/mayapuri/media/media_files/2025/02/08/ruCQAcC4f4FLQYkqTN7l.jpg)
हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर सनम तेरी कसम सिनेमाघरों में अपनी दोबारा रिलीज की घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में है. फिल्म 7 फरवरी को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान हर्षवर्धन राणे ने फिल्म की दोबारा रिलीज के बारे में खुलकर बात की.
सनम तेरी सनम के री- रिलीज होने पर बोले हर्षवर्धन राणे
/mayapuri/media/media_files/2025/02/08/e4bI3cf9Vcb36PxKQ03K.jpg)
दरअसल, अपनी हालिया बातचीत के दौरान हर्षवर्धन राणे से पूछा गया कि उन्हें कैसा लगता है कि उनका जुनूनी प्रोजेक्ट सनम तेरी कसम सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है. एक्टर ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि यह वह करेगी जो इसने पहले नहीं किया, बस. क्या महसूस करूं मैं? हर जगह हर कोई मुझसे इस फिल्म को वापस लाने के लिए कह रहा था. मुझे बस एक ही किस्सा याद है कि हम सभी को उम्मीद थी कि यह फिल्म इससे कहीं बेहतर प्रदर्शन करेगी. उस खालीपन ने मुझे आज सभी से इसे रिलीज करने का अनुरोध करने के लिए प्रेरित किया है. नौ साल हो गए हैं, हर साल उनका विश्वास कम होता जा रहा है, लेकिन मेरा विश्वास बढ़ता जा रहा है. जब यह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था, तो हम सभी (निर्माता, निर्देशक, अभिनेता) ने उस दर्द को महसूस किया, दिल में एक खिंचाव महसूस हुआ”.
हर्षवर्धन राणे ने कही ये बात
/mayapuri/media/media_files/2025/02/08/pxDJvDfPS5kbTDNYlpYe.jpg)
वहीं हर्षवर्धन राणे ने आगे कहा, "मैं अपने निर्माता के ऑफिस के नीचे खड़ा था और इस फिल्म को वापस लाने के लिए जोर-जोर से चिल्ला रहा था. मुझसे ज्यादा तो कौन ही उम्मीद करेगा? इस मामले में मेरा दृष्टिकोण बहुत बेबाक था. कई लोगों ने कहा कि आप किसी निर्माता के कार्यालय से नीचे जाकर उससे फिर से रिलीज के लिए नहीं कह सकते, ऐसा कभी नहीं सुना गया. लेकिन, मैं कहां मुझे यहीं आता है. मैं ऐसा ही हूं, अगर मैं किसी चीज में हूं तो मैं उसमें पूरी जान लगा देता हूं"
साल 2016 में रिलीज हुई थी सनम तेरी कसम
/mayapuri/media/media_files/2025/02/08/34DRs10N2QLXF1mlmiju.jpg)
सनम तेरी कसम भारतीय हिन्दी फिल्म है, जिसका निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया है. इसका निर्माण दीपक मुकुट ने किया है. इस फिल्म में मुख्य किरदार में हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा हुसैन हैं. यह फिल्म 5 फरवरी 2016 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई. 'सनम तेरी कसम' ने साल 2016 में आई इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. हालांकि, री-रिलीज वर्जन ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में ओरिजिनल वर्जन से आगे है.सैकनिल्क रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सनम तेरी कसम' ने ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को फिल्म ने करीब 4.25-4.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
Read More
Salman Khan को मारने की साजिश रचने वाले दो आरोपियों को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली जमानत!
अनुपम खेर, चिरंजीवी ने WAVES सलाहकार बोर्ड में शामिल होने पर PM Modi को कहा धन्यवाद
जुनैद खान और खुशी कपूर की 'Loveyapa' का हाल बेहाल, पहले दिन किया इतना कलेक्शन
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)