Advertisment

Ranveer Allahbadia का अश्लील कमेंट Samay Raina पर पड़ा भारी, यूट्यूबर के 4 शोज हुए रद्द

ताजा खबर: Ranveer Allahbadia: India's Got Latent के नवीनतम एपिसोड में की गई अभद्र टिप्पणियों पर नाराजगी के बाद गुजरात में Samay Rainaके अपकमिंग शो रद्द कर दिए गए हैं.

New Update
Ranveer Allahbadia
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

India's Got Latent Controversy: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' (India's Got Latent) पर रणवीर इलाहाबादिया  (Ranveer Allahbadia) द्वारा की गई अश्लील टिप्पणी लगातार तूल पकड़ता जा रहा हैं. हर कोई इस अश्लील कमेंट की निंदा कर रहा हैं. वहीं इस कमेंट का असर समय रैना के शोज पर पड़ रहा हैं. जी हां, रणवीर इलाहाबादिया विवाद (Ranveer Allahbadia Controversy) के चलते समय रैना के अपकमिंग कॉमेडी शो रद्द कर दिए गए हैं. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बुधवार को दावा किया कि इंडियाज गॉट लैटेंट के नवीनतम एपिसोड में की गई अभद्र टिप्पणियों पर नाराजगी के बाद गुजरात में कॉमेडियन समय रैना के अपकमिंग शो रद्द कर दिए गए हैं.

समय रैना के गुजरात शो रद्द (Samay Raina's Gujarat shows cancelled)

Samay Raina

दरअसल, विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बुधवार को दावा किया कि अप्रैल में निर्धारित समय रैना के शो के टिकट अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बुकमायशो (BookMyShow) पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं. वहीं गुजरात विहिप के प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडियन रैना ने राज्य में चार शो की योजना बनाई थी - 17 अप्रैल को सूरत में एक और 18 अप्रैल को वडोदरा में और 19 और 20 अप्रैल को अहमदाबाद में दो शो. इसके साथ- साथ हितेंद्र सिंह राजपूत ने दावा किया, "ऐसा प्रतीत होता है कि गुजरात में उनके खिलाफ जनता के आक्रोश के कारण ये सभी चार शो रद्द कर दिए गए हैं. हालांकि इन शो के टिकट बुक माई शो पर सुबह (बुधवार) तक उपलब्ध थे, लेकिन ऐसा लगता है कि अब उन्हें पोर्टल से हटा लिया गया है."

इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद पर समय रैना ने तोड़ी चुप्पी (Samay Raina responds to India's Got Latent controversy)

अपने शो इंडियाज गॉट लैटेंट को लेकर चल रहे विवाद और कानूनी मुद्दों के बीच कॉमेडियन समय रैना ने आखिरकार इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.उन्होंने एक्स  पर एक बयान पोस्ट किया, जिसमें रणवीर इल्लाहबादिया द्वारा उनके शो पर एक भद्दा मजाक करने के बाद उठे मुद्दों को संबोधित किया गया.समय ने अपने बयान में लिखा कि हाल की घटनाएं उनके लिए ‘बहुत ज़्यादा’ थीं.उन्होंने लिखा, “जो कुछ भी हो रहा है, वह मेरे लिए बहुत ज़्यादा था.मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं.मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था.मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो.धन्यवाद”.

ऐसे शुरु हुआ था विवाद (Ranveer Allahbadia Controversy)

Ranveer Allahbadia

आपको बता दें रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में एक कंटेस्टेंट से अनुचित सवाल पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया. यूट्यूबर को उनके अनुचित सवालों के लिए एक्स पर ट्रोल किया गया. यूट्यूबर ने कंटेस्टेंट से पूछा,क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे? बीरणवीर इलाहाबादिया ने पहले ही अपने "निर्णय में चूक" के लिए माफी मांग ली है, लेकिन यह मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.  सोशल मीडिया पर रणवीर अल्लाहबादिया को काफी ट्रोल भी किया जा रहा हैं. माता-पिता पर अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा और अन्य आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामला दर्ज किया गया. 

Read More

Daaku Maharaaj में 'यौन शोषण' पर Urvashi Rautela ने दिया रिएक्शन, बोली- 'एक बार जब हम कोई फिल्म साइन...'

Ek Badnaam Aashram Season 3: बाबा निराला से हर जुल्म का इस भयानक अंदाज से हिसाब लेगी पम्मी

पोते की चाहत ने बुरे फंसे Chiranjeevi, कहा- 'लगता है कि मैं लेडीज हॉस्टल का वार्डन हूं...'

'गधे पर बैठाओ और उसका चेहरा काला कर दो', Ranveer Allahbadia पर जमकर बरसे Mukesh Khanna

Advertisment
Latest Stories