Advertisment

Janhvi Kapoor On Sridevi Death: श्रीदेवी की मौत के बाद जान्हवी कपूर की क्या हुई थी हालत , कहा- "मां के निधन को देश ने तमाशा बना दिया था"

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर अक्सर अपनी फिल्मों और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने जीवन के एक बेहद निजी और कठिन अनुभव ..

New Update
janhvi kapoor sridevi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor news) अक्सर अपनी फिल्मों और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने जीवन के एक बेहद निजी और कठिन अनुभव के बारे में खुलकर बात की. अपनी मां (Janhvi Kapoor mother), मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी (sridevi death) के निधन के बाद जान्हवी ने जो दर्द और संघर्ष झेला, उस पर उन्होंने दिल छू लेने वाला बयान दिया.

बचपन से कैमरे की नजर में रही जान्हवी ( Janhvi Kapoor struggles)

Janhvi Kapoor Misses Mom, Sridevi On Her Birth Anniversary, Shares An  Unseen Photo From Childhood

जान्हवी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह बचपन से ही लाइमलाइट में रही हैं. जब वह मात्र छह साल की थीं, तभी से कैमरे उनकी हर छोटी-बड़ी हरकत को कैद करने लगे थे. उस समय आज की तरह सेलिब्रिटी पेरेंट्स अपने बच्चों को छिपाकर नहीं रखते थे. नतीजा यह हुआ कि सोशल मीडिया और पापराज़ी कल्चर ने उनके निजी जीवन को काफी हद तक प्रभावित किया.उन्होंने कहा कि जब वह टीनएज में थीं, तभी सोशल मीडिया का बूम हुआ. जान्हवी के अनुसार, "ये शायद सबसे खराब वक्त था सार्वजनिक नजरों में आने का. कोई भी ये अंदाजा नहीं लगा सकता था कि सोशल मीडिया और पापराज़ी कल्चर कितना बड़ा हो जाएगा."

पहली छवि फिल्मों से बनती, न कि निजी जीवन से (Janhvi Kapoor life story)

Janhvi Kapoor

जान्हवी (Janhvi Kapoor debut film) ने साफ कहा कि काश उनकी पहली पब्लिक इमेज उनकी डेब्यू फिल्म से बनती, न कि उनके निजी जीवन से. उन्होंने महसूस किया कि पापराज़ी द्वारा बार-बार क्लिक किए जाने से लोगों में यह धारणा बनी कि वह बेहद प्रिविलेज्ड (सुविधासंपन्न) हैं. इसने उनके असली व्यक्तित्व को कहीं न कहीं छिपा दिया.उनके शब्दों में, "लोग मुझे बचपन से देखते आए—किस स्कूल जाती हूं, दोस्तों संग कहां घूमती हूं, मम्मी का हाथ पकड़कर एयरपोर्ट पर कैसे खुशी-खुशी उनकी हील्स पहन लेती हूं. यह सब मिलकर लोगों को मेरे बारे में एक अलग धारणा देने लगा, जिससे शायद दर्शक मुझसे थोड़ा दूर हो गए."

मां की मौत और सहानुभूति की कमी

Janhvi Kapoor

जब श्रीदेवी ( Sridevi Daughter) का 2018 में निधन हुआ, तब जान्हवी ( janhvi kapoor interview) मात्र 20 साल की थीं. यह उनके लिए बेहद कठिन वक्त था. हालांकि, वह मानती हैं कि इस दौर में उन्हें दर्शकों से कोई खास सहानुभूति नहीं मिली. उन्होंने कहा, "लोग कहते हैं कि हमें सहानुभूति मिलती है, लेकिन मुझे यह कहीं नजर नहीं आई."जान्हवी ने बताया कि उन्होंने और उनकी बहन खुशी कपूर ने कभी अपने दुख को सार्वजनिक तौर पर जाहिर नहीं किया. यही वजह रही कि लोग उनके दर्द को समझ नहीं पाए. उनके मुताबिक, "हमने कभी किसी को अपने टूटने का अहसास नहीं होने दिया. शायद इसी कारण लोगों ने हमें इंसान मानने के बजाय निशाना बनाया."

"मां को खोना और उसका मजाक बन जाना"

Janhvi Kapoor

जान्हवी ने आगे बताया कि मां की मौत ने उनके भीतर इंसानियत पर से भरोसा कम कर दिया और उन्हें "cynical" बना दिया. वह बोलीं, "सोचिए, मां को खोना और उसका आधे देश के लिए मनोरंजन बन जाना."उन्होंने याद किया कि उस दौरान पापराज़ी लगातार उनका पीछा करते थे. अगर वह मुस्कुरातीं तो लोग कहते कि वह ठीक हैं और मां की मौत से उन्हें फर्क नहीं पड़ा. अगर वह चुप रहतीं तो उन्हें ठंडी और निष्ठुर कहा जाता. जान्हवी के लिए यह सब असहनीय था.

FAQ

Q1. Janhvi Kapoor का Instagram अकाउंट क्या है?
Janhvi Kapoor इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट@janhvikapoorपर लाखों फॉलोअर्स हैं.

Q2. Janhvi Kapoor की फेमस मूवीज़ कौन सी हैं?
जान्हवी कपूर की प्रमुख फिल्मों मेंधड़क (2018),गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (2020),मिली (2022),बवाल (2023),देवरा (2025)औरपरम सुंदरी (2025)शामिल हैं.

Q3. Janhvi Kapoor की पुरानी तस्वीरें कहां देख सकते हैं?
उनकी बचपन और फैमिली फोटोज़ अक्सर सोशल मीडिया और फैन पेज़ पर शेयर की जाती हैं. कई बार उनकी मां श्रीदेवी के साथ भी पुरानी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं.

Q4. Janhvi Kapoor की उम्र कितनी है?
Janhvi Kapoor का जन्म6 मार्च 1997को हुआ था और साल 2025 के अनुसार उनकी उम्र28 सालहै.

Q5. Khushi Kapoor कौन हैं?
खुशी कपूर, जान्हवी कपूर की छोटी बहन हैं. वह भी फिल्मों में कदम रख चुकी हैं औरThe Archies(2023) से अपना डेब्यू कर चुकी हैं.

Q6. Janhvi Kapoor का बॉयफ्रेंड कौन है?
जान्हवी कपूर का नाम लंबे समय सेशिखर पहाड़ियाके साथ जोड़ा जाता है. दोनों को कई बार पब्लिक इवेंट्स और वेडिंग्स में साथ देखा गया है.

Q7. Janhvi Kapoor के पति कौन हैं?
अभी तक Janhvi Kapoor ने शादी नहीं की है. वह फिलहाल अविवाहित हैं.

Q8. Janhvi Kapoor की मां कौन थीं?
उनकी मांश्रीदेवीथीं, जो हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं.

Q9. Janhvi Kapoor के पिता कौन हैं?
उनके पिता जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसरबोनी कपूरहैं.

Q10. Janhvi Kapoor की हाइट कितनी है?
उनकी लंबाई लगभग1.63 मीटर (5 फीट 4 इंच)है.

bollywood news

Read More

Shraddha Kapoor LinkedIn: श्रद्धा कपूर का लिंक्डइन पोस्ट बना मीम मैटेरियल, लोग बोले – "ये तो....."

Ranbir Kapoor Ramayan: ‘रामायण’ में Amitabh Bachchan की एंट्री! रणबीर कपूर संग पहले बड़े सीन का खुलासा

BB 19 Voting Result: सबसे ज्यादा वोट्स के साथ इस कंटेस्टेंट ने बनाई नंबर वन की जगह, तान्या रह गईं पीछे

Vivek Agnihotri Appeal to Mamata Banerjee: विवेक अग्निहोत्री ने सीएम ममता बनर्जी को दिया चैलेंजिंग मैसेज, कहा ‘मैं गुनहगार हूं…'

Advertisment
Latest Stories