Advertisment

Bharti Singh : दूसरे बच्चे के जेंडर चेक की अफवाह पर भड़कीं भारती सिंह

ताजा खबर:Bharti Singh: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह एक बार फिर से मां बनने वाली हैं. उन्होंने हाल ही में अपने YouTube व्लॉग चैनल “Bharti TV” के ज़रिए अपने दूसरे प्रेग्नेंसी ..

New Update
Bharti Singh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर:Bharti Singh: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह एक बार फिर से मां बनने वाली हैं. उन्होंने हाल ही में अपने YouTube व्लॉग चैनल “Bharti TV” के ज़रिए अपने दूसरे प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ साझा की. इस वीडियो में उनका बेटा गोला (लक्ष्य) हाथ में एक प्यारा सा पोस्टर पकड़े दिखाई देता है, जिस पर लिखा था –“मैं बड़ा भाई बनने वाला हूं.”यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया, और फैंस ने भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को खूब बधाइयाँ दीं.

Advertisment

वोटिंग रिजल्ट ने मचा दी सनसनी! इस हफ्ते जाएगा घर से सबसे स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी

दूसरी बार मां बनने की खुशी पर फैंस का रिएक्शन

Bharti Singh

भारती सिंह के वीडियो पर लाखों व्यूज़ आए.फैंस ने कमेंट सेक्शन में लिखा –“गोला अब बड़ा भाई बन गया!”“भारती और हर्ष को बहुत-बहुत बधाई, यह जोड़ी हमेशा खुश रहे.”लेकिन इस खुशी के बीच एक अफवाह सोशल मीडिया पर फैल गई — कि भारती ने विदेश में जेंडर टेस्ट (Gender Reveal) करा लिया है.

भारती सिंह ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

As Bharti Singh

अपने नए व्लॉग में भारती सिंह ने इन अफवाहों पर खुलकर बात की.उन्होंने कहा –“कुछ लोगों ने मुझे मैसेज करके कहा कि आप विदेश में हैं, तो पता कर लीजिए कि बच्चा लड़का है या लड़की.लेकिन मैं और हर्ष ऐसा कुछ नहीं करते.हम नियम नहीं तोड़ते.भगवान हमें बेटा दे या बेटी, हमें खुशी होगी.
हमारे परिवार में भी कभी किसी ने ऐसा सोचने तक को नहीं कहा.”भारती की यह बात सुनकर फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी ईमानदारी और सोच की जमकर तारीफ की.

अमिताभ बच्चन भी हुए ‘लबूबू’ ट्रेंड से प्रभावित, बोले – “देवियों और सज्जनों, लबूबू अब मेरी कार में है”

हर्ष लिंबाचिया का जवाब – “सस्पेंस का मजा रहने दो”

Bharti Singh's husband Harsh Limbachiyaa

भारती के बाद उनके पति और राइटर हर्ष लिंबाचिया ने भी इस विषय पर अपनी बात रखी.उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा –“हम सस्पेंस क्यों खत्म करें?सस्पेंस का भी तो अपना मजा होता है.”भारती और हर्ष दोनों ने मज़ाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें बस एक स्वस्थ बच्चा चाहिए, चाहे वो बेटा हो या बेटी.

प्रेग्नेंसी में भी एक्टिव हैं भारती सिंह

Bharti Singh

भारती सिंह अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी में भी पहले की तरह बेहद एक्टिव और पॉजिटिव हैं.वह इस वक्त परिवार के साथ विदेश में वेकेशन मना रही हैं और वहीं से अपने व्लॉग्स शूट कर रही हैं.हाल ही में उन्हें एंकरिंग करते हुए भी देखा गया.पहली प्रेग्नेंसी के दौरान भी भारती डिलवरी से कुछ दिन पहले तक शूटिंग कर रही थीं.उन्होंने कहा था कि “मां बनना मेरे करियर को नहीं रोकेगा, बल्कि मुझे और ऊर्जा देता है.”

Read More :फराह खान के कुक दिलीप ने कहा ऐसा कुछ कि सुनकर इमोशनल हो गईं डायरेक्टर

फैंस ने कहा – “भारती सच्ची आइडियल मॉम हैं”

Bharti Singh

भारती के इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए.एक यूजर ने लिखा –“भारती का जवाब उन सभी के लिए सीख है, जो बेटा-बेटी में फर्क करते हैं.”दूसरे ने कहा –“भारती सिंह सिर्फ कॉमेडी की क्वीन नहीं, बल्कि एक मजबूत और सच्ची मां हैं.”

FAQ

1. क्या भारती सिंह दोबारा मां बनने वाली हैं?
 

हां, कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने हाल ही में अपने व्लॉग चैनल “Bharti TV” पर इस खुशखबरी को साझा किया है.उन्होंने एक प्यारे वीडियो के ज़रिए बताया कि वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं.

2. उन्होंने यह गुड न्यूज़ कैसे बताई?

वीडियो में उनका बेटा गोला (लक्ष्य) हाथ में एक बोर्ड पकड़े नजर आया, जिस पर लिखा था —“मैं बड़ा भाई बनने वाला हूं.”इस प्यारे अंदाज़ में उन्होंने अपने दूसरे बच्चे की खबर दी

3. सोशल मीडिया पर कौन सी अफवाह फैल रही थी?

 कुछ लोगों का दावा था कि भारती सिंह ने विदेश में रहते हुए जेंडर चेक (Gender Test) करवा लिया है.
यह अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई.

4. भारती सिंह ने जेंडर चेक अफवाह पर क्या कहा?
 

भारती ने साफ-साफ कहा —“हम नियम नहीं तोड़ते.हमें बेटा दे या बेटी, दोनों हमारे लिए बराबर हैं.”उन्होंने यह भी बताया कि उनके परिवार ने भी कभी ऐसा करने को नहीं कहा.

5. हर्ष लिंबाचिया ने इस पर क्या कहा?

भारती के पति हर्ष लिंबाचिया ने मज़ाकिया अंदाज में कहा —“हम सस्पेंस क्यों खत्म करें, सस्पेंस का भी अपना मज़ा होता है.”उनका ये जवाब फैंस को काफी पसंद आया.

bharti singh family | Bharti Singh delivery date | bharti singh child | Bharti Singh baby | bharti singh age | Bharti Singh Pregnancy News

Read More : 23 की उम्र में सफलता की ऊँचाइयों पर नई उभरती स्टार

Advertisment
Latest Stories