/mayapuri/media/media_files/2025/08/27/raha-turns-photographer-for-alia-bhatt-2025-08-27-14-43-17.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी बेटी राहा (Raha Kapoor) को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने फैंस का दिल जीत लिया. दरअसल, आलिया की नन्ही बेटी राहा ने कैमरा उठाकर अपनी मां के अनफिल्टर्ड जिम (alia bhatt gym photos) मोमेंट्स को कैद किया. यह तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई और हर कोई राहा की इस मासूम कोशिश की तारीफ कर रहा है.
राहा बनी फोटोग्राफर
बुधवार को सेल्फ-इम्प्रूवमेंट कोच करण सावनी (Karan Sawhney) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आलिया भट्ट और राहा (alia bhatt and raha kapoor photos) की कुछ खास झलकियां शेयर कीं. उन्होंने बताया कि राहा ने ही आलिया की एक अनोखी तस्वीर क्लिक की है. पहली तस्वीर में आलिया अपने ट्रेनर करण के साथ जिम में पोज देती नजर आईं. सफेद वर्कआउट आउटफिट, टेनिस-स्टाइल स्कर्ट और स्नीकर्स में आलिया बेहद फ्रेश और फिट दिखाई दे रही थीं.लेकिन असली आकर्षण बनी दूसरी तस्वीर, जिसे राहा (raha kapoor photos) ने क्लिक किया. इस तस्वीर में आलिया ब्लैक एक्सरसाइज मैट पर स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करते हुए दिखीं. वह रेसिस्टेंस बैंड पकड़े हुए कोर वर्कआउट कर रही थीं, जबकि बैकग्राउंड में करण भी वर्कआउट करते दिखाई दिए. यह कैंडिड मोमेंट इतना प्यारा लगा कि फैंस ने तुरंत इस पर दिल खोलकर रिएक्ट करना शुरू कर दिया.
सोशल मीडिया पर छाए राहा के फोटोग्राफी स्किल्स
करण सावनी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा – “First Ones In @aliaabhatt 🏅 Smashed a quick 40 min Pull Session… Swipe to see Raha’s photography skills ☀️”.इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया. किसी ने राहा को “लिटिल फोटोग्राफर” कहा तो किसी ने हार्ट और फायर इमोजी शेयर किए.
आलिया भट्ट की पर्सनल लाइफ
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अप्रैल 2022 में शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी (Alia bhatt ranbir kapoor love story) लंबे समय से सुर्खियों में रही थी. शादी के कुछ महीनों बाद ही नवंबर 2022 में दोनों की बेटी राहा का जन्म हुआ.क्रिसमस 2023 पर रणबीर और आलिया पहली बार राहा के साथ पब्लिकली नज़र आए थे. हालांकि, आलिया ने इस साल मार्च में अपने इंस्टाग्राम से वे सभी तस्वीरें हटा दी थीं जिनमें राहा का चेहरा साफ दिखाई दे रहा था. इस फैसले को फैंस ने उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की वजह बताया.
आलिया की अपकमिंग फिल्में (alia bhatt upcoming film)
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही फिल्म ‘अल्फा’ (Alpha) में नजर आने वाली हैं. शिव रावल के निर्देशन में बनी यह फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी.इसके अलावा आलिया, संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल जैसे दमदार कलाकार हैं. आलिया और भंसाली की यह दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले 2022 में दोनों ने साथ मिलकर गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी.
FAQ
Q1. आलिया भट्ट की उम्र कितनी है?
आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई में हुआ था. साल 2025 में उनकी उम्र 32 वर्ष है.
Q2. आलिया भट्ट की शादी किससे हुई है?
आलिया भट्ट ने अप्रैल 2022 में अभिनेता रणबीर कपूर से शादी की.
Q3. आलिया भट्ट की बेटी का नाम क्या है?
आलिया और रणबीर की बेटी का नाम राहा कपूर है, जिसका जन्म नवंबर 2022 में हुआ था.
Q4. आलिया भट्ट का इंस्टाग्राम अकाउंट क्या है?
आलिया भट्ट का आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल है: @aliaabhatt
Q5. आलिया भट्ट ने किन फिल्मों में काम किया है?
आलिया भट्ट ने कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012), हाइवे (2014), उड़ता पंजाब (2016), गली बॉय (2019), राजी (2018), गंगूबाई काठियावाड़ी (2022), रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (2023) शामिल हैं.
Q6. आलिया भट्ट की साड़ी लुक क्यों चर्चित रहती है?
आलिया भट्ट अक्सर अपनी फिल्मों और इवेंट्स में ट्रेडिशनल इंडियन साड़ी पहनती हैं. उनकी गंगूबाई काठियावाड़ी और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में पहनी गई साड़ियों ने फैशन ट्रेंड बनाए.
Q7. आलिया भट्ट का नया घर कहां है?
आलिया और रणबीर कपूर ने मुंबई के बांद्रा में करीब ₹250 करोड़ की कीमत वाला आलीशान घर खरीदा है.
Q8. आलिया भट्ट के पिता और मां कौन हैं?
उनके पिता मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट और मां अभिनेत्री सोनी राजदान हैं.
Q9. आलिया भट्ट की कुल संपत्ति (Net Worth) कितनी है?
रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया भट्ट की नेट वर्थ लगभग ₹150–170 करोड़ के बीच है.
Q10. आलिया भट्ट की आने वाली फिल्में कौन सी हैं?
उनकी आने वाली फिल्मों में अल्फा (2025) और लव एंड वॉर शामिल हैं.
Alia Bhatt daughter Raha Kapoor | alia bhatt daughter raha kapoor photos | Alia Bhatt news | Alia bhatt movie | Alia Bhatt Upcoming Film | Alia Bhatt and Ranbir Kapoor | bollywood news | Entertainment News
Read More
Ganesh Chaturthi 2025: 7 बॉलीवुड फिल्मे जो गणपति उत्सव की रौनक से है सराबोर