Advertisment

Mrunal Thakur Photos:मृणाल ठाकुर ने अपने हॉट अवतार से बढ़ाया इंटरनेट का तापमान

फोटोज़: टीवी से बॉलीवुड और फिर ग्लोबल पहचान तक का सफर तय कर चुकीं मृणाल ठाकुर एक बार फिर अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में मृणाल की कुछ नई तस्वीरें

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Mrunal Thakur Photos
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फोटोज़: टीवी से बॉलीवुड और फिर ग्लोबल पहचान तक का सफर तय कर चुकीं मृणाल ठाकुर एक बार फिर अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में मृणाल की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें वह तांबे (कॉपर) रंग के गाउन में बेहद ग्लैमरस और स्टनिंग अवतार में नजर आ रही हैं. यह लुक न केवल उनके फैशन के नए मुकाम को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि वह फैशन इंडस्ट्री में भी किसी सुपरमॉडल से कम नहीं हैं.

स्ट्रैपलेस गाउन स्टाइल में है आउटफिट

🤍🤍 (1)

मृणाल की यह ड्रेस स्ट्रैपलेस गाउन स्टाइल में है, जो उनकी बॉडी को शानदार तरीके से कंप्लीमेंट कर रही है. गाउन में किया गया फिटिंग और नीचे की ओर गिरती ड्रेपिंग इसे और भी आकर्षक बना रही है. वहीं गले में बंधा हुआ फैब्रिक का स्ट्रैप उनके लुक में रॉयल टच जोड़ रहा है. यह ड्रेस जितनी सिंपल है, उतनी ही एलिगेंट भी नजर आ रही है.

🤍🤍

मेकअप की बात करें तो मृणाल ने न्यूड ग्लॉसी मेकअप और हल्के वेव्स वाले बालों के साथ अपने लुक को मिनिमल रखा है. आंखों में हल्का काजल, ब्राउन शेड आईशैडो और लाइट पिंक लिपस्टिक उनके पूरे लुक को बैलेंस कर रही है. वहीं गोल्डन ईयररिंग्स और रिंग्स उनके ओवरऑल स्टाइल को कम्प्लीट कर रहे हैं. उन्होंने गोल्डन हाई हील्स पहनकर अपने एथनिक फॉर्मल लुक को एक परफेक्ट एंडिंग दी है.

🤍🤍 (5)

मृणाल का यह अंदाज न सिर्फ फैशन प्रेमियों को आकर्षित कर रहा है, बल्कि फैशन इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स भी इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस दिल खोलकर तारीफें कर रहे हैं. कोई उन्हें "क्वीन ऑफ एलिगेंस" कह रहा है तो कोई "रेड कारपेट वर्थी लुक".

🤍🤍 (3)

मृणाल ठाकुर का यह ट्रांसफॉर्मेशन बताता है कि वह न सिर्फ एक शानदार अभिनेत्री हैं, बल्कि एक फैशन आइकन भी बन चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी, लेकिन आज वह बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं और आने वाले समय में कई ग्लोबल प्रोजेक्ट्स में भी नजर आने वाली हैं.

🤍🤍 (2)

इस लुक के जरिए मृणाल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब बात स्टाइल और आत्मविश्वास की हो, तो वह किसी भी सुपरस्टार को कड़ी टक्कर देने में सक्षम हैं. उनका यह अंदाज महिलाओं के लिए एक स्टाइल इंस्पिरेशन है जो सादगी और ग्लैमर का परफेक्ट मेल ढूंढ रही हैं.

🤍🤍 (4)

 Mrunal Thakur photos | mrunal thakur photoshoot | Mrunal Thakur | mrunal thakur age | mrunal thakur movies 

Read More

TV Upcoming reality shows August 2025: अगस्त 2025 में धमाल मचाने आ रहे हैं ये 4 रियलिटी शो, जानिए क्या है खास

Film Ramayana Cast: Nitesh Tiwari की 'रामायण' में मराठी एक्टर की एंट्री, Ranbir Kapoor के भाई का निभायेंगे किरदार?

ED Summons Rana Daggubati: राणा दग्गुबाती की बढ़ी मुश्किलें, ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में ईडी ने फिर भेजा समन

TV actresses who started their career with B Grade Film: टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेस जिन्होंने करियर की शुरुआत में की बी ग्रेड फिल्मों में काम

Advertisment
Latest Stories