा रहे हैं. अब उनकी तबीयत ठीक है. हम उन्हें डिस्चार्ज कर रहे हैं. उन्हें 3-4 हफ्ते आराम करना होगा. वे घर पर ही आराम करेंगे.'
मिस फायरिंग की वजह से हुआ था ये हादसा
Actor and Shiv Sena leader Govinda has been taken to the nearest hospital after he was accidentally shot in the leg by his own revolver this morning, says a senior Mumbai Police official
— ANI (@ANI) October 1, 2024
More details awaited.
(file pic) pic.twitter.com/SBqnMcDgoA
आपको बता दें, मंगलवार की सुबह मुंबई में अपने घर पर कथित तौर पर बंदूक से “गलती से गोली” चलने के बाद एक्टर गोविंदा घायल हो गए थे. उनके घुटने में गोली लगी है. जिसके बाद गोविंदा को आईसीयू में एडमिट कराया गया. वहीं गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया था कि गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे. तभी वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर अलमारी में रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से गिर गई और गोली चल गई जो उनके पैर में लगी. इस खबर को सुनने के बाद हर कोई घबरा गया था.
Read More:
आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म 'Alpha' इस दिन होगी रिलीज
अदनान ने पत्नी की शादी की फोटोज पर बैन लगाने पर जाहिर की प्रतिक्रिया
स्त्री 2 की सफलता Rajkummar Rao ने जाहिर की प्रतिक्रिया
Reena Dutta के पिता के अंतिम संस्कार में Aamir समेत पहुंचा पूरा परिवार