Advertisment

महाकाल मंदिर में Govinda ने किया दर्शन, अकेले पूजा करने पर फैंस बोले – ‘परिवार कहां है?’

ताजा खबर: अभिनेता से नेता बने गोविंदा ने हाल ही में मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन किए. पीले रंग का कुर्ता पहने बॉलीवुड के दिग्गज

New Update
Govinda visited Mahakal temple, fans asked him when he worshiped alone – ‘Where is the family?’
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: अभिनेता से नेता बने गोविंदा (Govinda) ने हाल ही में मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग ( Baba Mahakal ) मंदिर में दर्शन किए. पीले रंग का कुर्ता पहने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ने भगवान शिव को समर्पित हिंदू धर्म के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक में पारंपरिक अनुष्ठान किए और पूजा-अर्चना की. गोविंदा को भगवान शिव के वाहन नंदी की मूर्ति पर जल चढ़ाते देखा गया. उन्होंने मीडिया से बात भी की और अनुष्ठान पूरा करने के बाद खुशी और आध्यात्मिक संतुष्टि व्यक्त की. गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता या परिवार के किसी अन्य सदस्य के साथ नहीं दिखे.

सुनीता ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट

Govindas son Yashvardhan

मालूम हो कि इससे पहले गोविंदा की पत्नी सुनीता (govinda wife sunita) अपने बेटे यशवर्धन (Govinda Son) के साथ एक इवेंट में नजर आई थीं. वहां जब पैपराज़ी ने उनसे अभिनेता के बारे में पूछा तो सुनीता ने मुंह बनाते हुए कहा- 'क्या?' इसके बाद वह अपने अंदाज में हंसने लगीं.

तलाक की खबरों पर बढ़ी चर्चा

Sunita Ahuja

गोविंदा की इस धार्मिक यात्रा को उनके निजी जीवन से जोड़कर देखा जा रहा है. हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच संबंधों में खटास आ गई है, और वे अलग होने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, इस मामले में अब तक गोविंदा या सुनीता ( Govinda and Sunita Ahuja Divorce) की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.सुनीता आहूजा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने गोविंदा के साथ कोई पोस्ट साझा नहीं की है, जिससे इन अफवाहों को और भी बल मिला है. इसके अलावा, गोविंदा ( govinda family) इस बार महाकाल मंदिर में अकेले नजर आए, जिससे उनके वैवाहिक जीवन को लेकर सवाल और भी गहरे हो गए हैं.

क्या गोविंदा देंगे सफाई?

Govinda and Sunita Ahuja

अब देखना यह होगा कि गोविंदा खुद इन तलाक की अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं. फिलहाल, वे अपने आध्यात्मिक दौरे को लेकर चर्चा में बने हुए हैं और उनके फैंस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि वे अपने निजी जीवन पर खुलकर कोई बयान दें.

अर्जुन रामपाल ने किया था दौरा

Arjun Rampal Visits Ujjain

गोविंदा से पहले अभिनेता अर्जुन रामपाल ने महाकालेश्वर मंदिर का दौरा किया था. अर्जुन ने भस्म आरती में हिस्सा लिया था. सफेद शर्ट पहने अर्जुन को पारंपरिक काले रंग का स्टोल भेंट किया गया था जिस पर सुनहरे धागे से 'महाकाल' लिखा हुआ था.

Read More

Ashish Chanchlani ने Ranveer Allahbadia की नई वीडियो पर कसा तंज, कह दी ये बड़ी बात!

Malaika Arora का नया बॉयफ्रेंड? IPL 2025 में इस दिग्गज क्रिकेटर के साथ स्पॉट हुईं!

Sikandar box office Collection :Eid पर Salman Khan की सिकंदर का धमाका, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

Aditi Rao Hydari ने Siddharth संग शादी पर तोड़ी चुप्पी, Heeramandi के बाद जिंदगी में आए बड़े बदलाव!

Advertisment
Latest Stories