/mayapuri/media/media_files/2025/03/01/S1bPUBi0mL7bjxe15RcA.jpg)
Sunita Ahuja Reaction on Divorce Rumors: बॉलीवुड स्टार गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के कथित तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सुनीता ने छह महीने पहले गोविंदा को तलाक का नोटिस भेजा था, लेकिन एक्टर के वकील के मुताबिक, अब दोनों ने अपने मतभेद सुलझा लिए हैं. तलाक की अटकलों के बीच सुनीता आहूजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह (Sunita Ahuja Reaction on Divorce Rumors) गोविंदा से अलग रहने का कारण बताते हुए नजर आती हैं.
इस वजह से अपने परिवार से अलग रहते हैं गोविंदा (Sunita Ahuja On Separation With Govinda)
दरअसल, सोशल मीडिया पर सुनीता आहूजा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सुनीता गोविंदा से अलग रहने की असली वजह बताती हैं. वीडियो में सुनीता ने कहा, “अलग-अलग रहते हैं मतलब जब उन्हें राजनीति में शामिल होना था तब मेरी बेटी जवान हो रही थी, तो सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे. अब जवान बेटी है, हम हैं, हम शॉर्ट्स पहन के घर में घूमते हैं, तो इसलिए हमने सामने ऑफिस ले लिया था. हमको, मुझे और गोविंदा को इस दुनिया में अगर कोई अलग कर दे, किसी का माई का लाल तो सामने आ जाए".
काफी समय से चल रही हैं गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस सप्ताह की शुरुआत में कई मीडिया रिपोर्टों ने दावा किया कि गोविंदा और सुनीता आहूजा ने लगातार असहमति और अलग-अलग जीवन शैली के कारण अलग होने का फैसला किया है. यह भी कहा गया कि गोविंदा की 30 वर्षीय मराठी एक्ट्रेस के साथ बढ़ती नजदीकियां कथित तौर पर उनके कथित अलगाव का एक प्रमुख कारण है. हालांकि, उनकी टीम ने सभी अपुष्ट अटकलों को नकार दिया.सुनीता के मैनेजर ने तलाक को लेकर चल रही सभी चर्चाओं को खारिज कर दिया. अलगाव की अफवाहों पर उन्होंने कहा- "यह सच नहीं है. अभी यह खबर हर जगह फैल रही है. इसलिए हम इस पर नज़र रख रहे हैं. हां, उन्होंने कोर्ट को एक कानूनी नोटिस भेजा है. मुझे इसकी जानकारी है. लेकिन यह क्या है, इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है. हमें अभी तक कानूनी नोटिस नहीं मिला है."
गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी (Govinda and Sunita Ahuja wedding)
गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी (Govinda and Sunita Ahuja wedding) मार्च 1987 में हुई थी जब वह सिर्फ 18 साल की थीं. दोनों टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा के माता-पिता हैं.सुनीता अक्सर गोविंदा और उनके बच्चों के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जो उनके करीबी पारिवारिक बंधन को दर्शाती हैं.
Read More
Ranveer Allahbadia को लेकर Tanmay Bhat ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा-'कितना खुश था उस दिन'
Uttam Mohanty death: उड़िया एक्टर उत्तम मोहंती का हुआ निधन, सीएम माझी ने जताया शोक
Anil Kapoor और Anupam Kher ने Gene Hackman को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, कहा- 'विश्वास नहीं हो रहा…'