Advertisment

Dhurandhar: ‘धुरंधर’ की सफलता पर सुभाष घई ने की आदित्य धर की तारीफ

ताजा खबर: Dhurandhar: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में दिग्गज फिल्ममेकर सुभाष घई ने ‘धुरंधर’ की तारीफ की.

New Update
Dhurandhar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dhurandhar: आदित्य धर (Aditya Dhar) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) ने थिएटर्स में रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों के बीच धूम मचा दी. सोशल मीडिया पर फिल्म के म्यूजिक, पूरी स्टार कास्ट की क्लासी परफॉर्मेंस, रणवीर सिंह के जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन और अक्षय खन्ना के दमदार स्वैग की जमकर तारीफ हो रही है. सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि कई सेलेब्रिटीज़ भी फिल्म की सराहना कर चुके हैं. इसी कड़ी में अब दिग्गज फिल्ममेकर सुभाष घई (Subhash Ghai) ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए ‘धुरंधर’ की तारीफ की और इसके निर्देशक आदित्य धर की खुलकर तारीफ की है.

Advertisment

Dhurandhar 2: दर्शकों को डराएगी धुरंधर 2, राम गोपाल वर्मा ने किया दावा

सुभाष घई ने की आदित्य धर की तारीफ  (Subhash Ghai praises Aditya Dhar)

आपको बता दें डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुभाष घई ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आदित्य धर को बधाई देते हुए धुरंधर की तारीफ की. डायरेक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “हाय आदित्य. हिंदी इंडियन सिनेमा में कमर्शियल प्लेटफॉर्म पर सिनेमा के इस आर्टिस्टिक क्राफ्ट को बनाने के लिए आप बहुत बधाई के हकदार हैं. मैंने कल फिल्म देखी और चैप्टर्स में कहानी कहने में आपके डिटेल्स की समझ की तारीफ करना बंद नहीं कर सकता, इसके कॉन्फ्लिक्ट्स, चैलेंजेस, कैरेक्टर्स कास्टिंग कॉस्ट्यूम्स सिनेमैटोग्राफी और भरोसेमंद एक्शन और सेट पर कुछ समय पहले पाकिस्तानी गैंग्स की दुनिया के साथ स्क्रीन पर छोटे से छोटे कैरेक्टर्स की शानदार परफॉर्मेंस. इसे जो भी कमर्शियल सक्सेस मिली, वह इसकी हकदार है और मुझे आपकी धुरंधर टीम पर गर्व है, मेरी सारी दुआएं”. 

क्या हैं धुरंधर की कहानी?  (Dhurandhar Plot) 

धुरंधर एक एंटी-टेरर सीक्रेट ऑपरेशन की कहानी है. फिल्म में, हम रणवीर सिंह को हमज़ा के रोल में देखते हैं, जो एक अंडरकवर एजेंट है, जो पाकिस्तान के कराची के क्रिमिनल और पॉलिटिकल अंडरवर्ल्ड में घुसपैठ करता है. अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत नाम के एक गैंगस्टर का रोल बहुत अच्छे से निभाया है, जबकि आर माधवन ने IB के डायरेक्टर अजय सान्याल का रोल निभाया है. अर्जुन रामपाल ISI के मेजर इकबाल के रोल में हैं, जबकि राकेश बेदी ने पाकिस्तान अवामी पार्टी के एक सीनियर पॉलिटिशियन का रोल किया है, जिसमें सारा अर्जुन ने उनकी ऑनस्क्रीन बेटी और हमज़ा की लव इंटरेस्ट का रोल किया है. वहीं संजय दत्त ने ल्यारी टास्क फोर्स के हेड SP चौधरी असलम के रोल में सबका दिल जीत लिया.

Mardaani 3 Trailer: ‘शिवानी शिवाजी रॉय' बनकर रानी मुखर्जी का दिखा रौद्र रूप

धुरंधर ने किया इतना कलेक्शन

धुरंधर ने ऑफिशियल 38 दिनों में इंडिया में 857.40 करोड़ रुपये, ओवरसीज में 284.10 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 1296 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं.

Mana Shankara Vara Prasad Garu Review: चिरंजीवी की पॉवर पैक्ड परफॉर्मेंस ने जीता फैंस का दिल?

धुरंधर में कौन सी कास्ट हैं? (Dhurandhar Cast)

रणवीर सिंह जसकीरत सिंह रंगी उर्फ ​​हमजा अली मजारी के रूप में
संजय दत्त एसपी चौधरी असलम के रूप में
अक्षय खन्ना रहमान डकैत के रूप में
आर. माधवन अजय सान्याल, IB के चीफ (अजीत डोभाल पर आधारित) के रूप में
अर्जुन रामपाल मेजर इकबाल, ISI के रूप में (इलियास कश्मीरी पर आधारित)
सारा अर्जुन यलीना जमाली, जमील की बेटी के रूप में
राकेश बेदी जमील जमाली के रूप में (नबील गबोल पर आधारित)

Prashant Tamang: इंडियन आइडल 3 के विनर प्रशांत तमांग का हुआ निधन

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. सुभाष घई ने आदित्य धर की तारीफ़ क्यों की? (Why did Subhash Ghai praise Aditya Dhar?)

सुभाष घई ने आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता और उसके दमदार निर्देशन की वजह से उनकी तारीफ़ की.

Q2. सुभाष घई ने आदित्य धर के बारे में क्या कहा? (What did Subhash Ghai say about Aditya Dhar?)

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर आदित्य धर के विज़न, मेहनत और फिल्ममेकिंग स्टाइल की सराहना की.

Q3. सुभाष घई ने किस प्लेटफॉर्म पर यह पोस्ट शेयर की? (Where did Subhash Ghai share his appreciation?)

सुभाष घई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट के ज़रिए अपनी राय साझा की.

Q4. फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर इंडस्ट्री का क्या रिएक्शन है? (How has the film ‘Dhurandhar’ been received?)

फिल्म को दर्शकों और सेलेब्रिटीज़ दोनों से पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Q5. ‘धुरंधर’ की सफलता में आदित्य धर की क्या भूमिका है? (What role did Aditya Dhar play in the success of ‘Dhurandhar’?)

फिल्म के निर्देशक होने के नाते आदित्य धर की कहानी, प्रेज़ेंटेशन और निर्देशन को इसकी सफलता का बड़ा कारण माना जा रहा है.

Tags : Dhurandhar Box Office Collection | Dhurandhar 2 | Subhash Ghai news

Advertisment
Latest Stories