हॉरर फिल्म 'Love is Forever'' 10 जनवरी 2025 को होगी रिलीज ताजा खबर: सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित हॉरर फिल्म 'लव इज़ फॉरएवर' 10 जनवरी 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज होगी. By Mayapuri Desk 24 Dec 2024 in ताजा खबर New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित हॉरर फिल्म 'लव इज़ फॉरएवर' 10 जनवरी 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज होगी. हाल ही में इस फिल्म को लेकर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फिल्म के लीड एक्टर्स रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल और राहुल डी कुमार ने फिल्म से जुड़े अपने खास अनुभव शेयर किए.फिल्म में खास किरदार निभा रहे एक्टर रुसलान मुमताज ने फिल्म के बारे में बताया कि यह एक एक अलग तरह की लव स्टोरी है.इसमें एक कपल को कोई परेशान कर रहा है.जब भी दोनों कपल साथ होने की कोशिश करते हैं, कुछ हादसे होते रहते हैं, जिससे दोनों डिस्टर्ब हो जाते हैं.वह कौन है, यह पूरी फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा. रुसलान मुमताज ने शेयर किए विचार बातचीत के दौरान रुसलान मुमताज ने आगे बताया कि उन्हें हॉरर फिल्म देखने का बहुत शौक है.वह कहते हैं- मैंने अब तक फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए हैं, इस फिल्म में भी मेरा किरदार काफी अलग है.लेकिन मैंने कभी हॉरर फिल्म नहीं की थी.मुझे हॉरर फिल्म देखने का बहुत शौक है.इस फिल्म का जब ऑफर आया तो मैंने बिना स्टोरी सुने ही हां कर दी थी.बाद में फिल्म की स्टोरी सुनी तो बहुत ही दिलचस्प लगी. फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कर्णिका मंडल ने कहा कि यह एक ट्रैनगल लव स्टोरी फिल्म है.इसमें ऐसे बहुत सारे सिचुएशन आते हैं, जिसे देखकर दर्शक चौंक जाएंगे.उन्होंने कहा- फिल्म में जब कपल हनीमून पर जाते हैं तो कभी लड़के और कभी लड़की के साथ कुछ ना कुछ होता रहता है.ऐसी कोई तीसरी शक्ति है जो इनको एक होने से रोकती है, वह कौन है.यह फिल्म देखने के बाद पता चलेगा. एक्टर राहुल डी कुमार ने बताया कि फिल्म देखने के बाद दर्शकों को शाहरुख खान की ‘डर’ और नाना पाटेकर की फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ की याद आएगी, लेकिन यह फिल्म उससे काफी अलग है.फिल्म के शूटिंग के दौरान की बहुत अच्छी जर्नी रही है.रुसलान मुमताज के साथ काम करके बहुत ही अच्छा अनुभव रहा है.फिल्म में उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया है.एक्ट्रेस कर्णिका मंडल का भी फिल्म में एक अलग ही अवतार देखने को मिलेगा. साउथ सिनेमा के चर्चित डायरेक्टर एस.श्रीनिवास द्वारा निर्देशित इस हॉरर फिल्म के डीओपी राज शेखर नायडू, म्यूजिक डायरेक्टर डे चौहान, गीतकार संजीत निर्मल, लेखक राशिद कानपुरी, फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर रिद्धि सिद्धि और प्रचारक संजय भूषण पटियाला और एक्शन डायरेक्टर मुकेश राठौर और कोरियोग्राफर कौसर शेख हैं.इस फिल्म में रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल और राहुल डी कुमार के अलावा मुश्ताक खान, गार्गी पटेल, गरिमा अग्रवाल, जावेद हैदर, सलीम मुनव्वर, मोहम्मद सलीम मुल्लानवर और चंद्रप्रकाश ठाकुर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. Read More पीएम मोदी समेत इन स्टार्स ने Shyam Benegal को दी श्रद्धांजलि दिग्गज निर्देशक Shyam Benegal का 90 की उम्र में हुआ निधन Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah भाग्य का मोड़ और इच्छाशक्ति की लड़ाई अजय देवगन की फिल्म Maidaan के फ्लॉप होने पर बोनी कपूर ने तोड़ी चुप्पी हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article