/mayapuri/media/media_files/2026/01/13/dharmendra-2026-01-13-10-47-10.jpg)
Dharmendra: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के निधन से उनके चाहने वाले ही नहीं, बल्कि उनका पूरा परिवार भी गहरे दुख में डूबा हुआ है. इस सदमे से उबरना उनके लिए अभी आसान नहीं हो पाया है. 1 जनवरी को धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’' (Ikkis) सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन हेमा मालिनी (Hema Malini) ने खुलासा किया है कि वह अभी तक इस फिल्म को देखने का साहस नहीं जुटा पाई हैं. उनका कहना है कि जब दिल के जख्म कुछ भर जाएंगे, तब वह अपने दिवंगत पति और अभिनेता धर्मेंद्र की यह आखिरी फिल्म देखेंगी.
Hema Malini ने Dharmendra के लिए अलग प्रार्थना सभा रखने पर तोड़ी चुप्पी
हेमा मालिनी ने बताया कि उन्होंने क्यों नहीं देखी इक्कीस (Hema Malini reveals why she didn't watch Ikkis)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/03/22/hema-malini-and-dharmendra-children-223164.jpg)
दरअसल, हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में अपने गुजर चुके पति और सिनेमा आइकन धर्मेंद्र के बारे में बात की.उन्होंने बताया कि उन्हें अभी भी उनकी आखिरी फिल्म देखने की हिम्मत नहीं हुई है.वहीं जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्होंने धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस देखी है. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया, “जब यह रिलीज हुई थी, तो मैं मथुरा आई थी.मुझे यहां अपना काम करना है.साथ ही, मैं इसे अभी नहीं देख सकती, यह बहुत ज़्यादा होगा.मेरी बेटियां भी यही कह रही हैं.शायद मैं इसे बाद में देखूंगी जब जख्म भरने लगेंगे”.
क्या धर्मेंद्र का बनाया जाएगा म्यूजियम?
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/sunny-deol-2025-12-26-11-35-52.jpg)
वहीं हेमा मालिनी से एक अन्य इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या धरम पाजी के लोनावाला फार्महाउस को फैंस के लिए म्यूजियम बनाया जा सकता हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए हेमा मालिनी ने कहा, “मुझे लगता है कि सनी कुछ ऐसा ही करने का प्लान बना रहे हैं. वह जरूर करेंगे. सब कुछ अच्छे तरीके से हो रहा है. तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है कि ये दो अलग-अलग फैमिलीज हैं, पता नहीं क्या होगा. किसी को इतनी फिक्र करने की जरूरत नहीं है. हम लोग एकदम अच्छे हैं”.
धर्मेंद्र के अंतिम दिनों की यादों में डूबीं हेमा मालिनी (Hema Malini Recalls Dharmendra’s Final Days)
अपने एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि, ‘साथ था जो समय की कसौटी पर खरा उतरा. यह एक ऐसा सदमा था जिसे सहा नहीं जा सकता था. यह बहुत बुरा था क्योंकि एक महीने तक हम परेशान थे जब वह ठीक नहीं थे. हम लगातार हॉस्पिटल में जो कुछ भी हो रहा था, उससे निपटने की कोशिश कर रहे थे. हम सब वहां थे मैं, ईशा, अहाना, सनी, बॉबी सब एक साथ. पहले भी, ऐसे मौके आए हैं जब वह हॉस्पिटल गए और ठीक होकर घर वापस आ गए. हमने सोचा था कि इस बार भी वह ठीक हो जाएंगे”.
Dhurandhar: ‘धुरंधर’ की सफलता पर सुभाष घई ने की आदित्य धर की तारीफ
धर्मेंद्र का निधन कब हुआ था?
बता दें धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. एक्टर उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ (Dharmendra Death Reason) रहे थे. उन्होंने जुहू में अपने घर पर आखिरी सांस ली, जहां ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उनका इलाज चल रहा था. उनके परिवार ने बिना किसी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के चुपके से उनका अंतिम संस्कार कर दिया, जिसके लिए उनकी बहुत आलोचना हुई.
कब रिलीज हुई थी 'इक्कीस'?
भारतीय सिनेमा के लेजेंड अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' (Ikkis) 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. इक्कीस में धर्मेंद्र अरुण खेत्रपाल के पिता और जयदीप अहलावत एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएं. अगस्त्य नंदा ने सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (arun khetarpal) का किरदार निभाया. सिमर भाटिया ने अगस्त्य नंदा की प्रेमिका का किरदार निभाया.
Mardaani 3 Trailer: ‘शिवानी शिवाजी रॉय' बनकर रानी मुखर्जी का दिखा रौद्र रूप
Frequently Asked Questions (FAQs)
Q1. हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ क्यों नहीं देखी? (Why hasn’t Hema Malini watched Dharmendra’s final film Ikkis yet?)
A. हेमा मालिनी ने बताया कि धर्मेंद्र के निधन के बाद वह भावनात्मक रूप से अभी तैयार नहीं हैं और इसलिए फिल्म देखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं.
Q2. धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ कब रिलीज हुई? (When was Dharmendra’s last film Ikkis released?)
A. धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
Q3. क्या हेमा मालिनी भविष्य में ‘इक्कीस’ देखेंगी? (Will Hema Malini watch Ikkis in the future?)
A. हां, हेमा मालिनी ने कहा है कि जब उनके दिल के जख्म भर जाएंगे, तब वह यह फिल्म जरूर देखेंगी.
Q4. ‘इक्कीस’ में धर्मेंद्र का किरदार कैसा है? (How is Dharmendra’s role in Ikkis being received?)
A. फिल्म में धर्मेंद्र का किरदार भावनात्मक और प्रभावशाली बताया जा रहा है, जिसे दर्शकों से काफी सराहना मिल रही है.
Q5. धर्मेंद्र के निधन के बाद परिवार की क्या प्रतिक्रिया रही? (How has Dharmendra’s family been coping after his demise?)
A. परिवार के लिए यह समय बेहद मुश्किल रहा है और सभी अभी भी इस नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहे हैं.
Tags : IKKIS full movie | Ikkis Movie | IKKIS MOVIE Review | Ikkis Release Date
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)