IIFA Utsavam Winners List: ऐश्वर्या ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

ताजा खबर: ऐश्वर्या राय को तमिल फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है. ऐसे में चलिए देखते हैं आईफा उत्सव 2024 के विनर्स की लिस्ट.

IIFA Utsavam 2024 Full Winners List Aishwarya Rai won the Best Actress award
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

IIFA Utsavam 2024 Full List Of Winners: आईफा उत्सव 2024 का आयोजन 27 सितंबर 2024 को अबू धाबी में किया गया है.जिसमें साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड सिनेमा के कई बड़े सितारे शामिल हुए हैं.तीन दिवसीय समारोह की शुरुआत IIFA उत्सव के साथ हुई, जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री- तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ को समर्पित एक कार्यक्रम है.वहीं ऐश्वर्या राय को तमिल फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है.यही नहीं मशहूर फिल्म निर्माता मणिरत्नम ने पोन्नियिन सेल्वन: II के लिए बेस्ट निर्देशक का अवॉर्ड (तमिल) जीता.ऐसे में चलिए देखते हैं आईफा उत्सव 2024 के विनर्स की लिस्ट.

Check the full list of winners here:

Best Picture (Tamil): Jailer

Best Actor (Telugu): Nani (Dasara)

Best Actor (Tamil): Vikram (Ponniyin Selvan: II)

Best Actress (Tamil): Aishwarya Rai (Ponniyin Selvan: II)

Best Director (Tamil): Mani Ratnam (Ponniyin Selvan: II)

Best Music Direction (Tamil): , AR Rahman(Ponniyin Selvan: II)

Outstanding Achievement in Indian Cinema: Chiranjeevi

Outstanding Contribution to Indian Cinema: Priyadarshan

Woman of the Year in Indian Cinema: Samantha Ruth Prabhu

Best Performance in a Negative Role (Tamil): SJ Suryah (Mark Antony)

Best Performance in a Negative Role (Telugu): Shine Tom Chacko (Dasara)

Best Performance in a Negative Role (Malayalam): Arjun Radhakrishnan (Kannur Squad)

Best Performance in a Supporting Role (Male – Tamil): Jayaram (Ponniyin Selvan: II)

Best Performance in a Supporting Role (Female – Tamil): Sahasra Shree (Chithha)

Golden Legacy Award: Nandamuri Balakrishna

Outstanding Excellence in Kannada cinema: Rishab Shetty

Best Debut (Female – Kannada): Aradhana Ram (Kaatera)

ऐश्वर्या राय ने किया आभार व्यक्त

आइफा में मीडिया से बात करते हुए ऐश्वर्या ने आभार व्यक्त करते हुए कहा: "वह मेरे गुरु हैं. शुरू से ही मैं मणिरत्नम के साथ काम करने के लिए आभारी रही हूं। पोन्नियिन सेलवन में नंदिनी का किरदार निभाना और अपनी टीम के साथ इस सफलता को साझा करना सम्मान की बात है". वहीं ऐश्वर्या राय ने आगे कहा, "मेरे दिल में उनमें से हर एक को नॉमिनेट किया गया है. और उनमें से हर एक विजेता है क्योंकि दर्शकों ने सिनेमा के उस हिस्से को पसंद किया है. इसलिए आपके प्यार के लिए धन्यवाद. आपके समर्थन के लिए धन्यवाद".

अपनी मेजबानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए मंच पर आएंगे शाहरुख, विक्की और करण जौहर

IIFA 2024: After Shah Rukh Khan And Karan Johar, Chhaava Star Vicky Kaushal  Named As Host | Times Now

आईफा उत्सव 2024 के बाद अब दूसरे दिन, शाहरुख खान, विक्की कौशल और करण जौहर जैसे सितारे IIFA अवॉर्ड्स नाइट में अपनी मेजबानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए मंच पर आएंगे.वहीं शाहिद कपूर, कृति सेनन, अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर और विक्की भी अपनी प्रस्तुतियों से इस भव्य समारोह में चार चांद लगा देंगे.IIFA 2024 का समापन 29 सितंबर को स्पेशल केवल आमंत्रण वाले IIFA रॉक्स के साथ होगा. हनी सिंह, शिल्पा राव और शंकर-एहसान-लॉय जैसे कलाकार दर्शकों के लिए लाइव प्रस्तुति देंगे.

Read More:

Vedang Raina ने जेल के सीन्स की शूटिंग में आई कठिनाइयों को किया याद

सुप्रीम कोर्ट में हुई विक्रांत मैसी की फिल्म 1 12th Fail की स्क्रीनिंग

Kartik Aaryan स्टारर 'Bhool Bhulaiyaa 3' का टीजर आउट

अजय और तब्बू स्टारर औरों में कहां दम था इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज

Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe