Advertisment

Gulshan Devaiah : कांतारा: अ लीजेंड – चैप्टर 1’ में खलनायक बने गुलशन देवैया बोले – “मुझे कहा गया लग्जरी कार लो, इमेज बनेगी"

ताजा खबर: ‘कांतारा: अ लीजेंड – चैप्टर 1’ (Kantara: A Legend – Chapter 1) में किंग कुलशेखर का दमदार किरदार निभाने वाले अभिनेता गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) इन दिनों ...

New Update
Gulshan Devaiah
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: ‘कांतारा: अ लीजेंड – चैप्टर 1’ (Kantara: A Legend – Chapter 1) में किंग कुलशेखर का दमदार किरदार निभाने वाले अभिनेता गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) इन दिनों अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए सुर्खियों में हैं. फिल्म के रिलीज़ होते ही उनके अभिनय की तारीफ हर तरफ हो रही है. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि नकारात्मक किरदार निभाने का उनका अनुभव कैसा रहा और क्यों वे खुद को "अंडररेटेड" कहे जाने पर भी खुश महसूस करते हैं.

Advertisment

Read More :गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी, सुनीता संग तलाक की खबरों पर बोले – “उसे बच्ची की तरह समझना पड़ता है”

“मैं असली रहना चाहता हूं, दिखावा नहीं”

Gulshan Devaiah

गुलशन देवैया ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि वे हमेशा अपनी असलियत में रहना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा,“मेरी ऑनलाइन पर्सनैलिटी वैसी ही है जैसी मैं असल जिंदगी में हूं. मैं वही जोक्स मारना चाहता हूं, वही बातें करना चाहता हूं जो मैं ऑफलाइन करता हूं. मैं फेक या ओवरस्टाइल्ड नहीं बन सकता.”उन्होंने यह भी बताया कि इंडस्ट्री में कई लोग उन्हें सलाह देते हैं कि वे अपनी “इमेज” बनाने के लिए लग्जरी चीजों में निवेश करें.“कई शुभचिंतकों ने मुझसे कहा, ‘एक बड़ी कार ले लो, सेकंड-हैंड BMW या मर्सिडीज़ ही सही… थोड़ा इमेज बनेगा.’ मैं जानता हूं कि फिल्म इंडस्ट्री में परसेप्शन मायने रखता है, लेकिन मैं किसी को खुश करने के लिए ऐसा नहीं कर सकता. मैं बस खुद के प्रति सच्चा रहना चाहता हूं.”

“अंडररेटेड कहा जाना भी तारीफ है”

Gulshan Devaiah,

कई बार गुलशन देवैया को “अंडररेटेड एक्टर” कहा जाता है, लेकिन वे इसे आलोचना नहीं, बल्कि तारीफ के रूप में देखते हैं. उन्होंने कहा,“अगर लोग मुझे अंडररेटेड कहते हैं, तो मैं इसे पॉजिटिव तरीके से लेता हूं. इसका मतलब है कि लोग मेरे काम को नोटिस कर रहे हैं, बस उतना नहीं जितना होना चाहिए.”

Read More :बिग बॉस 19 में फूटा अमाल मलिक का गुस्सा, फरहाना पर फेंकी थाली

क्यों किया निगेटिव किरदार स्वीकार

Gulshan Devaiah

गुलशन देवैया को हमेशा से चुनिंदा और दमदार किरदारों के लिए जाना जाता है. उनकी फिल्मोग्राफी भले ही बड़ी न हो, लेकिन हर किरदार में गहराई होती है. उन्होंने बताया कि उन्हें ‘कांतारा’ की पहली फिल्म ने पूरी तरह से झकझोर दिया था.“मैंने पहली फिल्म देखी थी और उसका क्लाइमैक्स मेरे लिए एक्सपीरियंस जैसा था. वो सिर्फ देखने वाली फिल्म नहीं थी, बल्कि महसूस करने वाली थी. रिषभ शेट्टी का परफॉर्मेंस और अजीनीश का म्यूज़िक ऐसा था कि लगता था जैसे कोई ऊर्जा शरीर में समा रही हो.”उन्होंने कहा कि वे निगेटिव किरदार तब ही करते हैं जब उन्हें उस किरदार में सच्चा दिलचस्पी महसूस होती है.“मैं सिर्फ किसी किरदार की वजह से हां नहीं कहता, बल्कि कहानी और उस किरदार का मकसद समझना चाहता हूं. मुझे ‘किंग कुलशेखर’ की भूमिका ने आकर्षित किया क्योंकि उसमें शक्ति और गहराई दोनों थीं.”

Read More :प्रेमानंद जी महाराज को अपनी किडनी देना चाहते हैं एजाज खान ?

‘कांतारा: अ लीजेंड – चैप्टर 1’ की सफलता

Kantara Chapter 1: Gulshan Devaiah's

रिषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म मल्टी-लैंग्वेज रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. रिलीज़ के कुछ ही हफ्तों में यह 2025 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बन गई.गुलशन देवैया की परफॉर्मेंस को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने सराहा. कई लोगों का मानना है कि उन्होंने फिल्म में एक नई परत जोड़ दी है.

FAQ

Q1: गुलशन देवैया ‘कांतारा: अ लीजेंड – चैप्टर 1’ में कौन-सा किरदार निभा रहे हैं?

A1: गुलशन देवैया फिल्म में किंग कुलशेखर का दमदार और नकारात्मक किरदार निभा रहे हैं. यह भूमिका शक्ति, रणनीति और तीव्रता से भरपूर है.

Q2: गुलशन देवैया ने निगेटिव रोल करने का फैसला क्यों लिया?

A2: उन्होंने कहा कि उन्हें ‘कांतारा’ की पहली फिल्म ने पूरी तरह प्रभावित किया था. कहानी, किरदार और क्लाइमैक्स ने उन्हें इतना आकर्षित किया कि वे इस सीक्वल का हिस्सा बनने से मना नहीं कर सके.

Q3: क्या गुलशन देवैया खुद को ‘अंडररेटेड एक्टर’ मानते हैं?

A3: हां, वे मानते हैं कि लोग उन्हें “अंडररेटेड” कहते हैं, लेकिन वे इसे आलोचना नहीं बल्कि प्रशंसा के रूप में लेते हैं. उनके मुताबिक, इसका मतलब है कि लोग उनके काम को पहचानते हैं.

Q4: क्या गुलशन देवैया ने अपनी इमेज बनाने से इनकार किया?

A4: हां, उन्होंने खुलासा किया कि कई शुभचिंतकों ने उन्हें सलाह दी थी कि वे एक बड़ी कार खरीदें ताकि “इमेज बने,” लेकिन उन्होंने साफ कहा —“मैं किसी को खुश करने के लिए दिखावा नहीं करूंगा. मैं बस असली रहना चाहता हूं.”

Read More :‘कुछ कुछ होता है’ को 27 साल पूरे: करण जौहर ने याद किए शाहरुख-काजोल-रानी संग वो खुशनुमा दिन

Gulshan Devaiah interview | Gulshan Devaiah joins Kantara: Chapter 1 | Kantara 2 | kantara 2 cast | kantara 2 story | Kantara 2 Update 

Advertisment
Latest Stories