Advertisment

Drishyam 3: 'दृश्यम 3' में जयदीप अहलावत ने किया अक्षय खन्ना को रिप्लेस

ताजा खबर: Drishyam 3: ‘दृश्यम 3’ में अक्षय खन्ना की जगह जयदीप अहलावत नजर आएंगे. इस बात की पुष्टि खुद फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने की है.

New Update
Drishyam 3
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Drishyam 3: अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 3’ (Drishyam 3) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. हालांकि, इससे पहले अक्षय खन्ना के फिल्म से बाहर होने की खबर ने दर्शकों को थोड़ा निराश जरूर किया था. लेकिन अब खबरें  आ रही हैं कि‘दृश्यम 3’में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) की जगह जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) इस फिल्म में नजर आ सकते हैं. इस बात की पुष्टि खुद फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने की है, जिससे फैंस की उत्सुकता एक बार फिर बढ़ गई है.

Advertisment

'Dhurandhar' में Akshaye Khanna की तारीफ से R Madhavan को हुई जलन?

सेट पर अक्षय खन्ना का एनर्जी थी टॉक्सिक  

Akshaye Khanna Drishyam 3

दरअसल, फिल्म प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने एक इंटरव्यू में कहा, “एक समय था जब अक्षय खन्ना कुछ भी नहीं थे. तभी मैंने उनके साथ सेक्शन 375 (2019) बनाई थी. तब भी, बहुत से लोगों ने हमें उनके अनप्रोफेशनल बिहेवियर की वजह से उनके साथ काम न करने के लिए कहा था. सेट पर उनकी एनर्जी बिल्कुल टॉक्सिक होती है. सेक्शन 375 से उन्हें पहचान मिली. बाद में, मैंने उन्हें दृश्यम 2 (2022) में साइन किया. उन्हें सभी बड़े ऑफर दृश्यम 2 के बाद ही मिले हैं”.

Border 2: अहान शेट्टी ने 'बॉर्डर 2' को लेकर शेयर किए अपने विचार

प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने अक्षय खन्ना को लेकर कही ये बात

drishyam 3

इसके साथ- साथ फिल्म प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने आगे कहा, “यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि दृश्यम फ्रैंचाइज को अजय देवगन लीड कर रहे हैं. छावा विक्की कौशल की फिल्म है जिसमें अक्षय खन्ना भी हैं. यही बात धुरंधर पर भी लागू होती है. यह रणवीर सिंह की फिल्म है. अगर अक्षय सोलो फिल्म करते हैं, तो वह इंडिया में 50 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाएगी. लाइफटाइम भूल जाइए, अगर उन्हें लगता है कि वह सुपरस्टार बन गए हैं, तो उन्हें किसी स्टूडियो के साथ सुपरस्टार बजट की फिल्म बनाने की कोशिश करनी चाहिए और देखना चाहिए कि उस तरह के बजट वाली उनकी फिल्म को कौन हरी झंडी देता है. कुछ एक्टर्स कलाकारों वाली फिल्में करते हैं और जब वे फिल्में बड़ी हिट हो जाती हैं, तो उन्हें लगने लगता है कि वे ही स्टार हैं.”

Border 2: अहान शेट्टी ने 'बॉर्डर 2' को लेकर शेयर किए अपने विचार

जयदीप अहलावत ने अक्षय खन्ना की जगह (Jaideep Ahlawat replaces Akshaye Khanna in Drishyam 3)

Jaideep Ahlawatवहीं प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने कहा “दृश्यम एक बहुत बड़ा ब्रांड है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह फिल्म में हैं या नहीं. अब, जयदीप अहलावत ने उनकी जगह ले ली है. भगवान की कृपा से, हमें अक्षय से बेहतर एक्टर मिला है और सबसे ज़रूरी बात, हमें अक्षय से बेहतर इंसान भी मिला है. मैंने जयदीप के करियर की पहली फ़िल्मों में से एक, आक्रोश (2010) को प्रोड्यूस किया था.”

Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी की छवि से छेड़छाड़ पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिया सख्त आदेश

कुमार मंगत पाठक ने अक्षय खन्ना को भेजा लीगल नोटिस

akshaye khanna

फिल्म प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अक्षय खन्ना को अपकमिंग फिल्म “दृश्यम 3” के लिए एग्रीमेंट तोड़ने के लिए लीगल नोटिस भेजा है, क्योंकि एक्टर ने “टेक्स्ट मैसेज के जरिए फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया था”. प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने बताया, "हम 'दृश्यम 3' पर दो साल से काम कर रहे थे और अक्षय खन्ना को इस बारे में पता था. हमने उन्हें पूरी स्क्रिप्ट सुनाई थी और उन्हें यह पसंद आई थी. एग्रीमेंट साइन करने से पहले, हमने उनकी एक्टिंग फीस पर तीन बार बातचीत की और जब हम दोनों को यह ठीक लगा, तभी हमने एग्रीमेंट साइन किया और उन्हें साइनिंग अमाउंट दिया".

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. क्या अक्षय खन्ना ‘दृश्यम 3’ से बाहर हो गए हैं? (Has Akshaye Khanna exited Drishyam 3?)

हाँ, अक्षय खन्ना आधिकारिक तौर पर ‘दृश्यम 3’ से बाहर हो गए हैं.

Q2. अक्षय खन्ना की जगह किसे कास्ट किया गया है? (Who has replaced Akshaye Khanna in the film?)

अक्षय खन्ना की जगह जयदीप अहलावत को कास्ट किया गया है.

Q3. जयदीप अहलावत किस किरदार में नजर आएंगे? (What role will Jaideep Ahlawat play in Drishyam 3?)

मेकर्स ने फिलहाल जयदीप अहलावत के किरदार का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि वह एक अहम और मजबूत भूमिका निभाएंगे.

Q4. अक्षय खन्ना के बाहर होने की वजह क्या है? (Why did Akshaye Khanna leave Drishyam 3?)

प्रोड्यूसर के अनुसार, यह फैसला क्रिएटिव कारणों और डेट्स से जुड़े मुद्दों के चलते लिया गया.

Q5. ‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट क्या है? (When is Drishyam 3 scheduled to release?)

फिल्म ‘दृश्यम 3’ के 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होने की तैयारी है.

Tags : Akshaye Khanna Film News | jaideep ahlawat latest movie | jaideep ahlawat new movie | Drishyam 3 update

Advertisment
Latest Stories