Advertisment

Sonu Sood की फिल्म 'Fateh' का सॉन्ग 'Hitman' आउट

ताजा खबर: सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' का नया सॉन्ग 'हिटमैन' रिलीज कर दिया गया हैं. सॉन्ग में सोनू सूद और यो यो हनी सिंह के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं.

New Update
Hitman
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: Hitman Song Out:  बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'फतेह' (Fateh) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में एक्टर वह फुल एक्शन मोड में नजर आएंगे. इस बीच सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' का नया सॉन्ग 'हिटमैन' रिलीज कर दिया गया हैं. सॉन्ग में सोनू सूद और यो यो हनी सिंह के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं.

सॉन्ग में दिखा सोनू सूद का डैंशिग अवतार

आपको बता दें सोनू सूद की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म फतेह का दूसरा ट्रैक हिटमैन रिलीज हो गया है, जो एक धमाकेदार डांस एंथम है. यो यो हनी सिंह के गाने हिटमैन के बोल लियो ग्रेवाल ने लिखे हैं और बॉस्को मार्टिस ने बेहतरीन कोरियोग्राफी की है. सॉन्ग में सोनू सूद शानदार लग रहे हैं, जबकि यो यो हनी सिंह अपने खास स्वैग के साथ पूरी तरह से माहौल से मेल खाते हैं.

फतेह का कलेक्शन दान करेंगे सोनू सूद

एएनआई से बात करते हुए सोनू सूद ने कहा कि वह फतेह का कलेक्शन दान करेंगे. फिल्म के बारे में बात करते हुए सोनू ने कहा, "फतेह साइबर क्राइम पर आधारित है.जहां लोग हर दिन साइबर फ्रॉड का सामना करते हैं.इसलिए यह उस पर एक एक्शन फिल्म है.यह लोगों को साइबर क्राइम से सुरक्षित रहने के बारे में जागरूक करेगी.फतेह देश के लोगों के लिए बनाई गई फिल्म है.हम फिल्म के कलेक्शन को वृद्धाश्रम और अनाथालयों में भेजने की कोशिश करेंगे".

फिल्म फतेह को लेकर सोनू सूद ने कही ये बात

अरिजीत सिंह के आवाज में जारी हुआ 'फतेह' का नया गाना, जानें कब रिलीज होगी सोनू  सूद की फिल्म- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | sonu sood film fateh  new song

वहीं सोनू सूद ने फिल्म फतेह को लेकर बात करते हुए कहा, "पिछले कुछ सालों में दर्शकों से मुझे जो प्यार मिला है, वह असाधारण है और 'फतेह' का टीजर आने पर मुझे इसी प्यार की उम्मीद है."  इसके साथ- साथ एक्टर ने शेयर किया कि यह फिल्म उनके लिए क्यों खास है. "यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है न केवल इसलिए कि यह एक निर्देशक के रूप में मेरी पहली फिल्म है, बल्कि इसलिए भी कि यह उस खतरनाक खतरे के खिलाफ आवाज उठाती है जिसे हममें से कई लोग कम आंकते हैं: साइबर दुनिया की अदृश्य, अंधेरी ताकतें".

10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी फिल्म 'फतेह'

आपको बता दें कि फिल्म 'फतेह' एक पूर्व-विशेष ऑपरेशन ऑपरेटिव पर केंद्रित है जो एक युवा महिला के घोटाले का शिकार होने के बाद साइबर क्राइम सिंडिकेट की जांच करता है. फिल्म में सोनू सूद मुख्य भूमिका में  नजर आएंगे. वहीं सोनू सूद के अलावा सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.वहीं, जी स्टूडियोज और सोनाली सूद ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म 'फतेह' 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read More

पोर्नोग्राफी विवाद पर Raj Kundra ने 3 साल बाद तोड़ी चुप्पी

उस्ताद Zakir Hussain के निधन पर भावुक हुए Amitabh Bachchan

Amit Shah को 'हनुमान' कहने के बाद Varun Dhawan ने दिया बड़ा बयान

Vikrant Massey ने अपने 'रिटायरमेंट पोस्ट' को किया संबोधित

 

Advertisment
Latest Stories