Advertisment

अगर 'Celebrity MasterChef' में रहतीं, तो इतनी कमाई कर सकती थीं Dipika Kakar – जानें उनकी जबरदस्त नेट वर्थ

ताजा खबर:एयर होस्टेस के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका ने 2010 में नीर भरे तेरे नैना देवी (Neer Bhare Tere Naina Devi) से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.

New Update
celebrity-master-chef
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर:एयर होस्टेस के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar First Job) ने 2010 में नीर भरे तेरे नैना देवी (Neer Bhare Tere Naina Devi) से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वह अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो (Agle Janam Mohe Bitiya Hi Kijo) में नजर आईं. इसके अलावा वह ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka) और हम कहां तुम (Hum Kahaan Tum) में नजर आईं. 2018 में वह बिग बॉस 12 की विनर (Bigg Boss 12 Winner) बनीं और नच बलिए 8 (Nach Baliye 8) में भी नजर आईं. कुछ सालों के बाद दीपिका ने शोबिज छोड़ दिया और लंबा ब्रेक ले लिया. 2023 में वह जिंदगी के सबसे बेहतरीन दौर यानी मां बनने वाली हैं. खैर, 2025 में दीपिका ने शो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity MasterChef) से पर्दे पर वापसी की, जिसे उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते बीच में ही छोड़ दिया था.

एयर होस्टेस के तौर पर काम किया  

dipika kakkar

दीपिका कक्कड़ ने शोबिज में आने से पहले एयर होस्टेस के तौर पर काम किया और हाल ही में उन्होंने अपनी क्लोथिंग लाइन लॉन्च की है. इस बात से हर कोई वाकिफ नहीं है, लेकिन अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद दीपिका ने जेट एयरवेज में एयर होस्टेस के तौर पर करीब 3 साल तक काम किया. वैसे, एक्टिंग के प्रति उनका प्यार कभी खत्म नहीं हुआ और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में आने की अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए हमेशा कोशिश की. वहीं, कुछ महीने पहले दीपिका ने यह भी खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी क्लोथिंग लाइन लॉन्च की है. यह महज एक स्टार्ट-अप था और दीपिका को इसे कुछ समय के लिए रोकना पड़ा क्योंकि उन्हें सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से ऑफर मिला था. दीपिका कक्कड़ अगर शो से आखिर तक जुड़ी रहतीं तो वह सेलेब्रिटी मास्टरशेफ (Deepika Kakkar earning) से अच्छी खासी कमाई कर सकती थीं

मास्टरशेफ छोड़ दिया था

Dipika Kakar C

दीपिका कक्कड़ ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते सेलेब्रिटी मास्टरशेफ छोड़ दिया था. शो में रहते हुए दीपिका ने कहा कि वह घर की रसोई में काम करने वालों का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं. शो में अभिनेत्री अपने पाक कौशल से लोगों का दिल जीत रही हैं. खैर, शो छोड़ने के बाद उनके प्रशंसक दुखी हो गए. रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री शो से हर हफ्ते 2.30 लाख रुपये कमा रही थीं. अभिनेत्री शो में चार हफ्तों तक थीं, जिसका मतलब है कि उनकी कुल आय 9.20 लाख रुपये थी. खैर, अगर वह शो के अंत तक बनी रहतीं, जो कथित तौर पर कम से कम 10 हफ्ते तक चलेगा, तो उनकी कुल आय 32.20 लाख रुपये होती.

दीपिका कक्कड़ की यूट्यूब और सोशल मीडिया से आय, कथित तौर पर उनकी नेटवर्थ काफी बड़ी है

dipika kakkar

हालांकि दीपिका कक्कड़ (Deepika Net Worth) ने कई सालों तक शोबिज को छोड़ दिया, लेकिन उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल जारी रखा, जिसमें वह रोजाना व्लॉग डालती थीं.मीडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो दीपिका की यूट्यूब से मासिक आय 7.3 लाख (Dipika Kakar Youtube Earnings) रुपये है. कथित तौर पर, वह 100 रुपये लेती हैं. दीपिका कक्कड़ इंस्टाग्राम पर अपने प्रमोशनल पोस्ट के लिए 5 लाख रुपये लेती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका कक्कड़ की कुल संपत्ति (Dipika Kakar net worth) करीब 35-40 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Read More

Akshaye Khanna का खुलासा, Aamir Khan ने 'Taare Zameen Par' उनसे छीनी, फैन्स बोले – 'हम यकीन ...'

जब Deepika Padukone से पूछा गया – 'बच्चे या फिल्में?', एक्ट्रेस के जवाब ने जीत लिया था दिल

Elli AvrRam का ग्लैमरस लुक – ब्लू और ऑरेंज आउटफिट में दिखीं स्टनिंग

Govinda Wife:एक्टर की पसंद पर पत्नी सुनीता ने किया मज़ेदार कमेंट 'उन्हें बेकार ....'

Advertisment
Latest Stories