IIFA 2024 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए अबू धाबी पहुंचे ये स्टार्स ताजा खबर: लोकप्रिय अवॉर्ड इवेंट में से एक IIFA 2024 का आज 27 सितंबर 2024 से आगाज होने जा रहा हैं. यही नहीं आईफा 2024 में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स पहुंच चुके हैं. By Asna Zaidi 27 Sep 2024 in ताजा खबर New Update IIFA 2024 Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर भारत के सबसे लोकप्रिय अवॉर्ड इवेंट में से एक इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA) 2024 का आज 27 सितंबर 2024 से आगाज होने जा रहा हैं. ये अवॉर्ड्स इस बार भी अबू धाबी के यास द्वीप पर आयोजित किया जा रहा है. यही नहीं आईफा 2024 में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स पहुंच चुके हैं. होस्टिंग करने के लिए तैयार हैं शाहरुख View this post on Instagram A post shared by IIFA Awards (@iifa) शाहरुख खान आज रात IIFA उत्सव के साथ IIFA अवार्ड्स की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक्टर ने गुरुवार, 26 सितंबर 20241 को अबू धाबी में चेक इन किया. वहीं जब शाहरुख कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ रहे थे, तो मौके पर मौजूद एक रिपोर्टर ने सुपरस्टार से पूछा कि इस साल IIFA के लिए वह कितने एक्साइटेड हैं. शाहरुख ने जवाब दिया, "हमेशा की तरह शानदार. अबू धाबी से प्यार, आंद्रे टिमिन्स से प्यार..." जब उनसे पूछा गया कि दर्शक उनकी मेजबानी से क्या उम्मीद कर सकते हैं, तो शाहरुख खान ने मजाक में कहा, "बताता हूं, पूरा प्रोग्राम बताता हूं". अबू धाबी पहुंची बेटी आराध्या संग ऐश्वर्या राय बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन IIFA सेरेमनी में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक्ट्रेस अपनी बेटी आराध्या के साथ IIFA सेरेमनी का हिस्सा बनने के लिए अबू धाबी पहुंच चुकी हैं. अबू धाबी पहुंचे ये स्टार्स ऐश्वर्या राय के साथ- साथ रेखा शाहिद कपूर, बॉबी देओल, वरुण धवन, गुलशन ग्रोवर और विक्की कौशल, ब्रह्मानन्दम, चियान विक्रम आईफा 2024 समारोह के लिए अबू धाबी पहुंच चुके हैं. इस बार आईफा अवॉर्ड्स को शाहरुख खान, विक्की कौशल और करण जौहर मिलकर होस्ट करेंगे. वहीं दिग्गज एक्ट्रेस रेखा, शाहिद कपूर, कृति सेनन और अन्य बॉलीवुड सेलेब्स अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से इस ग्रैंड नाइट में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इस इवेंटमें हिंदी और साउथ भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों और प्रतिभाओं का जश्न मनाया जाएगा. View this post on Instagram A post shared by IIFA Awards (@iifa) View this post on Instagram A post shared by IIFA Awards (@iifa) View this post on Instagram A post shared by IIFA Awards (@iifa) View this post on Instagram A post shared by IIFA Awards (@iifa) इतने दिनों तक चलेगा ये इवेंट आपको बता दें IIFA 2024 तीन दिवसीय आयोजन होगा, जो 27 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगा. पहला दिन (27 सितंबर) IIFA उत्सव का दिन है, जिसमें चार साउथ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का जश्न मनाएंगे. दूसरा दिन (28 सितंबर) IIFA अवार्ड्स की रात है. उत्सव का आखिरी दिन, 29 सितंबर म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए IIFA रॉक्स को समर्पित है. आईफा अवॉर्ड्स 2024 में शामिल होने वाले कलाकारों में रेखा, शाहिद कपूर, विक्की कौशल, कृति सनोन और जान्हवी कपूर शामिल हैं. इस जगह होगा IIFA अवार्ड्स 2024 का सीधा प्रसारण IIFA अवार्ड्स 2024 का सीधा प्रसारण सोनी टीवी, स्टार प्लस और कलर्स टीवी पर किया जाएगा. यह ZEE5 पर भी स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा. Read More: सुप्रीम कोर्ट में हुई विक्रांत मैसी की फिल्म 1 12th Fail की स्क्रीनिंग Kartik Aaryan स्टारर 'Bhool Bhulaiyaa 3' का टीजर आउट अजय और तब्बू स्टारर औरों में कहां दम था इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज Vivek Agnihotri ने मैनेजर की वजह से बॉलीवुड के लीड एक्टर को निकाला #shah rukh khan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article