/mayapuri/media/media_files/2025/03/24/oiQnRUPUJAEQl2DoRW1h.jpg)
Jaat Trailer Out: सनी देओल (Sunny Deol) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) फिल्म 'जाट' (Jaat) में गदर मचाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. फिल्म में दोनों स्टार्स पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. वहीं फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच अब फिल्म मेकर्स ने जाट का ट्रेलर (Jaat Trailer) रिलीज कर दिया हैं.
एक्शन मोड़ में दिखे सनी देओल
आपको बता दें आज 24 मार्च 2025 को सनी देओल स्टारर जाट का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर (Jaat Trailer Release) आ गया है. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा खतरनाक खलनायक रणतुंगा की भूमिका में हैं. ट्रेलर में कुछ धमाकेदार सीन, सीटी बजाने लायक डायलॉग और शानदार एक्शन है. यह ब्लॉकबस्टर है. सनी देओल पूरी तरह से फॉर्म में हैं और ट्रेलर के अंत में 'ढाई किलो हाथ' डायलॉग निश्चित रूप से सबसे खास है. रणदीप हुड्डा और विनीत सिंह कुमार फिल्म में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे और दोनों ही कलाकार अपनी दमदार छाप छोड़ते हैं. सैयामी खेर भी हमारा ध्यान खींचती हैं, लेकिन रेजिना कैसंड्रा और राम्या कृष्णन को ट्रेलर में कम मौका दिया गया है.
देशभक्ति का तड़का है फिल्म 'जाट' की कहानी (Jaat Story)
सूत्रों से मिली जारी के मुताबिक फिल्म 'जाट' की कहानी (Jaat Story) में देशभक्ति का तड़का भी है और दर्शक एक बार जब इसे देखेंगे तो चौंक जाएंगे. सूत्र ने कहा, "यह एक बड़े बजट की एक्शन मनोरंजक फिल्म है जिसमें एक मजबूत भावनात्मक कोर है एक ऐसी शैली जिसमें सनी ने अपने करियर में महारत हासिल की है. निर्माता सिनेमा देखने वाले दर्शकों के लिए इस राक्षस को लाने के लिए उत्साहित हैं".
10 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म 'जाट (Jaat Release)
बता दें 'जाट' (Jaat) का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है. इसमें विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी हैं. एक्शन कोरियोग्राफी अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट द्वारा की गई है, जो रोमांचक युद्ध का एक दृश्य दावत देते हैं. फिल्म में थमन एस द्वारा रचित साउंडट्रैक है और फोटोग्राफी के निर्देशक के रूप में लेंस के पीछे ऋषि पंजाबी हैं. संपादन नवीन नूली द्वारा किया गया है, जबकि अविनाश कोला का प्रोडक्शन डिज़ाइन दर्शकों को फिल्म की मनोरंजक दुनिया के दिल में ले जाएगा. मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित, यह फिल्म 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज (Jaat Release) होगी.
suuny deol film jaat | actor randeep hooda news | Randeep Hooda news
Read More