/mayapuri/media/media_files/2025/02/18/aRTZ61OjKuIB81vjxGlU.jpg)
ताजा खबर: गोविंदा की पत्नी (Govinda Wife) सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) काफी बोल्ड और बेबाक रही हैं. उन्होंने गोविंदा के साथ अपने रिश्ते से लेकर अपनी निजी जिंदगी (Govinda Love Story) और बच्चों तक हर चीज के बारे में कई इंटरव्यू में दिलचस्प खुलासे किए हैं. हाल ही में सुनीता ने बताया कि उन्हें शराब कितनी पसंद है और वह कितनी शराब पीती हैं. सुनीता ने यह भी कहा कि उनके पति गोविंदा अब बूढ़े हो गए हैं और इसलिए वह अकेले ही घूमते-फिरते और शराब पीते हैं. सुनीता आहूजा ने 'कर्ली टेल्स' को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह अपना जन्मदिन (Sunita Ahuja) अकेले ही मनाती हैं. उन्होंने अपने घर की एक झलक दिखाई और बताया कि उनकी पसंदीदा जगह कौन सी है और वह कितनी शराब पीती हैं.
सुनीता आहूजा ने कहा- मैं जब भी खुश होती हूं पीती हूं
बार काउंटर की तरफ इशारा करते हुए सुनीता ने कहा, 'यह मेरा पसंदीदा कोना है. गोविंदा ने सबको बताया है कि हमारे घर में एक धरम जी हैं और धरम जी मेरे पसंदीदा हैं. इसलिए मुझे इस जगह से कोई दिक्कत नहीं है. यह मेरी पसंदीदा जगह है और ब्लू लेबल मेरा पसंदीदा ब्रांड है. जब भी मैं खुश होती हूं, मैं यही पीती हूं. यह आसानी से पच जाता है. 'न तो शादी कर सकते हैं और न ही बच्चे...
'जब यश लॉन्च हुआ तो मैंने पूरी बोतल पी ली'
सुनीता ने आगे कहा, 'जब मेरे बच्चों का जन्मदिन होता है तो मैं बहुत खुश होती हूं. जैसे हाल ही में यश लॉन्च हुआ तो मैं इतनी खुश हुई कि मैंने पूरी बोतल पी ली. यहां तक कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होता है तो भी मैं पूरी बोतल पी जाती हूं. मैं हर दिन शराब नहीं पीती. मैं सिर्फ रविवार को पीती हूं. यह मेरा चीट डे है.'
सुनीता आहूजा अकेले मनाती हैं अपना जन्मदिन और पीती हैं शराब
सुनीता ने बताया कि वह अपना जन्मदिन (Sunita Ahuja Birthday) अकेले मनाती हैं और रात में शराब पीती हैं. लेकिन वह पूरे दिन भगवान की पूजा करती हैं. सुनीता ने कहा, 'मैंने अपने बच्चों को इतने साल दिए और अब वे बड़े हो गए हैं. मैं अब अपने लिए जीना चाहती हूं. इसलिए मैं हर जन्मदिन पर अकेली जाती हूं. 12 साल हो गए हैं. कभी-कभी मैं गुरुद्वारा, माता के मंदिर या किसी और मंदिर में जाती हूं.'
सुनीता 9वीं क्लास में और गोविंदा बी.कॉम के आखिरी साल में
सुनीता ने गोविंदा के साथ अपनी लव स्टोरी (Sunita Govinda Love Story) के बारे में फिर बात की. उन्होंने बताया कि वह गोविंदा को तब से जानती हैं जब वह बी.कॉम के आखिरी साल में थे. जबकि सुनीता खुद 9वीं क्लास में थीं. गोविंदा सुनीता की बहन के घर रहने आए थे क्योंकि उनकी बहन की शादी गोविंदा के मामा से हुई थी. गोविंदा और सुनीता वहां अक्सर मिलते थे.
'मुझे पता ही नहीं चला कि मेरी किस्मत कब खत्म हो गई'
सुनीता ने कहा, 'हम कुत्ते-बिल्लियों की तरह लड़ते थे. लड़ते-लड़ते मुझे पता ही नहीं चला कि मेरी किस्मत कब खत्म हो गई, फिर मुझे प्यार हो गया. मेरा व्यक्तित्व बिल्कुल अलग है. मुझे जीना और जिंदगी का लुत्फ उठाना पसंद है.'
Read More
Govinda daughter: Tina Ahuja ने याद किया पापा गोविंदा का फिटनेस मंत्र, बोलीं – ‘क्रैश डाइट..'
Hrithik Roshan Son: जाने कौन है ऋतिक के बेटे, वायरल वीडियो के बाद बन गए हैं फैन्स के क्रश
Amitabh Bachchan son-in-law: Nikhil Nanda फंसे फ्रॉड केस में, जाने क्या है मामला