/mayapuri/media/media_files/2025/10/15/ikkis-film-2025-10-15-11-37-33.png)
ताजा खबर: हिंदी सिनेमा में जब भी देशभक्ति और शौर्य की बात होती है, तो भारतीय सैनिकों की कहानियाँ हमेशा दर्शकों के दिल को छूती हैं. अब मैडॉक फिल्म्स ऐसी ही एक प्रेरणादायक सच्ची कहानी लेकर आ रही है — ‘इक्कीस (Ikkis)’, जिसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा शहीद लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाने जा रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है और दर्शकों ने इसे दिल खोलकर सराहा है.
Read More :थिएटर से हॉलीवुड तक का सफर, जानिए ‘मिर्जापुर’ के गुड्डू भैया की कहानी
कौन थे लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल?
लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का जन्म 14 अक्टूबर 1950 को महाराष्ट्र में हुआ था. उनका परिवार पंजाब के सरगोधा से था, जो अब पाकिस्तान में है. विभाजन के बाद परिवार भारत आ गया था. उनके पिता लेफ्टिनेंट कर्नल एम.एल. खेत्रपाल भारतीय सेना में अधिकारी थे और बाद में ब्रिगेडियर बने. परिवार की तीन पीढ़ियाँ सेना में सेवा दे चुकी थीं — दादा ने प्रथम विश्व युद्ध में हिस्सा लिया और परदादा सिख खालसा सेना का हिस्सा थे.अरुण की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली और सनावर में हुई. साल 1967 में उन्होंने नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) में दाखिला लिया और फॉक्सट्रॉट स्क्वाड्रन के कैडेट कैप्टन बने. बाद में उन्हें 17 पूना हॉर्स रेजिमेंट में कमीशन मिला.
1971 की जंग में 21 साल के हीरो
साल 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध चल रहा था. इस दौरान 17 पूना हॉर्स रेजिमेंट को पंजाब सेक्टर में मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी मिली.बसंंतर के युद्ध में अरुण खेत्रपाल ने अपने टैंक्स से पाकिस्तान के कई टैंक्स तबाह कर दिए. जब उनके साथी एक-एक कर शहीद होते गए, तब भी उन्होंने पीछे हटने से इनकार किया.उन्होंने दस पाकिस्तानी टैंक्स को नष्ट किया था. गोलियों से घायल होने के बावजूद उन्होंने अपने टैंक को नहीं छोड़ा.
उनके आखिरी शब्द, जो रेडियो पर रिकॉर्ड हुए, आज भी हर भारतीय के दिल को गर्व से भर देते हैं —“नहीं सर, मैं टैंक को इस तरह से नहीं छोड़ूंगा. मेरी मेन गन अभी भी काम कर रही है और मैं इन्हें जरूर मार गिराऊंगा.”16 दिसंबर 1971 को अरुण खेत्रपाल शहीद हो गए, लेकिन उनकी बहादुरी की वजह से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक जीत हासिल की.सिर्फ 21 साल की उम्र में शहादत देने वाले अरुण को भारत सरकार ने परम वीर चक्र से सम्मानित किया.वो अब तक के सबसे युवा परम वीर चक्र विजेता माने जाते हैं.
Read More : पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने 30 करोड़ रुपये की एलिमनी डिमांड किया?
फिल्म ‘इक्कीस’ – एक वीर की कहानी
निर्देशक श्रीराम राघवन, जो अंधाधुन, एजेंट विनोद और बदलापुर जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इस कहानी को बड़े पर्दे पर ला रहे हैं.फिल्म में अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत, और सिमर भाटिया अहम किरदारों में नजर आएंगे.मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म इस साल दिसंबर 2025 में रिलीज़ होने वाली है. पोस्टर और टीज़र में अगस्त्य नंदा का फर्स्ट लुक देखकर फैंस ने उन्हें “नेक्स्ट जेनरेशन स्टार” कहना शुरू कर दिया है.
‘वो इक्कीस का था, इक्कीस का ही रहेगा…’
फिल्म का टाइटल ‘इक्कीस’ सिर्फ अरुण खेत्रपाल की उम्र नहीं, बल्कि उनकी अमर वीरता का प्रतीक है.वो सिर्फ 21 साल के थे, लेकिन उनके साहस और बलिदान ने उन्हें भारत के इतिहास में अमर कर दिया.श्रीराम राघवन की यह फिल्म न सिर्फ एक सैनिक की कहानी है, बल्कि एक ऐसे युवा की प्रेरणा है जिसने देश के लिए अपने जीवन की आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी.
Read More : आर्यन खान मिमिक्री में हैं एक्सपर्ट? शाहेर बंबा ने किया खुलासा
FAQ
1. फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) किस पर आधारित है?
फिल्म ‘इक्कीस’ असल जिंदगी के भारतीय वीर लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में मात्र 21 साल की उम्र में वीरगति पाई थी और परम वीर चक्र से सम्मानित हुए थे.
2. फिल्म में अरुण खेत्रपाल की भूमिका कौन निभा रहा है?
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभा रहे हैं.
3. फिल्म ‘इक्कीस’ का निर्देशन किसने किया है?
फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) ने किया है, जो अंधाधुन, एजेंट विनोद और बदलापुर जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
4. फिल्म में और कौन-कौन से कलाकार हैं?
फिल्म में धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत, और सिमर भाटिया भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे.
5. ‘इक्कीस’ का टाइटल क्यों रखा गया है?
टाइटल ‘इक्कीस’ लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की उम्र पर आधारित है — जब वे शहीद हुए थे, वे सिर्फ 21 साल (इक्कीस) के थे. यह उनके साहस और युवा जोश का प्रतीक है.
Read More : दूसरे बच्चे के जेंडर चेक की अफवाह पर भड़कीं भारती सिंह
Ikkis First look Poster | Ikkis Movie | Ikkis Release Date | Agastya Nanda New Movie | Agastya Nanda Upcoming Movies