/mayapuri/media/media_files/2025/12/27/shilpa-shetty-2025-12-27-12-51-04.jpg)
Shilpa Shetty: बॉम्बे हाई कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से जुड़े एक गंभीर मामले में सख्त रुख अपनाया है. अदालत ने एक्ट्रेस की एआई से बनाई गई और संशोधित तस्वीरों को लेकर अपनी नाराजगी जताई और इसे बेहद परेशान करने वाला और चौंकाने वाला करार दिया. कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइटें इस तरह के सभी लिंक और कंटेंट को तुरंत हटा दें, ताकि शिल्पा शेट्टी की निजता और प्रतिष्ठा को सुरक्षा मिल सके.
Shilpa Shetty: पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचीं शिल्पा शेट्टी
बॉम्बे HC ने शिल्पा शेट्टी के पक्ष में सुनाया फैसला
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/26/shilpa-shetty-2025-11-26-12-30-33.jpg)
आपको बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को एक्टर शिल्पा शेट्टी की उस अर्जी पर फैसला सुनाया जिसमें उन्होंने ऑनलाइन AI से बनी मॉर्फ्ड फोटो और वीडियो के रूप में उनके पर्सनैलिटी राइट्स के गलत इस्तेमाल के खिलाफ अपील की थी. बॉम्बे हाई कोर्ट ने फोटो को "बहुत परेशान करने वाला और चौंकाने वाला" बताया और उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने का आदेश दिया, जिससे एक्टर को काफी राहत मिली. हाई कोर्ट ने सभी डिफेंडेंट्स को अपने-अपने प्लेटफॉर्म से URLs डिलीट करने का निर्देश दिया.
Dhrishyam 3: दृश्यम 3 से Akshaye Khanna के बाहर होने पर प्रोड्यूसर ने दिया बयान
पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचीं थी शिल्पा शेट्टी
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/26/shilpa-shetty-film-2025-11-26-12-30-33.jpg)
आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने कोर्ट में अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा (Personality Rights Protection) और उन वेबसाइट्स और AI से बने कंटेंट के खिलाफ आदेश मांगा था, जिन पर कथित तौर पर उनकी मॉर्फ्ड और मैनिपुलेट की हुई फोटो और वीडियो थे. इस मामले की सुनवाई जस्टिस अद्वैत सेठना ने की, जिन्होंने अपने आदेश में कहा कि अलग-अलग साइट्स पर अपलोड की गई तस्वीरें "पहली नजर में बहुत परेशान करने वाली" थीं.
Salman Khan Birthday: सलमान खान ने पैपराजी संग मनाया अपना 60वां जन्मदिन
शिल्पा शेट्टी ने आदेश में कही थी ये बात
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/05/shilpa-shetty-and-raj-kundra-news-2025-09-05-15-09-15.jpg)
वहीं आदेश में कहा गया था कि "किसी भी पर्सनैलिटी, खासकर किसी व्यक्ति या महिला को इस तरह से नहीं दिखाया जा सकता जो उसकी प्राइवेसी के मौलिक अधिकार को प्रभावित करे और वह भी उसकी जानकारी या सहमति के बिना" तस्वीरें गलत और अस्वीकार्य थीं और ऐसी तस्वीरों को दिखाने से शिल्पा की इमेज और रेप्युटेशन खराब होगी.
शिल्पा शेट्टी का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी आखिरी बार स्क्रीन पर ड्रामा-कॉमेडी सुखी (2023) में दिखी थीं, जिसमें उन्होंने टाइटल कैरेक्टर निभाया था. फिल्म ने फाइनेंशियली अच्छा परफॉर्म नहीं किया. एक्टर 2026 में कन्नड़ पैन-इंडियन फिल्म KD: द डेविल से थिएटर में वापसी करेंगे. शिल्पा के अलावा, ध्रुव सरजा, संजय दत्त, रेशमा नानैया, जीशु सेनगुप्ता और नोरा फतेही भी फिल्म में हैं.
Dhurandhar: Anupam Kher ने धुरंधर को ‘प्रोपेगैंडा’ फिल्म कहने वालों को लताड़ा
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. शिल्पा शेट्टी का विवाद क्या है? (What is the controversy involving Shilpa Shetty?)
शिल्पा शेट्टी के नाम और पहचान का इस्तेमाल एआई से बनाई गई और बदली गई तस्वीरों में किया गया, जिससे उनकी निजता और सुरक्षा पर सवाल उठे.
Q2. यह मामला कौन सी अदालत में है? (Which court is handling the matter?)
यह मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में चल रहा है, जिसने इस मामले में सख्त रुख अपनाया है.
Q3. अदालत ने इन तस्वीरों के बारे में क्या कहा? (What did the court say about these AI images?)
अदालत ने इन तस्वीरों को “बेहद परेशान करने वाला और चौंकाने वाला” बताया और कहा कि यह शिल्पा शेट्टी के अधिकारों का उल्लंघन है.
Q4. अदालत ने क्या निर्देश दिए? (What instructions did the court give?)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइटों को आदेश दिया गया है कि ये सभी AI-जनरेटेड या संशोधित कंटेंट और लिंक तुरंत हटा दें.
Q5. क्या शिल्पा शेट्टी ने कानूनी कार्रवाई की है? (Is Shilpa Shetty taking legal action?)
हाँ, शिल्पा शेट्टी ने अपनी निजता और प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए अदालत का सहारा लिया है, और कोर्ट ने उनके पक्ष में निर्णय दिया है.
Tags : shilpa shetty | shilpa shetty news update | Shilpa Shetty news | shilpa shetty new film | shilpa shetty new pictures | personality rights | Personality Rights Case | Personality Rights India
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)