/mayapuri/media/media_files/2025/02/13/u8uezO45Z0n0KAtoKri7.jpg)
IIFA 2025: आईफा अवॉर्ड्स 2025 (IIFA 2025) इस साल अपनी सिल्वर जुबली राजस्थान के जयपुर में (IIFA 2025 In Rajasthan) मनाएगा. इसमें सिनेमा जगत के तमाम सितारों को सम्मानित किया जाएगा. 8 और 9 मार्च को होने वाले अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म एकेडमी आईफा पुरस्कार 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. यही नहीं जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स को लेकर जोरों शोरों से तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं IIFA अवॉर्ड्स के टिकट की क्या कीमत हैं.
कार्तिक आर्यन और करण जौहर करेंगे होस्ट
IIFA अवॉर्ड्स के पहले दिन यानी 8 मार्च 2025 को एक्टर अपारशक्ति खुराना इसे होस्ट करेंगे. जबकि दूसरे दिन यानी 9 मार्च 2025 को मुख्य कार्यक्रम की मेजबानी कार्तिक आर्यन और करण जौहर करेंगे. इवेंट के दौरान शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, कृति सनोन और नोरा फतेही भी परफॉर्म करेंगी. शो के दोनों दिन राजस्थानी कलाकार लोकगीत और लोकनृत्य पेश करेंगे और पूरा मंच भी राजस्थानी कला और संस्कृति की थीम पर आधारित होगा.
शो के टिकटों की कीमत क्या है? (IIFA Ticket Price)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो के टिकटों की कीमत 3000 से 1.50 लाख रुपये के बीच रखी गई है. इसमें प्रीमियम बॉक्स भी शामिल हैं. कई बॉक्स के टिकट बिक चुके हैं, जबकि 1.50 लाख रुपये की कीमत वाले 70% टिकट बुक हो चुके हैं.
IIFA को लेकर बोले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan On IIFA 2025)
वहीं शाहरुख खान ने IIFA 2025 को लेकर अपनी एक्साइटमेंट व्यक्त करते हुए कहा, "मेरी कुछ सबसे कीमती यादें IIFA की यात्रा में बुनी हुई हैं और राजस्थान के जीवंत शहर जयपुर में इसकी रजत जयंती मनाना किसी जादुई अनुभव से कम नहीं है. लंदन के मिलेनियम डोम में प्रतिष्ठित उद्घाटन समारोह से लेकर 25 वर्षों के अविस्मरणीय क्षणों तक, IIFA भारतीय सिनेमा की वैश्विक प्रतिध्वनि का एक चमकता हुआ प्रकाश स्तंभ रहा है. यह केवल एक आयोजन नहीं है; यह एक विरासत है - कहानी कहने की शक्ति, संस्कृति और कलात्मक प्रतिभा का एक प्रमाण जो सीमाओं से परे है. इस असाधारण यात्रा का हिस्सा बनना मुझे बहुत गर्व और कृतज्ञता से भर देता है. जैसा कि हम IIFA के ऐतिहासिक मील के पत्थर का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं, मैं राजस्थान के दिल में प्रशंसकों और दोस्तों के साथ जादू को फिर से जीने और नई यादें बनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं".
शाहरुख ने कार्तिक आर्यन को सिखाई थी राजस्थानी
आपको बता दें 24 जनवरी 2025 को मुंबई में IIFA 2025 प्री-इवेंट का आयोजन किया गया था. जिसके बाद IIFA ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर IIFA 2025 प्री-इवेंट की वीडियोज शेयर किए . वहीं शाहरुख खान ने कार्तिक आर्यन को एंकरिंग के टिप्स भी दिए. शाहरुख ने कहा, "कार्तिक 25वें साल की मेजबानी करने जा रहे हैं. बस इसलिए कि मैं उन्हें यह जिम्मेदारी सौंप सकूं, उनको मैं सिखाता हूं कि जयपुर में शुरुआत कैसे करनी है. तो, आपको यह कहकर शुरुआत करनी होगी, 'पधारो म्हारे IIFA". कार्तिक ने यह लाइन दोहराई, जिसके बाद शाहरुख ने उनसे कहा, "पधारो म्हारे देस, राजस्थान". दोनों ने दर्शकों का अभिवादन "खम्मा घणी" कहकर भी किया. उन्होंने हाथ जोड़कर दर्शकों को प्रणाम किया, जिससे दर्शकों ने जोरदार जयकारे लगाए. यहीं नहीं IIFA 2025 प्री-इवेंट में शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन के साथ- साथ दिव्या कुमारी और नोरा फतेही भी शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे.
Read More
Salman Khan की फिल्म Sikandar के साथ रिलीज किया जाएगा Akshay Kumar की Housefull 5 का ट्रेलर!
Ranveer Allahbadia का अश्लील कमेंट Samay Raina पर पड़ा भारी, यूट्यूबर के 4 शोज हुए रद्द
Ek Badnaam Aashram Season 3: बाबा निराला से हर जुल्म का इस भयानक अंदाज से हिसाब लेगी पम्मी