/mayapuri/media/media_files/2025/03/12/K0T976FlIWsN91ZfGXOA.jpg)
Aamir Khan vs Ranbir Kapoor: आमिर खान (Aamir Khan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक विज्ञापन के चलते साथ आ चुके हैं. वीडियो में दोनों स्टार्स आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह सब तब शुरू हुआ जब आमिर खान रणबीर कपूर को रणबीर सिंह समझ लेते हैं. आमिर खान, रणबीर कपूर, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (Rishabh Pant), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, जैकी श्रॉफ, अरबाज खान और कई अन्य लोगों के साथ, यह विज्ञापन अहंकार के टकराव में बदल जाता है कि सर्वोच्च कौन है- आमिर खान या रणबीर कपूर.
आपस में लड़ते दिखे आमिर और रणबीर (Ranbir Khan fighting with Aamir Khan)
आपको बता दें सोशल मीडिया पर शेयर की गई वायरल वीडियो में आमिर खान को रोहित शर्मा के साथ एक पार्टी में बातचीत करते हुए दिखाया गया है, जब ऋषभ पंत ने अभिनेता से फोटो खिंचवाने के लिए संपर्क किया. आमिर को लगा कि ऋषभ उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहते हैं, जबकि असल में वह रणबीर कपूर के साथ फोटो खिंचवाना चाहते थे. शर्मिंदा आमिर क्रिकेटरों को रणबीर के पास ले जाते हैं और उनका परिचय इस तरह से कराते हैं, “तुम्हारी पीढ़ी का सबसे बड़ा स्टार, रणबीर सिंह.” जब आमिर को सही किया जाता है, तो वह कहते हैं, “एक ही बात है यार, दोनों हैंडसम मुंडे हैं.”
रणबीर कपूर ने आमिर को कही ये बात
वहीं वीडियो में आगे आप देखेंगे कि रणबीर वहां से चले जाते हैं और हार्दिक पांड्या से कहते हैं, “ऐसे कैसे कपूर को सिंह बोल दिया? मैं उनको सलमान बुलाऊं तो?” आमिर कहते हैं कि उन्हें सलमान कहलाना बुरा नहीं लगेगा, लेकिन अरबाज कहलाना उन्हें पसंद नहीं आएगा. फिर अरबाज खान आकर कहते हैं, “सोहेल पर बिल फाड़ देता है.” एक अलग बातचीत में, रणबीर आमिर के बारे में कहते हैं, “साथ (60) के हो गए हैं, साथिया गए हैं. रिटायर होने बोलो उनको.” फिर वह जैकी श्रॉफ से कहते हैं, “जलते हैं मुझसे क्योंकि वो सिर्फ खान हैं और मैं खानदान हूं.”
दोनों स्टार्स की ओर तीखी बहस
यही नहीं वीडियो में जब और भी अराजकता फैलती है जब आमिर खान कहते हैं कि रणबीर जैसे युवा अभिनेताओं का अहंकार उनकी फिल्मों के कलेक्शन से कहीं बड़ा होता है. दोनों के बीच तीखी बहस होती है और फिर आखिरकार वे अपने गुस्से को “मैदान” पर ले जाने और ड्रीम 11 (Dream 11) पर लड़ाई करने का फैसला करते हैं. विज्ञापन ने सभी का ध्यान खींचा है और इसकी कास्टिंग और ड्रामा की खूब तारीफ हो रही है. एक यूजर ने लिखा, "मुझे यह सोचकर माइग्रेन हो रहा है कि इन सभी को एक विज्ञापन में लाने के लिए कितना पैसा खर्च किया गया है." एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, "फिल्म 'नादानियां' से बेहतर स्क्रिप्ट और स्क्रीन प्ले."
आमिर खान का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान वर्तमान में अपनी अपकमिंग फिल्म "सितारे जमीन पर" पर काम कर रहे हैं, जो उनकी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित 2007 की निर्देशित पहली फिल्म "तारे ज़मीन पर" का सीक्वल है. बच्चों और शिक्षा पर केंद्रित इस फिल्म ने आमिर को व्यापक प्रशंसा दिलाई और प्रशंसकों द्वारा इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इस बीच, रणबीर कपूर संजय लीला भंसाली की महाकाव्य फिल्म "लव एंड वॉर" के लिए गहन शारीरिक प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिसमें वे आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ अभिनय करेंगे.
Read More