Advertisment

ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की Kaho Naa Pyar Hai इस दिन फिर से होगी रिलीज

ताजा खबर: पीवीआर आईनॉक्स ने फिल्म 'कहो ना प्यार है' की 25वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में फिल्म फिर से रिलीज का एलान किया. चलिए जानते हैं फिल्म दोबारा कब रिलीज होगी.

New Update
Kaho Naa Pyar Hai
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने 2000 की फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में डेब्यू किया और रातों-रात सुपरस्टार बन गए. वहीं ऋतिक रोशन 10 जनवरी 2025 को अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस बीच पीवीआर आईनॉक्स ने फिल्म  'कहो ना प्यार है' की 25वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में रोमांटिक ड्रामा की फिर से रिलीज की घोषणा की.

इस दिन रिलीज होगी 'कहो ना प्यार है' 

आपको बता दें ऋतिक रोशन अभिनीत कहो ना प्यार है अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए सिनेमाघरों में वापसी कर रही है. 10 जनवरी को ऋतिक रोशन के 51वें जन्मदिन पर, फिल्म को पीवीआर आईनॉक्स सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जाएगा, जिससे फैंस बड़े पर्दे पर इस अविस्मरणीय रोमांस के जादू को फिर से जी सकेंगे.

साल 2000 में रिलीज होगी 'कहो ना प्यार है' 

Hrithik Roshan Ameesha Patel Movie Kaho Naa Pyaar Hai Box Office budget  world record unknown facts comparison with salman and shah rukh khan |  सिर्फ 10 करोड़ में बनी फिल्म ने की

कहो ना प्यार है 2000 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है. इस फिल्म के निर्देशक और लेखक राकेश रोशन हैं. इस फिल्म के द्वारा ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने फिल्मों में अपने अभिनय के सफर को शुरू किया था. इसमें ऋतिक रोशन रोहित और राज की दोहरी भूमिका निभाएं हैं. फिल्म में  ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल के अलावा अनुपम खेर, फरीदा जलाल, सतीश शाह, मोहनीश बहल, दलीप ताहिल, आशीष विद्यार्थी और व्रजेश हिरजी सहित कई स्टार कलाकार शामिल थे. यह फिल्म 2000 की सबसे सफल फिल्म थी. इसे बहुत अधिक पुरस्कार भी मिले. इस फिल्म के लिए राकेश रोशन को पहली बार निर्माता और निर्देशक के रूप में फिल्मफेयर पुरस्कार मिला.

ऋतिक रोशन ने जाहिर की खुशी

Hrithik Roshan: 10 साल में सिर्फ 7 फिल्में, फिर कैसे बन गए देश के तीसरे  सबसे अमीर एक्टर? सलमान, आमिर, अक्षय सब पीछे | Hrithik Roshan Business third  Richest Actor In India

अपनी पहली फिल्म के दोबारा रिलीज होने के बारे में बात करते हुए ऋतिक रोशन ने कहा, "यह जानकर बहुत अच्छा लग रहा है कि कहो ना प्यार है को 25 साल हो गए हैं.  यह मील का पत्थर विनम्र और प्रेरक दोनों है. पिछले ढाई दशकों से हर दिन एक अभिनेता होने के अपने सपने को जीने का अवसर मिलना वास्तव में एक आशीर्वाद है. कहो ना प्यार है यह मेरी पहली फिल्म है और मेरे दिल में हमेशा एक विशेष स्थान रखेगी.”

राकेश रोशन ने कही ये बात

के' अक्षर से फिल्म बनाने के लिए मशहूर है ऋतिक के पिता राकेश रोशन - rakesh  roshan birthday-mobile

फिल्म के निर्माता और निर्देशक राकेश रोशन ने कहा, "एक निर्माता, निर्देशक और पिता के तौर पर मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण अवसर है कि 25 साल बाद कहो ना प्यार है का जश्न मनाया जा रहा है. फिल्म को फिर से देखने से बहुत सारी यादें ताजा हो जाती हैं और पीछे मुड़कर देखता हूं तो मैं सिनेमा देखने वाले दर्शकों का आभारी महसूस करता हूं जिन्होंने मेरी फिल्म और ऋतिक को इतना प्यार दिया. एक फिल्म निर्माता के तौर पर कहो ना प्यार है के गानों को आज भी कार्यक्रमों और पार्टियों में बजते हुए सुनना बेहद फायदेमंद है. मैं ऋतिक के जन्मदिन के साथ फिल्म को फिर से रिलीज होते हुए देखकर बहुत खुश हूं." 

ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्में

वॉर 2 में तलवारबाजी करेंगे ऋतिक रोशन, जापान के मठ में विलेन संग होगी लड़ाई-  Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | hrithik roshan film war 2 sword  fight scene in japanese monastery

ऋतिक रोशन फिलहाल अपनी फिल्म वॉर 2 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म वाईआरएफ की जासूसी दुनिया की छठी किस्त है, इससे पहले एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 आ चुकी हैं. इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं और यह जूनियर एनटीआर की बॉलीवुड में पहली फिल्म है, जिसमें वह खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisment
Latest Stories