Advertisment

'Forbes 30 Under 30 Asia' में भारतीयों की धाक, अनन्या पांडे-ईशान खट्टर समेत 6 चमके नाम

ताजा खबर: बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर हमेशा से दो तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलती हैं. एक ओर जहां उन्हें इंडस्ट्री में आसानी से एंट्री मिलने पर आलोचना का

New Update
Indians shine in 'Forbes 30 Under 30 Asia', 6 names shine including Ananya Pandey and Ishaan Khattar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर हमेशा से दो तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलती हैं. एक ओर जहां उन्हें इंडस्ट्री में आसानी से एंट्री मिलने पर आलोचना का सामना करना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर अगर वे अपनी मेहनत और प्रतिभा से पहचान बनाते हैं तो सराहना भी मिलती है. हाल ही में अनन्या पांडे और ईशान खट्टर ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है, जिससे उनका नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन हुआ है. इन दोनों को प्रतिष्ठित बिजनेस मैगजीन ‘फोर्ब्स’ की ‘30 अंडर 30 एशिया’ लिस्ट में शामिल किया गया है.

अनन्या पांडे: ट्रोलिंग से तारीफ तक का सफर

ananya pandey

चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने 2019 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. शुरुआत में उनकी एक्टिंग को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और खुद को सुधारने में लग गईं. 'पति पत्नी और वो', 'खो गए हम कहां', 'CTRL' और 'कॉल मी बे' जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ हुई. हाल ही में रिलीज हुई ‘केसरी चैप्टर 2’ में उनके अभिनय ने आलोचकों को भी प्रभावित किया.अनन्या की बढ़ती पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे फ्रेंच लग्ज़री फैशन हाउस ‘शनैल’ की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर बनी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 25.9 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है.

ईशान खट्टर: आर्टहाउस और कमर्शियल दोनों में चमक

Ishaan-Khattar

ईशान खट्टर ने साल 2017 में माजिद मजीदी की फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘धड़क’, ‘पिप्पा’, ‘ए सूटेबल बॉय’ और ‘द परफेक्ट कपल’ जैसी फिल्मों और सीरीज में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. 2025 में रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ को भी दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. ईशान न केवल अपनी सादगी बल्कि अपनी गंभीर और भावनात्मक भूमिकाओं के लिए भी पहचाने जाते हैं.

फोर्ब्स लिस्ट में शामिल अन्य भारतीय नाम

Sulagna Chatterjee

फोर्ब्स की इस प्रतिष्ठित लिस्ट में अनन्या और ईशान के अलावा दो और भारतीय नाम शामिल हैं. फिल्ममेकर सुलग्ना चटर्जी, जिन्होंने नेटफ्लिक्स के लिए ‘फील्स लाइक इश्क’ और जियो स्टूडियो के लिए ‘कोड एम’ जैसे प्रोजेक्ट्स बनाए हैं, उन्हें भी इस सूची में स्थान मिला है. चौथे भारतीय नाम हैं सिंगर और गीतकार अनुव जैन, जो 'हुस्न' और 'बारिशें' जैसे हिट गानों के लिए युवाओं में लोकप्रिय हैं.शतरंज ग्रैंडमास्टर गुकेश डोमराजू और पैरा आर्चर शीतल देवी ने खेल जगत में नाम कमाया है

अनुव जैन

Ananya Panday Forbes 30 Under 30, Ananya Panday News, Ishaan Khatter Forbes 30 Under 30, Ishaan Khatter News, Forbes 30 Under 30 Asia List 2025| Forbes 30 Under 30 Asia List 2025|Ishaan Khattar | Singer Anuv Jain 

Read More

Nawazuddin siddiqui birthday:शक्ल पर उंगलियां उठीं, पर अभिनय ने हर जुबान बंद कर दी

जब Rekha को देखकर रो पड़ीं Jaya Bachchan, तब amitabh ने ले ली थी एक अनकही कसम

Mrunal Thakur Photo:खिलते फूलों के बीच मुस्कुराती मृणाल ठाकुर: एक तस्वीर, हजार जज़्बात

College Life In Films: बॉलीवुड की वो फिल्में जिन्होंने कॉलेज लाइफ और रोमांस को बनाया यादगार – पढ़ें पूरी लिस्ट

Advertisment
Latest Stories